WWE Elimination Chamber 2022 इवेंट का समापन हो चुका है। इस इवेंट में कई बड़े मैच देखने को मिले। वहीं, WWE चैंपियनशिप को इस इवेंट में Elimination Chamber मैच में डिफेंड किया गया था और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) इस मैच को जीतकर एक बार फिर WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे। बता दें, इस मैच में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने उतरे थे लेकिन वो मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और इस वजह से वो मैच से बाहर हो गए थे। View this post on Instagram Instagram Postइसके बाद ब्रॉक लैसनर ने इस मैच में सबसे आखिर में एंट्री करके बाकी सुपरस्टार्स पर दबदबा बनाया था और लैसनर मैच में शामिल ऑस्टिन थ्योरी, सैथ रॉलिंस, रिडल और एजे स्टाइल्स को एलिमिनेट करके मैच जीतने में कामयाब रहे थे। ब्रॉक लैसनर के एक बार फिर WWE चैंपियन बनने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा का दौर शुरू हो चुका है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों Elimination Chamber में ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियन बनाना गलत फैसला है।4- Elimination Chamber में चैंपियन बने ब्रॉक लैसनर ने हाल ही में WWE चैंपियनशिप गंवाई थी View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर Day 1 में हुए फेटल 5वे मैच को जीतकर नए WWE चैंपियन बने थे। इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने Royal Rumble 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट में बॉबी लैश्ले के हाथों अपना टाइटल गंवा दिया था। चूंकि, ब्रॉक लैसनर को अपना टाइटल हारे अभी ज्यादा समय नहीं हुआ था, यही कारण है कि उन्हें इतनी जल्दी एक बार फिर चैंपियन बनाना सही नहीं है।देखा जाए तो आखिरी तीनों प्रीमियम लाइव में कंपनी को नया WWE चैंपियन मिला है और इतनी जल्दी-जल्दी टाइटल चेंज होने की वजह से WWE चैंपियनशिप की वैल्यू कम हो रही है। चूंकि, ब्रॉक लैसनर एक बार फिर चैंपियन बन चुके हैं इसलिए यह देखना रोचक होगा कि वो इस बार कितने समय तक चैंपियन बने रहते हैं। साथ ही, यह देखना रोचक होगा कि ब्रॉक लैसनर इस साल WrestleMania से पहले अपना टाइटल डिफेंड करते हैं या नहीं।