WWE Elimination Chamber इवेंट बढ़िया रहा। इस इवेंट में कई शानदार मैच हुए। मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), एजे स्टाइल्स (Aj Styles), रिडल (Riddle) और ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के बीच यह मैच देखने को मिला था। बॉबी लैश्ले चोटिल हो गए थे और इसी कारण वो मैच से बाहर हो गए। हालांकि, बाकी सुपरस्टार्स ने मुकाबले में अहम किरदार निभाया।मैच काफी अच्छी तरह आगे बढ़ रहा था लेकिन फिर ब्रॉक लैसनर ने एंट्री की। उन्होंने आकर अपनी ताकत का जबरदस्त प्रदर्शन किया और मैच पर अपनी पकड़ बनाई। उन्होंने यहां लगातार सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया। उन्होंने पहले सैथ रॉलिंस को मैच के बाहर किया। इसके बाद उन्होंने रिडल और एजे स्टाइल्स को एलिमिनेट किया।WWE@WWEBROCK LESNAR IS THE NEW WWE CHAMPION!@BrockLesnar #WWEChamber1:18 AM · Feb 20, 2022232442835BROCK LESNAR IS THE NEW WWE CHAMPION!@BrockLesnar #WWEChamber https://t.co/S3ZNAIgCu6अंत में उन्होंने ऑस्टिन थ्योरी को पिन करते हुए मैच में जीत दर्ज की। ब्रॉक लैसनर ने इस मैच में सभी सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया। कुछ ऐसे कारण हैं जिनसे पता चलता है कि आखिर ब्रॉक लैसनर को इन सभी सुपरस्टार्स को मैच के बाहर करने का मौका क्यों दिया गया। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से ब्रॉक लैसनर ने अकेले दम पर Elimination Chamber मैच में सभी सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया।4- WWE WrestleMania से पहले ब्रॉक लैसनर को ताकतवर दिखाने के लिएWWE@WWEGet ready @WWERomanReigns & @HeymanHustle ... @BrockLesnar is going to #WrestleMania!1:39 AM · Feb 20, 2022122051306Get ready @WWERomanReigns & @HeymanHustle ... @BrockLesnar is going to #WrestleMania! https://t.co/t4zufS17luWrestleMania 38 के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच मैच होने वाला है। इसके पहले दोनों ही सुपरस्टार्स को ताकतवर दिखाना सबसे अहम था। रोमन रेंस ने गोल्डबर्ग पर जीत दर्ज की थी। हालांकि, WWE को ब्रॉक लैसनर को भी ताकतवर दिखाना था और इसी वजह से उन्हें मैच में शानदार तरीके से बुकिंग मिली।उन्होंने मैच में रिडल और ऑस्टिन थ्योरी को काफी आसानी से एलिमिनेट किया। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर ने सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया। ब्रॉक लैसनर को यहां जीत जरूर मिली और उन्होंने अपने प्रदर्शन से फैंस का ध्यान खींचा। इस मैच में WWE ने उन्हें साफ तौर पर ताकतवर दिखाने की कोशिश की।