Cody Rhodes: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 इवेंट धमाकेदार साबित हो सकता है। ट्रिपल एच (Triple H) के नेतृत्व में पहली बार इस शो का आयोजन हो रहा है। ऐसे में वो इसे शानदार बनाना चाहेंगे। साथ ही यह साल 2023 की शुरुआत के बाद पहला बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट है।इस शो में Royal Rumble मैच देखने को मिलेगा और यहां कोडी रोड्स की वापसी संभव है। साथ ही उन्हें जीत के लिए फेवरेट माना जा रहा है। कुछ ऐसे कारण हैं, जिनसे लगता है कि उन्हें जीत मिलनी चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों को लेकर बात करेंगे, जिनसे पता चलता है कि कोडी रोड्स को Royal Rumble मैच जीतना चाहिए।4- Cody Rhodes की वापसी को खास बनाने के लिएSportskeeda Wrestling@SKWrestling_One word: ICONIC! #WWERaw #WWE @CodyRhodes5714One word: ICONIC! #WWERaw #WWE @CodyRhodes https://t.co/oL26e4b9kmकोडी रोड्स फैन फेवरेट सुपरस्टार रहे हैं और उन्हें हमेशा तगड़ा रिएक्शन मिला है। फैंस उन्हें वापस आते हुए देखना चाहते हैं। कई लोग चाहते हैं कि अगर वो वापसी करने वाले हैं, तो Royal Rumble मैच सबसे अच्छा विकल्प रहेगा। अगर ऐसा होता है तो WWE उनकी वापसी को खास बनाना चाहेगा।कोडी रोड्स अगर जीत दर्ज करते हैं, तो यह रिटर्न हमेशा फैंस याद रखेंगे। इसके पहले कई सारे सुपरस्टार्स ने वापसी करके इस मैच में जीत हासिल की है और इसी कारण उनकी वापसी यादगार बनी है। ऐसे में कोडी की वापसी को भी खास बनाने के लिए उन्हें Royal Rumble मैच में जीतने के लिए बुक किया जा सकता है।3- द रॉक के बजाय फुल टाइम सुपरस्टार को Royal Rumble 2023 मैच जीतने के लिए बुक करना बेहतर रहेगाDave Pierson@TheMilfot8I’m all for The Rock coming back for WrestleMania…but not at the expense of Cody Rhodes. Cody remains the best option to be the one to beat Roman475I’m all for The Rock coming back for WrestleMania…but not at the expense of Cody Rhodes. Cody remains the best option to be the one to beat Roman https://t.co/kebAYDaqEZद रॉक की वापसी को लेकर कई अलग-अलग रिपोर्ट्स आ रही हैं। रॉक की वापसी Royal Rumble में संभव है और अगर वो आते हैं, तो उन्हें जीत मिलेगी। हालांकि, कोडी रोड्स ज्यादा अच्छा विकल्प रहेंगे। पिछले दो सालों से पार्ट-टाइमर ही इस बड़े मुकाबले में जीत हासिल कर रहे हैं।ऐज को Royal Rumble 2021 में जीत मिली थी वहीं ब्रॉक लैसनर का पलड़ा पिछले साल भारी रहा था। इसी कारण अब किसी फुल टाइम सुपरस्टार को मौका मिलना चाहिए। इसी कारण कोडी रोड्स एक शानदार विकल्प माने जाएंगे। द रॉक जैसे दिग्गज को किसी सुपरस्टार को चैलेंज करने के लिए Royal Rumble जीतने की जरूरत नहीं है।2- WWE में वापसी के बाद कोडी रोड्स के पास शानदार मोमेंटम थाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_All the chills. 🥶#WWERaw #WWE #CodyRhodes9916All the chills. 🥶#WWERaw #WWE #CodyRhodes https://t.co/csMLEAoSc2कोडी रोड्स के पास वापसी के पहले शानदार मोमेंटम था। उन्होंने WrestleMania 38 में जबरदस्त वापसी की थी। इसके बाद उन्होंने WrestleMania Backlash और Hell in a Cell 2022 में सैथ रॉलिंस को हराया। इसके अलावा उन्होंने Raw के कुछ एपिसोड्स में भी बड़ी जीत हासिल की।कोडी के पास अच्छा मोमेंटम था लेकिन चोट ने चीज़ों को खराब कर दिया। उस समय रोड्स सबसे ज्यादा चर्चा का विषय थे। ऐसे में उन्हें Royal Rumble मैच में जीत मिलनी चाहिए। इससे उनका मोमेंटम जारी रहेगा और वो वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए कंटेंडर भी बन जाएंगे।1- रोमन रेंस को हराने के लिए बेहतर चैलेंजर कोडी रोड्स हैंWrestle Ops@WrestleOpsAfter how tonight turned out I think it’s safe to say the road to WrestleMania is clearer than before.Cody Rhodes returns & wins the 2023 Royal Rumble.Cody Rhodes v Roman Reigns at WrestleMania 39 Night 2 in Hollywood.Cody becomes the man to end Roman’s historic run.8474793After how tonight turned out I think it’s safe to say the road to WrestleMania is clearer than before.Cody Rhodes returns & wins the 2023 Royal Rumble.Cody Rhodes v Roman Reigns at WrestleMania 39 Night 2 in Hollywood.Cody becomes the man to end Roman’s historic run. https://t.co/vMfbt0kt7qकोडी रोड्स ने WrestleMania 38 में वापसी के बाद Raw में बताया था कि WWE में उन्होंने एक बड़े कारण से वापसी की है। दरअसल, वो वर्ल्ड चैंपियन बनकर अपने पिता का सपना पूरा करना चाहते हैं। उनके इस ऐलान के बाद से ही फैंस उन्हें चैंपियनशिप जीतते हुए देखना चाहते हैं। कोडी रोड्स ने इसके बाद शानदार प्रदर्शन जारी रखा और लगातार जीत दर्ज करते गए।इस चीज़ ने उन्हें और बेहतर दावेदार बना दिया। रोमन ने कंपनी के लगभग हर टॉप स्टार को हरा दिया है। ऐसे में कई लोगों का मानना है कि कोडी रोड्स ही उनके चैंपियनशिप रन को खत्म करेंगे। इसी कारण Royal Rumble मैच में उनकी जीत होनी चाहिए। इससे उन्हें रेंस के खिलाफ लड़ने का मौका मिल जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।