रोमन रेंस (Roman Reigns) और जॉन सीना (John Cena) के बीच WWE समरस्लैम (SummerSlam 2021) में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिलने वाला है। फिन बैलर (Finn Balor) को यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच मिलने वाला था। हालांकि, बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) ने उनपर हमला किया और फिर जॉन सीना ने उनकी जगह कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया। रोमन रेंस ने SmackDown के अंतिम एपिसोड में बैलर पर बुरी तरह हमला किया। View this post on Instagram A post shared by THE Pro Wrestling Nerd. (@thewrestlingnerd_)इससे उनके बीच मैच टीज़ हो गया है। WWE ने SummerSlam के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच के संकेत दिए हैं। कुछ ऐसे कारण हैं जिनसे पता चलता है कि फिन बैलर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जोड़ा जाना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच SummerSlam 2021 में होने वाले यूनिवर्सल टाइटल मैच में फिन बैलर को भी जोड़ा जाना चाहिए।4- रोमन रेंस और फिन बैलर की दुश्मनी को WWE SummerSlam के बाद जारी रखने के लिएFinn Balor as Universal Champion once again! ❌❌ pic.twitter.com/71mqSL7Eoi— Spoken (@SpokenMMV) August 7, 2021जॉन सीना ने संभावित रूप से SummerSlam के लिए ही वापसी की है। इस इवेंट के बाद वो एक बार फिर फिल्मों में व्यस्त हो सकते हैं। ऐसे में रोमन रेंस को नए विरोधी की जरूरत होगी। फिन बैलर को अगर SummerSlam के यूनिवर्सल टाइटल मैच में जोड़ा जाता है तो उनकी दुश्मनी भविष्य में जारी रह सकती है। WrestleMania में रोमन रेंस ने ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ा था। इस मैच में उनकी जीत हुई थी और इसके बाद ऐज ने आराम करने के निर्णय लिया था। हालांकि, रेंस की डेनियल ब्रायन के साथ स्टोरीलाइन जारी रही थी।WWE कुछ ऐसा ही SummerSlam के बाद भी कर सकता है। फिन बैलर को अगर मैच में जोड़ा जाता है तो भविष्य में WWE को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नई स्टोरीलाइन शुरू करने में दिक्कत नहीं आएगी। जॉन सीना के जाने के बाद रोमन रेंस और फिन बैलर के बीच दुश्मनी जारी रहेगी। इस वजह से फिन को SummerSlam 2021 के यूनिवर्सल टाइटल मैच में जोड़ा जाना चाहिए।