WWE Raw में इस हफ्ते RK-Bro का सैगमेंट देखने को मिला और इस सैगमेंट के दौरान RK-Bro ने द ब्लडलाइन के साथ फिउड जारी रखने की बात साफ कर दी। इसके साथ ही RK-Bro के रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने इस दौरान अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) पर निशाना साधा। बता दें, हाल ही में संपन्न हुए WrestleMania Backlash में RK-Bro & ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) की टीम को द ब्लडलाइन के खिलाफ हार मिली थी।RK-Bro ने साफ कर दिया है कि वो SmackDown में वापसी करके द उसोज को चैलेंज करने वाले हैं। चूंकि, वर्तमान समय में RK-Bro और द ब्लडलाइन का फिउड जारी है, इस फिउड के दौरान रोमन रेंस vs रैंडी ऑर्टन का मैच कराना शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE में जल्द ही रैंडी ऑर्टन vs रोमन रेंस का सिंगल्स मैच कराना चाहिए।4- WWE में द ब्लडलाइन vs RK-Bro के फिउड को खास बनाने के लिएWWE@WWE"@WWERomanReigns KNOWS @WWEUsos can't hold a candle to #RKBro!"@RandyOrton #WWERaw1415236"@WWERomanReigns KNOWS @WWEUsos can't hold a candle to #RKBro!"@RandyOrton #WWERaw https://t.co/l6ZjdI5MWIWWE WrestleMania Backlash के बिल्ड-अप के दौरान RK-Bro और द ब्लडलाइन के बीच फिउड की शुरुआत हुई थी। देखा जाए तो इस फिउड के जरिए कंपनी के पास रैंडी ऑर्टन vs रोमन रेंस का बड़ा मैच कराने का मौका है और कंपनी को यह शानदार मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहिए।अगर WWE में रोमन रेंस vs रैंडी ऑर्टन का सिंगल्स मैच होता है तो RK-Bro vs द ब्लडलाइन फिउड काफी यादगार बन जाएगा। वैसे भी, रोमन रेंस ने ही Raw और SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप को एक करने की बात करते हुए RK-Bro vs द ब्लडलाइन फिउड की नींव बोई थी। यही कारण है कि रोमन रेंस vs रैंडी ऑर्टन सिंगल्स मैच कराने का मतलब बनता है।3- WWE फैंस रोमन रेंस vs रैंडी ऑर्टन मैच देखना चाहते हैंLouis Dangoor@TheLouisDangoorI hate to say it, because I really like Drew McIntyre, but WWE would be smarter to book Roman Reigns v Randy Orton right now. The crowd would be more into it.1733121I hate to say it, because I really like Drew McIntyre, but WWE would be smarter to book Roman Reigns v Randy Orton right now. The crowd would be more into it.रैंडी ऑर्टन वर्तमान समय में WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं और वो अपने करियर के दौरान बेहतरीन काम करके इस स्तर पर पहुंचे हैं। वहीं, रोमन रेंस अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में वर्तमान समय में कंपनी में टॉप पर पहुंच चुके हैं। यही कारण है कि फैंस इन दो टॉप सुपरस्टार्स के बीच मैच होते हुए देखना चाहते हैं।इस वजह से कंपनी को जल्द ही रोमन रेंस vs रैंडी ऑर्टन का सिंगल्स मैच कराना चाहिए। अगर WWE में रोमन और रैंडी के बीच सिंगल्स मैच होता है तो यह ना केवल काफी शानदार मैच साबित हो सकता है बल्कि इस मैच के दौरान कुछ यादगार पल भी देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि कंपनी यह मैच कराने को लेकर क्या फैसला लेती है।2- रैंडी ऑर्टन को WWE में अभी तक हील रोमन रेंस के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है View this post on Instagram Instagram PostWWE में पहले भी रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिल चुका है और बता दें, रैंडी अभी तक सिंगल्स मैच में रोमन रेंस को हरा नहीं पाए हैं। हालांकि, रैंडी ऑर्टन ने अभी तक बेबीफेस रोमन रेंस का ही सामना किया है और रोमन रेंस के हील के रूप में वापसी के बाद से ही अब तक रैंडी का उनके खिलाफ सिंगल्स मैच नहीं हो पाया है।यही कारण है कि WWE में आने वाले समय में रैंडी ऑर्टन vs रोमन रेंस का सिंगल्स मैच जरूर होना चाहिए। देखा जाए तो अगर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होता है तो इस मैच के दौरान ऑर्टन के पास अपने करियर में पहली बार रोमन रेंस को सिंगल्स मैच में हराने का शानदार मौका होगा।1- रैंडी ऑर्टन को लंबे समय बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में मौका देने के लिए View this post on Instagram Instagram Postरैंडी ऑर्टन पिछले एक साल से WWE में टैग टीम डिवीजन का हिस्सा हैं और यही कारण है कि उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में मौका मिले काफी लंबा वक्त बीत चुका है। बता दें, रैंडी ऑर्टन को WWE में अपने करियर के दौरान वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में काफी सफलता मिली है और वो 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं।इस वक्त दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप रोमन रेंस के पास है और चूंकि, रैंडी ऑर्टन को वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में मौका मिले काफी लंबा वक्त बीत चुका है, उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ने का मौका मिलना चाहिए। इस प्रकार, फैंस रैंडी ऑर्टन को लंबे समय बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में परफॉर्म करते हुए देख पाएंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।