Bobby Lashley and Brock Lesnar: WWE में अपने करियर के दौरान ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने खुद को डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में स्थापित किया और उन्हें इतिहास के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में गिना जाता है। ब्रॉक लैसनर की तरह बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) भी काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं और इन दोनों सुपरस्टार्स की अक्सर तुलना की जाती रहती है।ब्रॉक लैसनर ने अपने करियर के दौरान बेहतरीन परफॉर्मेंस के जरिए WWE को नए स्तर पर पहुंचाने में मदद की और किसी भी सुपरस्टार के लिए उनकी जगह ले पाना काफी मुश्किल है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि मौजूदा समय में ब्रॉक लैसनर को बॉबी लैश्ले से रिप्लेस किया जा रहा है। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं जो बताते हैं कि WWE में ब्रॉक लैसनर की जगह बॉबी लैश्ले को दे दी गई है।4- ब्रॉक लैसनर का WWE शोज के दौरान इस्तेमाल किया जाना काफी कम होनाWrestle Ops@WrestleOpsBrock Lesnar causally saying he followed Jake & Logan Paul & is proud of them.2022 man.153721304Brock Lesnar causally saying he followed Jake & Logan Paul & is proud of them.2022 man. https://t.co/ea02kvdSrMब्रॉक लैसनर को पहले हर एक बड़े इवेंट में स्पेशल अट्रैक्शन के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। हालांकि, पिछले कुछ समय में इस चीज़ में बदलाव देखने को मिला है। बता दें, ब्रॉक लैसनर इस साल Clash at the Castle, Survivor Series WarGames जैसे बड़े इवेंट्स में दिखाई नहीं दिए।इसके ठीक विपरीत बॉबी लैश्ले का अधिकतर बड़े इवेंट्स में इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि अब WWE बड़े इवेंट्स में ब्रॉक लैसनर की कमी को बॉबी लैश्ले के जरिए पूरा करने की कोशिश कर रही है। WWE यह बदलाव लाने की इसलिए कोशिश कर रही है क्योंकि ब्रॉक लैसनर का करियर समाप्त होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है।3- बॉबी लैश्ले को मैचों के दौरान खतरनाक सुपरस्टार के रूप में बुक करना View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर के मैचों की यह खासियत होती है कि उनके मैचों के दौरान खतरनाक एक्शन देखने को मिलता है। बता दें, बॉबी लैश्ले ने जब WWE में अपने दूसरे रन के लिए वापसी की थी तो उन्हें शुरूआत में कुछ खास बुकिंग नहीं दी गई थी। हालांकि, पिछले कुछ सालों में उन्हें काफी बेहतरीन बुकिंग दी गई है।खासकर, पिछले कुछ समय में बॉबी लैश्ले को मैचों के दौरान ब्रॉक लैसनर की तरह ही खतरनाक सुपरस्टार के रूप में बुक किया जा रहा है और लैश्ले अपने मैचों के दौरान ब्रॉक की तरह ही अपने प्रतिद्वंदियों का बुरा हाल कर देते हैं। यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती है कि WWE ने ब्रॉक लैसनर की जगह बॉबी लैश्ले को दे दी है।2- बॉबी लैश्ले को क्लीन तरीके से हार के लिए बुक नहीं करना View this post on Instagram Instagram PostWWE में ब्रॉक लैसनर को हराना काफी मुश्किल काम है और ऐसे काफी कम सुपरस्टार हैं जो लैसनर को क्लीन तरीके से हरा पाए हों। रोमन रेंस भी WWE में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हुए आखिरी फिउड के दौरान उन्हें अपने साथियों की मदद से हराते हुए दिखाई दिए थे। बॉबी लैश्ले को भी मौजूदा समय में हराना काफी मुश्किल काम है।बता दें, पिछले कुछ महीनों में केवल ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस ही बॉबी लैश्ले को पिन कर पाए हैं लेकिन इन दोनों ही मैचों में ही लैश्ले की क्लीन हार नहीं हुई थी। यह चीज़ दर्शाती है कि WWE ने बॉबी लैश्ले को ब्रॉक लैसनर की तरह बुकिंग देना शुरू कर दिया है। यह देखना रोचक होगा कि इस बेहतरीन बुकिंग का फायदा उठाकर लैश्ले कंपनी में ब्रॉक की तरह सफलता हासिल कर पाते हैं या नहीं।1- बॉबी लैश्ले ने पिछले कुछ समय में ब्रॉक लैसनर को डोमिनेट किया है View this post on Instagram Instagram Postबॉबी लैश्ले ने Crown Jewel के बिल्ड-अप के दौरान 17 अक्टूबर 2022 को Raw के एक एपिसोड के दौरान ब्रॉक लैसनर पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी हालत काफी खराब कर दी थी। इसके बाद बॉबी लैश्ले भले ही Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर के हाथों हार गए थे लेकिन इस मैच के बाद उन्होंने एक बार फिर लैसनर पर हमला करके उनका बुरा हाल कर दिया था।बॉबी लैश्ले का बार-बार ब्रॉक लैसनर को डोमिनेट करना इस बात का संकेत हो सकता है कि WWE ने ब्रॉक लैसनर की जगह बॉबी लैश्ले को दे दी है। बता दें, ब्रॉक लैसनर Crown Jewel में बॉबी द्वारा किए खतरनाक हमले के बाद से ही टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं। यह देखना रोचक होगा कि ब्रॉक लैसनर वापसी के बाद बॉबी लैश्ले के साथ फिउड जारी रखते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।