Brock Lesnar vs Bobby Lashley: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) के लिए एक बड़े मैच का ऐलान देखने को मिल गया है। दरअसल, ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच एक सिंगल्स मैच बुक किया गया है। दोनों ही दिग्गजों के बीच रॉ (Raw) के एपिसोड में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिला था।लैसनर और लैश्ले ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और अब मैच ऑफिशियल हो गया है। कुछ ऐसे कारण हैं, जिनसे पता चलता है कि ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच मैच क्यों बुक किया गया। इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच Elimination Chamber 2023 के लिए मैच तय किया गया है।4- WWE दिग्गज Brock Lesnar को Elimination Chamber 2023 में Bobby Lashley से बदला लेने का मौका मिल जाएगाXSLAYER_211@xslayer_211BROCK LESNAR Vs Bobby Lashley Elimination Chamber #wwe #BrockLesnar #raw #EliminationChamber51BROCK LESNAR Vs Bobby Lashley Elimination Chamber #wwe #BrockLesnar #raw #EliminationChamber https://t.co/A0Nhk7JQQ5ब्रॉक लैसनर को Crown Jewel 2022 में बॉबी लैश्ले पर बड़ी जीत मिल गई थी। हालांकि, मैच के बाद लैश्ले का गुस्सा फूटा था और उन्होंने द बीस्ट की हालत खराब कर दी थी। साथ ही ऑल माइटी ने ब्रॉक लैसनर को Royal Rumble 2023 मैच से एलिमिनेट कर दिया था।ऐसे में ब्रॉक लैसनर को इन दोनों इवेंट्स में हुई बेइज्जती का बदला लेना है। इसी कारण उन्होंने बॉबी लैश्ले को मैच लड़ने का ऑफर दिया था और लैश्ले ने आखिर इसे स्वीकार किया। अब देखना होगा कि ब्रॉक लैसनर का पलड़ा भारी रहता है या फिर ऑल माइटी एक बार फिर से अपना डॉमिनेशन दिखाते हैं।3- WrestleMania 39 से पहले पुरानी स्टोरीलाइन को खत्म करने के लिएXylot Themes@XylotThemesBobby Lashley vs Brock Lesnar at the Elimination Chamber?!#WWERAW1Bobby Lashley vs Brock Lesnar at the Elimination Chamber?!#WWERAW https://t.co/XWMwafr0DPब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही है। Royal Rumble 2022 में उनके बीच पहली बार मैच देखने को मिला था। उन्हें एक-दूसरे के साथ दुश्मनी में रहते हुए एक साल से भी ज्यादा हो गया है और WWE ने इसे काफी लंबा खींच दिया है।ब्रॉक लैसनर पार्ट-टाइमर हैं और उन्होंने थोड़े-थोड़े समय में वापसी करके लैश्ले को निशाना बनाया है। हालांकि, WrestleMania 39 करीब है और लैसनर और लैश्ले को अपनी दुश्मनी को खत्म करने की जरूरत थी। ऐसे में WWE ने उनके बीच Elimination Chamber 2023 के लिए मैच तय कर दिया।2- पता चल जाएगा कि ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले में से बेहतर कौन हैPW Chronicle@_PWChronicleBrock Lesnar vs. Bobby Lashley at the #WWEChamber PLE has been in the works for quite some time.Sources indicate that the match had been planned internally for the event since November 2022.- per @FightfulSelect214Brock Lesnar vs. Bobby Lashley at the #WWEChamber PLE has been in the works for quite some time.Sources indicate that the match had been planned internally for the event since November 2022.- per @FightfulSelect https://t.co/Dyh09rJdxbब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच चली इस लंबी स्टोरीलाइन में अभी तक फैंस को क्लियर नहीं हुआ है कि दोनों में से बेहतर सुपरस्टार कौन है। बॉबी लैश्ले ने Royal Rumble 2022 में द बीस्ट पर बड़ी जीत दर्ज की थी और Crown Jewel 2022 में लैसनर का पलड़ा ऑल माइटी पर भारी रहा था।दोनों ने अभी तक एक-एक मैच जीता है। उनके बीच Elimination Chamber 2023 में होने वाले मुकाबले से किसी एक सुपरस्टार को जरूर बढ़त मिल जाएगी। दोनों ही पूर्व MMA स्टार्स की सालों से तुलना होती आ रही है और ऐसे में अब फैंस को सही जवाब मिलना चाहिए कि बेटर रेसलर्स कौन है।1- WWE के पास दोनों के लिए WrestleMania 39 में बड़े प्लान्स हो सकते हैंFightful Wrestling@FightfulContract signed. Bobby Lashley vs Brock Lesnar is official for Elimination Chamber #WWERaw19420Contract signed. Bobby Lashley vs Brock Lesnar is official for Elimination Chamber #WWERaw https://t.co/2XtBO4BzxVबॉबी लैश्ले ने जब Royal Rumble 2023 में ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट किया था, तब लग रहा था कि दोनों के बीच WrestleMania 39 के लिए मैच प्लान किया गया है। हालांकि, उनके बीच Elimination Chamber 2023 में मैच देखने को मिलेगा। इससे WWE ने बड़े संकेत दिए हैं कि कंपनी के पास दोनों के लिए इससे भी बड़े प्लान्स हैं।ब्रॉक लैसनर और गुंथर का मैच चर्चा का विषय है और शायद WWE ने इसे WrestleMania 39 के लिए प्लान किया है। इसी वजह से ब्रॉक और बॉबी का मैच मॉन्ट्रियल, कनाडा के लिए बुक किया गया है। WWE ने बॉबी के लिए भी जरूर एक धमाकेदार प्लान बनाया होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।