WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट मनी इन द बैंक (Money in the Bank) है और इस इवेंट के लिए WWE में बिल्ड-अप की भी शुरुआत हो चुकी है। बता दें, इस साल Money in the Bank के लिए Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) vs रिया रिप्ली (Rhea Ripley) के मैच का ऐलान भी किया जा चुका है और इस इवेंट के लिए बाकी मैचों का भी धीरे-धीरे ऐलान किया जा सकता है।देखा जाए तो फैंस को Money in the Bank इवेंट में होने वाले लैडर मैचों में ज्यादा दिलचस्पी होती है। इस साल अभी तक मेंस & विमेंस लैडर मैच के लिए एक भी सुपरस्टार के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। देखा जाए तो भारतीय सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) को इस साल मेंस MITB लैडर मैच में मौका देना काफी शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों भारतीय WWE सुपरस्टार वीर महान को इस साल Money in the Bank लैडर मैच में शामिल किया जाना चाहिए।4- वीर महान को WWE में बड़े मैच का हिस्सा बनाया जाना बाकी है View this post on Instagram Instagram PostWWE में वीर महान को नए कैरेक्टर में वापसी किये हुए काफी लंबा समय बीत चुका है। वापसी के बाद वीर महान को जरूर काफी स्ट्रॉन्ग बुकिंग दी गई है लेकिन उन्हें अभी तक किसी बड़े मैच का हिस्सा नहीं बनाया गया है। यही नहीं, वीर महान को वापसी के बाद अभी तक किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में भी परफॉर्म करने का मौका नहीं मिल पाया है।अगर वीर महान को इस साल Money in the Bank लैडर मैच में शामिल किया जाता है तो उन्हें मेन रोस्टर में पहली बार किसी बड़े मैच का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। यही नहीं, इस मैच के जरिए वीर को आखिरकार किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में परफॉर्म करने का मौका मिलेगा।3- इस मैच के जरिए वीर महान के WWE में भविष्य के फिउड की नींव बोने के लिए View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania 38 के बाद वीर महान ने वापसी करते हुए रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक के साथ फिउड की शुरुआत की थी। देखा जाए तो यह फिउड शुरू हुए काफी समय बीत चुका है और इस दौरान वीर महान दो मौकों पर डॉमिनिक का सामना भी कर चुके हैं। संभव है कि जल्द ही वीर महान को रे मिस्टीरियो के खिलाफ भी मैच लड़ने का मौका मिल सकता है।चूंकि, यह फिउड शुरू हुए काफी वक्त बीत चुका है, आने वाले समय में इस फिउड का अंत किया जा सकता है। इसके बाद वीर महान को नया फिउड शुरू करने की जरूरत होगी। अगर वीर महान को इस साल Money in the Bank लैडर मैच में शामिल किया जाता है तो इस मैच में शामिल किसी एक सुपरस्टार के साथ वीर महान के पास फ्यूचर फिउड की नींव बोने का मौका होगा।2- वीर महान के पास Money in the Bank लैडर मैच के जरिए खुद को साबित करने का मौका होगा View this post on Instagram Instagram PostMoney in the Bank लैडर मैच का WWE में काफी महत्व होता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह मैच जीतने वाले सुपरस्टार के पास वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका होता है। यही कारण है कि WWE इस मैच में अपने सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स को ही मौका देती है और इस वजह से फैंस को इस मैच के दौरान शानदार एक्शन देखने को मिलता है।अगर वीर महान को इस साल MITB लैडर मैच में शामिल किया जाता है तो उनके पास इस मैच के दौरान बड़े स्टार्स के बीच खुद को डोमिनेंट सुपरस्टार साबित करने का शानदार मौका होगा। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि कंपनी वीर महान को इस साल MITB लैडर मैच में कम्पीट करने का मौका देती है या नहीं।1- WWE सुपरस्टार वीर महान के इस मैच में हारने पर भी उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा View this post on Instagram Instagram Postवीर महान को इस साल WWE में वापसी के बाद मॉन्स्टर हील के रूप में बुक किया गया है और वापसी के बाद वीर ने उनके द्वारा लड़े गए सभी मैचों में जीत दर्ज की है। देखा जाए तो वीर महान इस वक्त अपने करियर के एक ऐसे पड़ाव पर हैं जहां मैच हारने पर उन्हें काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है।बता दें, Money in the Bank लैडर मैच में किसी भी सुपरस्टार के पिन होने का खतरा नहीं होता है बल्कि इस मैच को लैडर पर चढ़कर रिंग के ऊपर टंगे ब्रीफकेस को हासिल करके ही जीता जा सकता है। यही कारण है कि इस साल वीर महान को MITB लैडर मैच में कम्पीट करने का मौका मिलना चाहिए और अगर वो यह मैच हार भी जाते हैं तो उन्हें नुकसान नहीं होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।