WWE में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने पहली बार कदम साल 2005 में रखा था, लेकिन उस समय उन्हें केवल एक मिड-कार्ड रेसलर के रूप में दिखाया जाता था। उन्होंने 2010 में कंपनी छोड़ने के करीब 8 साल बाद यानी 2018 में वापसी की, लेकिन अभी भी मेन इवेंट स्टेटस मिलने के लिए उन्हें लंबा इंतज़ार करना था। View this post on Instagram Instagram Postआखिरकार 2020 में द हर्ट बिजनेस का गठन हुआ और MVP का साथ मिलने से लैश्ले कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे। आपको बता दें कि हाल ही में Royal Rumble 2022 में ब्रॉक लैसनर को हराकर लैश्ले अपने करियर में दूसरी बार WWE चैंपियन बने हैं।अब उन्हें Elimination Chamber 2022 में 5 अन्य सुपरस्टार्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना होगा। इस बीच ये कहना भी गलत नहीं होगा कि बहुत थोड़े समय के अंतराल पर टाइटल चेंज करना कंपनी को भारी पड़ सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन 4 कारणों के बारे में बताएंगे कि क्यों बॉबी लैश्ले को WrestleMania 38 तक चैंपियन बने रहना चाहिए।#)इतनी जल्दी WWE चैंपियनशिप हारने से बॉबी लैश्ले को नुकसान होगाBobby Lashley@fightbobbyBrock who? #RoyalRumble10:49 AM · Jan 30, 2022294373244Brock who? #RoyalRumble https://t.co/LRDKSPoWHgजैसा कि हमने आपको बताया कि बॉबी लैश्ले, Royal Rumble 2022 में ब्रॉक लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बने हैं और अभी बेल्ट को जीते हुए उन्हें कुछ ही दिन बीते हैं। लैश्ले को अभी जबरदस्त मोमेंटम हासिल है और पिछले करीब 2 सालों से निरंतर टॉप-कार्ड स्टोरीलाइंस में नजर आते रहे हैं।खास बात ये है कि Day1 प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद लैश्ले को लगातार मैचों में जीत मिल रही है। ये विनिंग स्ट्रीक संकेत दे रही है कि लैश्ले का चैंपियनशिप सफर अभी थोड़ा लंबा चल सकता है। अगर लैश्ले को चैंपियन बनने के कुछ ही हफ्तों बाद टाइटल हारने के लिए बुक किया गया, तो इसका सीधा असर उनकी फ्यूचर स्टोरीलाइंस पर पड़ना तय और और साल के सबसे बड़े शो से पहले उनका मोमेंटम भी बिगड़ जाएगा।