WWE Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट को इस बार सऊदी अरब ने होस्ट किया, जिसके कार्ड में कई धमाकेदार मुकाबलों को शामिल किया गया था। रोमन रेंस (Roman Reigns) से लेकर बैकी लिंच (Becky Lynch) और रोंडा राउजी (Ronda Rousey) जैसे दिग्गज चैंपियंस परफॉर्म करने रिंग में उतरे।इस बीच चैंपियनशिप मैच चैंबर के अंदर लड़ा गया, जिसमें बॉबी लैश्ले को ब्रॉक लैसनर, ऑस्टिन थ्योरी, सैथ रॉलिंस, एजे स्टाइल्स और रिडल के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था। चूंकि लैश्ले को चैंपियन बने कुछ ही दिन हुए थे, इसलिए उनके टाइटल हारने की उम्मीद बहुत कम लोगों को थी।WWE@WWETEN TIMES! @BrockLesnar regains the WWE Championship in his first Elimination Chamber Match at #WWEChamber with a DOMINANT performance.#AndNew1:22 AM · Feb 20, 202263281140TEN TIMES! 🏆@BrockLesnar regains the WWE Championship in his first Elimination Chamber Match at #WWEChamber with a DOMINANT performance.#AndNew https://t.co/3KZCBIj5rCदुर्भाग्यवश चोट के कारण लैश्ले इस मैच में फाइट ही नहीं कर पाए और इस चैंबर मैच में सभी को चौंकाते हुए लैसनर नए चैंपियन बन गए हैं, जिसमें उन्होंने लैश्ले को छोड़कर अन्य सभी सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया। इस आर्टिकल में हम Elimination Chamber 2022 में ब्रॉक लैसनर की WWE चैंपियनशिप जीत के 5 बड़े कारणों से आपको अवगत कराने वाले हैं।#)WWE WrestleMania 38 में रोमन रेंस के साथ टाइटल vs टाइटल मैच के लिएWWE@WWEGet ready @WWERomanReigns & @HeymanHustle ... @BrockLesnar is going to #WrestleMania!1:39 AM · Feb 20, 202283881005Get ready @WWERomanReigns & @HeymanHustle ... @BrockLesnar is going to #WrestleMania! https://t.co/t4zufS17luब्रॉक लैसनर इस साल Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में बॉबी लैश्ले के हाथों WWE चैंपियनशिप हार बैठे थे, मगर उसी इवेंट में उन्होंने मेंस रंबल मैच जीता और कुछ दिन बाद WrestleMania 38 में रोमन रेंस के साथ मैच लड़ने की बात कही। साल के सबसे बड़े शो के लिए रेंस vs लैसनर मैच तय हो चुका था, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार ये टाइटल vs टाइटल मैच होने वाला था।अब Elimination Chamber 2022 में द बीस्ट की चैंपियनशिप जीत के साथ ये तय हो चला है कि WrestleMania 38 में ट्राइबल चीफ और लैसनर के बीच वाकई में टाइटल vs टाइटल मैच होने जा रहा है। अगर टाइटल यूनीफिकेशन के बारे में सोच रही है तो उस संबंध में लैसनर की जीत एक बेहद अच्छा फैसला है।