रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) में WWE चैंपियनशिप मैच ने काफी ज्यादा प्रभावित किया। दरअसल, WWE टाइटल के लिए बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) , ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) के बीच मैच देखने को मिला था। इस ट्रिपल थ्रेट मैच में उन्होंने काफी ज्यादा प्रभावित किया और मुकाबले को यादगार बनाने की कोशिश की।WrestleMania Backlash में मैच के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और कई सारे हाई-फ्लाइंग मूव्स दिखाए। इसके साथ ही ड्रू मैकइंटायर ने हमेशा की तरह शानदार काम किया। खैर, अंत में ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर क्लेमोर किक लगा दी थी। इसके बाद बॉबी लैश्ले आए और ड्रू को बाहर किया। साथ ही स्ट्रोमैन पर अपना फिनिशर स्पीयर लगाया।🏀🏀🏀#WMBacklash #WWETitle @DMcIntyreWWE @fightbobby pic.twitter.com/fVgBvwkw5g— WWE (@WWE) May 17, 2021ये भी पढ़ें:- WrestleMania Backlash में 2 WWE दिग्गजों को जोंबी ने 'जिंदा खाया', डरावना मैच देखकर ट्विटर पर फैंस ने मचाया बवालउन्होंने इस दौरान स्ट्रोमैन को पिन करते हुए अपने टाइटल को रिटेन कर लिया। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर किन कारणों से बॉबी लैश्ले को WWE ने चैंपियन बनाए रखा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से WrestleMania Backlash में बॉबी लैश्ले ने WWE चैंपियनशिप रिटेन की।4- WrestleMania Backlash तक बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियन बने हुए ज्यादा समय नहीं हुआ हैThe All Mighty WWE Champion is HERE!#WMBacklash #WWETitle @fightbobby pic.twitter.com/qu7dtOhCRH— WWE (@WWE) May 17, 2021बॉबी लैश्ले ने अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती हैं। ऐसे में WWE उन्हें एक बेहतर टाइटल रन देना चाहेगा। इसके चलते ही उन्होंने WrestleMania में टाइटल को रिटेन किया था। बॉबी लैश्ले को इस समय तक WWE चैंपियनशिप जीते हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है। उन्हें बतौर चैंपियन सिर्फ 75 दिन हुए हैं।ये भी पढ़ें:- ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर ने रिंग में मचाई तबाही, दिग्गज ने चालाकी दिखाकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम कीबॉबी लैश्ले को अभी इतने ही दिनों तक और इस चैंपियनशिप को अपने पास रखना चाहिए। इसके चलते ही WWE ने इस टाइटल मैच में बॉबी लैश्ले को ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ विजेता बनाने का निर्णय लिया। देखा जाए तो बॉबी लैश्ले को लंबा टाइटल रन देने का निर्णय पूरी तरह सही है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।