WWE: WWE एक ऐसा प्रमोशन है जहां काफी सुपरस्टार्स ने कई दशकों तक काम कर अपनी लिगेसी कायम की है। एक समय था जब विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) ने इतने कड़े नियम बनाए हुए थे कि बहुत कम मौकों पर रियल लाइफ कपल्स को ऑन-स्क्रीन एक कपल के तौर पर दिखाया जाता था।मगर समय बीतने के साथ नियमों में ढ़ील दी गई, इसलिए कई मौकों पर सुपरस्टार्स को अपने पार्टनर्स को रिंग में खड़े होकर प्रपोज़ करते देखा गया है। कुछ रियल लाइफ कपल्स ने रिंग में एकसाथ काम भी किया है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो आज तक साथ काम नहीं कर पाए हैं। इसलिए आइए जानते हैं WWE के 4 रियल लाइफ कपल्स जिन्होंने कभी साथ काम नहीं किया।#)WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर ने कभी अपने पार्टनर के साथ काम नहीं किया View this post on Instagram Instagram Postशार्लेट फ्लेयर ने साल 2019 की शुरुआत में एंड्राडे को डेट करना शुरू किया था, जो अब AEW में काम कर रहे हैं और अब उन्हें एंड्राडे एल इडोलो नाम से जाना जाता है। मगर AEW में जाने से पहले उन्होंने कई साल WWE में बिताए और उसी दौरान द क्वीन के साथ रिलेशन शुरू किया था।एंड्राडे के मार्च 2021 में कंपनी छोड़ने से पहले ही सगाई कर चुके थे, इसलिए उनका रिलेशन भी पब्लिक हो चुका था। शार्लेट की गिनती इतिहास की सबसे सफल विमेंस रेसलर्स से की जाती है और उनकी एंड्राडे के साथ जोड़ी को फैंस सोशल मीडिया पर बहुत प्यार देते आए हैं, लेकिन WWE ने उन्हें कभी रिंग में एकसाथ काम करने के लिए बुक नहीं किया।#)चेल्सी ग्रीन और जैक रायडर View this post on Instagram Instagram Postचेल्सी ग्रीन ने 2018 में WWE में कदम रखा था, लेकिन 3 साल बाद यानी 2021 में रिलीज़ कर दिया गया। मगर कंपनी के नए क्रिएटिव हेड बनने के बाद ट्रिपल एच उन्हें जनवरी 2023 में प्रमोशन में वापस लेकर आए। आपको बता दें कि ग्रीन ने साल 2017 में पूर्व WWE सुपरस्टार जैक रायडर को डेट करना शुरू किया था।उन्होंने 2021 में शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया। हालांकि रायडर अभी इस प्रमोशन में काम नहीं कर रहे, लेकिन कुछ समय तक उन्होंने कंपनी में एकसाथ काम किया था। इसके बावजूद कभी उन्हें ऑन-स्क्रीन कभी साथ काम करने का मौका नहीं मिल पाया।#)ज़ेलिना वेगा और एलिस्टर ब्लैक View this post on Instagram Instagram Postज़ेलिना वेगा ने साल 2017 में WWE को जॉइन किया था, लेकिन शुरुआत में उन्होंने एक रेसलर के तौर पर नहीं बल्कि एक मैनेजर के रूप में पहचान बनाई। उनके निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में एलिस्टर ब्लैक को डेट करना शुरू किया और उसी साल शादी भी की थी।दोनों उस समय विंस मैकमैहन के प्रमोशन में काम कर रहे थे और ये बात जगजाहिर हो चुकी थी कि वेगा और ब्लैक रियल लाइफ में शादीशुदा हैं। वेगा एक अच्छी मैनेजर रही हैं, वहीं ब्लैक की इन-रिंग स्किल्स वर्ल्ड-क्लास हैं। इन्हीं स्किल्स का मिश्रण उन्हें सबसे खतरनाक कपल्स में से एक बना सकता था, लेकिन उन्हें कभी साथ काम करने के लिए बुक नहीं किया गया।#)ब्रॉक लैसनर और सेबलPro Wrestling Stories@pws_officialA recent pic of Al Snow, Brock Lesnar, and Sable!25518A recent pic of Al Snow, Brock Lesnar, and Sable! https://t.co/szppA7LtVTब्रॉक लैसनर ने साल 2004 में WWE छोड़ने का फैसला लिया था, लेकिन उससे पहले ही वो साथी प्रो रेसलर सेबल को डेट करने लगे थे। ये रिलेशन इसलिए भी सुर्खियों में छाया रहा क्योंकि सेबल उस समय शादीशुदा थीं। लैसनर के साथ रिलेशन के कारण उन्होंने मार्क मेरो से तलाक लिया था।सेबल ने भी 2004 में कंपनी छोड़ने का निर्णय लिया और उसके बाद उन्हें कभी वापसी करते नहीं देखा गया है। दोनों अपने-अपने रोस्टर के सबसे टैलेंटेड रेसलर्स में शामिल रहे और डेटिंग के दौरान भी कुछ समय तक उन्होंने इस प्रमोशन में काम किया था, लेकिन कभी रिंग में एकसाथ काम नहीं कर पाए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।