Brock Lesnar vs Omos: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के लिए ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और ओमोस (Omos) के बीच सिंगल्स मैच तय हो गया है। Raw के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर और MVP का सैगमेंट देखने को मिला था। यहां MVP ने लैसनर को ओमोस के खिलाफ लड़ने का कारण बताया और लैसनर को यह पसंद आया।उन्होंने ओमोस के खिलाफ मैच के लिए मिली चुनौती को स्वीकारा। कई लोगों को यह चीज़ शायद पसंद नहीं आई। हालांकि, कुछ ऐसे कारण हैं, जिनसे पता चलता है कि आखिर क्यों ब्रॉक लैसनर और ओमोस के बीच मैच तय किया गया। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे क्यों ब्रॉक लैसनर vs ओमोस मैच WWE ने WrestleMania 39 के लिए बुक किया है।4- WWE WrestleMania 39 में Brock Lesnar से मैच द्वारा Omos को फायदा होगाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Excitement levels for Brock Lesnar vs Omos on a scale of 1-10? #WWERaw #WWE26928Excitement levels for Brock Lesnar vs Omos on a scale of 1-10? ⬇️#WWERaw #WWE https://t.co/CDYxNTQ9yoओमोस को अपने डेब्यू के बाद WWE का भविष्य माना जा रहा था। उन्होंने इसके लिए अपनी फिजिक में सुधार किया और रिंग में भी बेहतर हुए। हालांकि, पिछले कई महीनों से वो लगातार संघर्ष कर रहे थे और उन्हें टीवी टाइम नहीं मिल रहा था। हालांकि, ब्रॉक के साथ स्टोरीलाइन में आने से उन्हें फायदा होगा।लैसनर WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। ऐसे में ओमोस को उनके खिलाफ लड़ने से फायदा होगा। WWE ने ओमोस को अच्छा मोमेंटम देने के लिए यह मैच बुक किया है। अगर ओमोस का लैसनर के खिलाफ मैच तय नहीं होता, तो फिर उनके पास WrestleMania में करने के लिए कुछ नहीं रहता।3- ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के मैच को रिपीट नहीं करने के लिएJust Talk Wrestling@JustTalkWrestleGIVE ME BROCK LESNAR vs BOBBY LASHLEYThank you #WWEDay11608267GIVE ME BROCK LESNAR vs BOBBY LASHLEYThank you #WWEDay1 https://t.co/YTkxNHKqJUब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच अभी तक तीन मैच देखने को मिल गए हैं। दोनों के बीच हाल ही में Elimination Chamber 2023 में मुकाबला हुआ था। इस मैच में लैसनर ने लैश्ले पर लो-ब्लो लगा दिया था और DQ के जरिए लैश्ले की जीत हुई थी। फैंस ने इस स्टोरीलाइन की जमकर आलोचना की थी।कोई इस तरह के अंत से खुश नहीं था। इसी कारण शायद WWE ने लैसनर और लैश्ले की दुश्मनी को लंबा खींचने के बजाय खत्म करने का निर्णय लिया। इसी कारण उन्होंने लैसनर का ध्यान ओमोस पर लगाना बेहतर समझा। अभी के लिए बॉबी और ब्रॉक की दुश्मनी खत्म हो गई है और द बीस्ट ने ओमोस के साथ स्टोरीलाइन शुरू कर दी है।2- ब्रॉक लैसनर vs ओमोस जैसा बड़ा मैच WrestleMania में होना ही डिजर्व करता थाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_It's official!We're getting Brock Lesnar vs Omos at Wrestlemania!Thoughts? #WWERaw #WWE8613It's official!We're getting Brock Lesnar vs Omos at Wrestlemania!Thoughts? #WWERaw #WWE https://t.co/cHIquwlDDfब्रॉक लैसनर और ओमोस के बीच मैच को लेकर अभी फैंस उतने खुश नहीं हैं। सभी का मानना है कि यह मैच आगे जाकर होना चाहिए था और अभी इस मैच को बुक करना जल्दबाजी है। हालांकि, WrestleMania 39 करीब है और कंपनी के इतिहास में ग्रेंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल से बड़ा कोई शो नहीं है।ऐसे में लैसनर और ओमोस को आमने-सामने लाने के लिए यह इवेंट सबसे अच्छा विकल्प था। WWE ने भी इसी चीज़ पर ध्यान दिया। उन्होंने बिजनेस को सबसे आगे रखा और इस बड़े मैच को WrestleMania 39 के लिए बुक कर दिया। देखना होगा कि यह मैच फैंस को मुंहतोड़ जवाब देता है या नहीं।1- ब्रॉक लैसनर का 7 फुट 3 इंच के सुपरस्टार को जर्मन सुप्लेक्स और F5 लगाते हुए देखना खास रहेगा WWE on BT Sport@btsportwweBrock Lesnar vs. Omos is OFFICIAL for WrestleMania! 🤯#WrestleMania16727Brock Lesnar vs. Omos is OFFICIAL for WrestleMania! 🤯#WrestleMania https://t.co/Kb3Vod27Mcब्रॉक लैसनर अपने मूव्स द्वारा सुपरस्टार्स की बुरी हालत करते हैं। वो हर कद के सुपरस्टार के खिलाफ दबदबा दिखाने में सफल रहे हैं। हालांकि, ओमोस सभी से अलग हैं। ओमोस 7 फुट 3 इंच के हैं और वो अन्य रेसलर्स से कद में बहुत बड़े हैं। पहले भी ब्रॉक को ब्रॉन स्ट्रोमैन और बिग शो जैसे बड़े कद के रेसलर्स के खिलाफ मूव्स लगाने में दिक्कत आई है।बड़ी बात यह है कि ओमोस इन दोनों से भी साइज में बहुत बड़े हैं। ऐसे में लैसनर के लिए ओमोस पर अपने दोनों सबसे अहम मूव्स लगाना मुश्किल रहेगा। इसी कारण यह चीज़ देखने लायक रहेगी कि लैसनर इसमें क्या करते हैं। इसी कारण WWE ने इस मैच को WrestleMania के लिए बुक किया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।