WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड के दौरान द ब्लडलाइन का सैगमेंट देखने को मिला था। स्मैकडाउन (SmackDown) में हुए इस सैगमेंट के दौरान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और द उसोज (The Usos) के साथ पॉल हेमन (Paul Heyman) भी मौजूद थे। इस सैगमेंट के दौरान पॉल हेमन ने रोमन की काफी तारीफ की थी और इसके साथ ही उन्होंने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का काफी मजाक उड़ाया था। View this post on Instagram Instagram Postइसी सैगमेंट के दौरान गोल्डबर्ग (Goldberg) की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी। वापसी के बाद गोल्डबर्ग ने रोमन रेंस को अपने अगले चैलेंजर के रूप में एकनॉलेज किया था और अब इस साल सऊदी अरब में होने जा रहे Elimination Chamber इवेंट में रोमन रेंस, गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE Elimination Chamber में Roman Reigns vs Goldberg का मैच बुक करना गलत फैसला है।4- WWE Elimination Chamber में होने जा रहे रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग के मैच का नतीजा सभी को पहले से ही पता है View this post on Instagram Instagram PostWWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने Royal Rumble 2022 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड किया था। चूंकि, रोमन इस मैच से पहले चैंपियनशिप मैचों में रॉलिंस को हरा नहीं पाए थे इसलिए इस मैच के नतीजे का अंदाजा लगा पाना मुश्किल था और इस मैच में रोमन एक बार फिर रॉलिंस को हरा नहीं पाए थे। बता दें, इस मैच में सैथ की DQ के जरिए जीत हुई थी। इससे पहले रोमन का मैच ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ हुआ था।इस मैच में भी रोमन के टाइटल हारने का खतरा बना हुआ था और रोमन ने यह मैच किसी तरह द उसोज की मदद से जीता था। हालांकि, गोल्डबर्ग के खिलाफ होने जा रहे मैच को लेकर सभी को पहले से ही अंदाजा है कि इस मैच में रोमन अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहेंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि गोल्डबर्ग एक मैच लड़ने के बाद WWE टेलीविजन से महीनों के लिए गायब हो जाते हैं और इस वजह से कंपनी उन्हें कभी चैंपियन नहीं बनाएगी। यही कारण है कि अगले इवेंट में रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग का मैच बुक करना गलत फैसला है।