हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) पीपीवी अब काफी ज्यादा करीब है। इस इवेंट में कई शानदार मैचों का आयोजन देखने को मिल रहा है। ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए Hell in a Cell मैच का आयोजन देखने को मिलेगा। दोनों ही Raw ब्रांड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स माने जाते हैं।#WWERaw: Drew McIntyre pinned #WWEChampion Bobby Lashley just six nights ahead of their #HellInACell title clash at #HIAC. pic.twitter.com/MRC3XTGmG8— This is Sports Entertainement (@SEWrestlingNews) June 15, 2021ये भी पढ़ें:- 5 तरीके जिनसे Hell in a Cell में बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायर के WWE चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता हैWWE ने उनके बीच मैच बुक करके जरूर फैंस का ध्यान खींचा है। वो हमेशा ही रोचक मैच देते हैं लेकिन सभी के मन में सवाल होगा कि किन कारणों से उनके बीच Hell in a Cell मैच का आयोजन देखने को मिल रहा है। इसलिए इस आर्टिकल में हम कुछ कारणों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से उनके बीच Hell in a Cell मैच का आयोजन देखने को मिलने वाला है।4- ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के बीच पीपीवी में एकमात्र Hell in a Cell मैच देखने को मिल सकता हैThe All Mighty WWE Champion Bobby Lashley LOSES on RAW…urgh.The only positive is that this likely means Lashley will retain over Drew McIntyre at Hell in a Cell on Sunday.#WWERAW pic.twitter.com/5RtomsHL5c— Owen @ WrestleNews365 (@365Wrestle) June 15, 2021WWE ने हाल ही में घोषणा करते हुए बताया कि रे मिस्टीरियो और रोमन रेंस के बीच SmackDown के एपिसोड में मैच देखने को मिलेगा। इस मैच का आयोजन Hell in a Cell में होने वाला था लेकिन अचानक से उनके बीच SmackDown में मैच तय कर दिया गया। अभी पीपीवी में सिर्फ एक Hell in a Cell मैच देखने को मिलेगा।ये भी पढ़ें:- 5 बातें जिनसे इशारों-इशारों में पता चलता है कि ब्रॉक लैसनर की WWE Hell in a Cell में वापसी होगीWWE ने इस बार Hell in a Cell मैच को अनोखा बनाने के लिए यह निर्णय लिया है। पिछले साल 3 Hell in a Cell मैचों का आयोजन हुआ था और इससे फैंस पीपीवी के दौरान बोर हो गए थे। WWE ने इस वजह से बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के बीच इस तरह का मैच तय किया ताकि इसपर सभी का ध्यान जाए और दूसरे Hell in a Cell मैच को लेकर उतनी चर्चा न हो।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!