WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 का इंतज़ार अब समाप्त होने ही वाला है और इवेंट के मैच कार्ड में बड़े चैंपियन vs चैंपियन मैचों से लेकर 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच भी शामिल हैं। इसी बीच WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की भिड़ंत भी देखने को मिलेगी।मैकइंटायर सर्वाइवर सीरीज से पूर्व आखिरी रॉ एपिसोड में ही रैंडी ऑर्टन को हराकर नए WWE चैंपियन बने थे। रोमन और मैकइंटायर पहले भी रिंग में एक-दूसरे के खिलाफ उतर चुके हैं लेकिन पहले के मुकाबले अब दोनों के कैरेक्टर्स में बहुत बदलाव आ चुका है।It's Official Roman Reigns Vs Drew McIntyre At Survivor Series!!.#BelieveThat. pic.twitter.com/nSWh0uoH5r— Hèèl Hàñàñ (@HananBhat16) November 21, 2020रोमन अब सबसे बड़े विलन बन चुके हैं वहीं द स्कॉटिश साइकोपैथ कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक। इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ कारणों से आपको अवगत कराने वाले हैं कि क्यों सर्वाइवर सीरीज 2020 में ड्रू मैकइंटायर को जीत मिलनी चाहिए।ये भी पढ़ें: 4 बड़ी गलतियां जो WWE सर्वाइवर सीरीज में बिल्कुल नहीं होनी चाहिएWWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को पहले भी रोमन रेंस के खिलाफ हार मिली हैAND NEW. ⚔️#WWERaw @DMcIntyreWWE pic.twitter.com/FUAryCJeoZ— WWE (@WWE) November 17, 2020साल 2019 में रेसलमेनिया 35 के बिल्ड-अप के समय रोमन रेंस ने रॉ में वापसी की थी। रेसलमेनिया आते-आते रोमन और मैकइंटायर की सिंगल्स फ्यूड की शुरुआत हो चुकी थी और आगे चलकर साल के सबसे बड़े शो में इनकी भिड़ंत हुई।रेसलमेनिया 35 में दोनों के बीच एक बेहतरीन मुकाबला लड़ा गया लेकिन कड़ी मेहनत के बाद भी मैकइंटायर, रोमन को हराने में असफल साबित हुए। इस जीत के साथ रोमन ने साबित कर दिया था कि लंबा ब्रेक लेने के बाद भी उनके प्रदर्शन में कोई गिरावट नहीं आई है।ये भी पढ़ें: WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 से जुड़े 5 रोचक और दिलचस्प तथ्यमैकइंटायर इस समय अपने करियर के चरम पर हैं और WWE चैंपियन भी हैं। रोमन के खिलाफ प्रतिद्वंदिता में उन्हें 0-2 से पिछड़ने के लिए बुक करना संभव ही एक गलत फैसला साबित हो सकता है।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 में जरूर होनी चाहिए