WWE Royal Rumble इवेंट अगला बड़ा शो है और इस शो के लिए कुछ बड़े मैच बुक किये जा चुके हैं। इसके अलावा सभी की निगाहें इस शो में होने जा रहे मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच पर है। देखा जाए तो अभी इस मैच के लिए ज्यादा सुपरस्टार्स (Superstars) के नामों का ऐलान नहीं किया गया है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में कौन-कौन से सुपरस्टार्स कम्पीट करने वाले हैं और साथ ही, इस मैच में किन-किन सुपरस्टार्स की वापसी होने वाली है।इस वक्त यह अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है कि इस साल मेंस Royal Rumble मैच का विजेता होने वाला है। बिग ई (Big E) एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें इस मैच का विजेता बनाना शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE सुपरस्टार बिग ई को Royal Rumble 2022 मैच जीतना चाहिए।4- WWE सुपरस्टार बिग ई को मेन इवेंट सीन में बनाए रखने के लिए उन्हें Royal Rumble 2022 विजेता बनाना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postबिग ई को साल 2021 में सिंगल्स स्टार के रूप में पहली बार बड़ा पुश दिया गया था। बता दें, बिग ई साल 2021 में Money in the Bank विजेता बनने में कामयाब रहे थे। MITB विजेता बनने के बाद बिग ई Raw के एक एपिसोड के दौरान बॉबी लैश्ले के खिलाफ इस कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन करके नए WWE चैंपियन भी बनने में कामयाब रहे थे।Ettore “Big E” Ewen@WWEBigEShake off that beverage-induced fatigue, fire up your @peacockTV, and watch me retain my WWE Championship at #WWEDay1!12:26 PM · Jan 2, 20221780136Shake off that beverage-induced fatigue, fire up your @peacockTV, and watch me retain my WWE Championship at #WWEDay1! https://t.co/fhhPS2KBkJइसके बाद बिग ई 110 दिनों तक चैंपियन बने रहे थे और उनका यह चैंपियनशिप रन शानदार रहा था। हालांकि, Day 1 में बिग ई, ब्रॉक लैसनर के हाथों अपना टाइटल हार गए थे। यही वजह है कि उनके मेन इवेंट सीन से बाहर होने का खतरा बना हुआ है। हालांकि, बिग ई जैसे टैलेंटेड सुपरस्टार का मेन इवेंट सीन बाहर होना सही नहीं रहेगा। यही कारण है कि बिग ई को Royal Rumble 2022 मैच जीतना चाहिए।