WWE में वर्तमान समय में Elimination Chamber 2022 इवेंट के लिए बिल्ड-अप जारी है। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) इवेंट के लिए अभी तक कुल 5 मैचों का ऐलान किया जा चुका है। बता दें, इस इवेंट में WWE चैंपियनशिप को Elimination Chamber मैच में डिफेंड किया जाने वाला है। इसके अलावा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का मुकाबला गोल्डबर्ग (Goldberg) से होना है। वहीं, Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) का सामना दिग्गज लीटा (Lita) से होगा।साथ ही, इस इवेंट में ड्रू मैकइंटायर vs मैडकैप मॉस और द उसोज vs वाइकिंग रेडर्स का मैच भी होना है। अगर इस इवेंट में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच की बात की जाए तो इस मैच में बॉबी लैश्ले को ब्रॉक लैसनर, रिडल, सैथ रॉलिंस, एजे स्टाइल्स और ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ब्रॉक लैसनर को WWE Elimination Chamber मैच में आखिरी स्पॉट पर एंट्री करनी चाहिए।4- WWE Elimination Chamber मैच में दूसरे सुपरस्टार्स को खुद को साबित करने का मौका मिलेगा View this post on Instagram Instagram Postजब भी ब्रॉक लैसनर रिंग में मौजूद होते हैं तो दूसरे सुपरस्टार्स के लिए मैच में अपनी छाप छोड़ना काफी मुश्किल हो जाता है। यही कारण है कि अगर ब्रॉक लैसनर इस साल होने जा रहे Elimination Chamber मैच में जल्दी एंट्री कर लेते हैं तो मैच में एंट्री करने के बाद वो दूसरे सुपरस्टार्स पर दबदबा बना सकते हैं। इस वजह से दूसरे सुपरस्टार्स को खुद को मैच में साबित करने का मौका नहीं मिलेगा।देखा जाए तो इस मैच में रिडल, ऑस्टिन थ्योरी जैसे सुपरस्टार्स भी हिस्सा लेने जा रहे हैं जो कि काफी कम बार बड़े मैचों का हिस्सा रहे हैं। यही कारण है कि इस मैच में ब्रॉक लैसनर को आखिरी स्पॉट पर एंट्री करनी चाहिए ताकि बाकी सुपरस्टार्स मैच में खुद को साबित करके फैंस के मन में अपनी छाप छोड़ सके।