4 प्रीमियम लाइव इवेंट्स जिन्हें WWE द्वारा 2023 में हटाया जा सकता है

आने वाले समय में WWE में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं
आने वाले समय में WWE में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं

WWE: विंस मैकमेहन (Vince McMahon) के रिटायरमेंट के बाद से ही WWE में कई बदलाव हुए हैं। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ट्रिपल एच (Triple H) इस समय क्रिएटिव हेड बन गए हैं। उनके क्रिएटिव हेड बनने के बाद से ही WWE की प्रोग्रामिंग में बड़े चेंज देखने को मिले हैं। उनके आने के बाद कई स्टार्स भी WWE में एक बार फिर से वापस आ गए हैं।

Ad

ट्रिपल एच के चार्ज लेने के बाद से ही WWE ने अपने रेगुलर लाइव इवेंट्स की डेट्स में भी बदलाव किए हैं। इसके अलावा माना जा रहा है कि अगले साल कुछ इवेंट्स को खत्म किया जा सकता है। इसलिए आइए जानते हैं 4 इवेंट्स के बारे में, जिन्हें अगले साल कैंसिल किया जा सकता है।

4- WWE Elimination Chamber

Ad

Elimination Chamber एक शानदार कॉन्सेप्ट शो है। पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि WrestleMania के मेन इवेंट में हिस्सा लेने वाला स्टार Elimination Chamber से आता है। Elimination Chamber में फैंस को कई यादगार स्टोरीलाइन और मैच देखने को मिले हैं। हालांकि, अब इस शो के फ्यूचर पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

यह शो अब 2023 में साल के बीच में होगा। इसका आयोजन 2023 में कनाडा में होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि यह इस नाम से होने वाला आखिरी इवेंट हो सकता है। इस इवेंट के हटने के बाद WWE किसी और प्रीमियम लाइव इवेंट में इन मैचों को बुक कर सकता है।

3- TLC

Ad

टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स (TLC) इवेंट WWE के सबसे रेगुलर इवेंट्स में एक था। हर साल की शुरुआत में ही इस इवेंट की डेट तय हो जाती थी। यह इवेंट हर साल दिसंबर महीने में होता था लेकिन इस बार शो को रद्द करने का फैसला लिया गया है। इस बार TLC प्रीमियम लाइव इवेंट आयोजित नहीं किया जाएगा।

इस इवेंट के कैंसिल होने के बाद Survivor Series और Royal Rumble के बीच करीब दो महीने का समय बचेगा। ऐसे मे ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE कैसे अपने अगले इवेंट की तैयारी करता है और कैसे अपने स्टार्स को बुक करता है। देखकर लग रहा है कि अगले साल भी यह शो नहीं होगा।

2- WWE Extreme Rules

Ad

Extreme Rules, WWE के सबसे शानदार प्रीमियम लाइव इवेंट्स में से एक है। इस इवेंट के दौरान फैंस को कई गिमिक मैच देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इवेंट में फैंस ने कई यादगार स्टोरीलाइन को खत्म होते हुए भी देखा है। इस साल कई गिमिक मैच इस प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान हुए थे।

WWE इस प्रीमियम लाइव इवेंट को भी आने वाले साल में कैंसिल कर सकता है क्योंकि इस साल भी WWE ने इस इवेंट को कुछ खास बुक नहीं किया था। WWE गिमिक मैचों को साधारण इवेंट्स में बुक कर सकता है और Extreme Rules 2022 को पूरी तरह से खत्म कर सकता है।

1- Hell in a Cell

Ad

Hell in a Cell शो को लेकर पिछले काफी समय से बात हो रही है। ट्रिपल एच सहित कई स्टार्स को लगता है कि अब ये कॉन्सेप्ट काफी ज्यादा पुराना हो गया है। WWE के इतिहास में कई यादगार मैच इसी इवेंट में हुए हैं। ऐसे में फैंस का भी जुड़ाव इस प्रीमियम लाइव इवेंट से बना हुआ है।

हाल के समय में WWE ने Hell in a Cell शो में कुछ खास बुकिंग नहीं की है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट के ज्यादातर मैच खराब बुकिंग का शिकार हुए हैं। ऐसे में WWE इस शो को भी आने वाले समय में कैंसिल कर सकता है। हालांकि, WWE जरूरत पड़ने पर इन मैचों को दूसरे इवेंट्स में बुक कर सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications