WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2021 काफी सफल साबित हुआ। इस इवेंट में WWE ने कुछ शानदार मैचों का आयोजन किया था। WWE ने गोल्डबर्ग (Goldberg) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच एक नो होल्ड्स बार्ड मैच बुक किया था। इस मैच से फैंस को ज्यादा उम्मीदें नहीं थी। हालांकि, इन सुपरस्टार्स ने मिलकर काफी ज्यादा प्रभावित किया। गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले के मैच की शुरुआत ही बढ़िया तरह से हुई थी।इस मैच में लैश्ले ने दिग्गज के पैरों को निशाना बनाया। हालांकि, जब गोल्डबर्ग ने वापसी की तो फिर उन्हें रोक पाना मुश्किल हो गया। लैश्ले की मदद करने के लिए शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर भी वहां आए। गोल्डबर्ग ने पहले उनकी बुरी हालत की। बाद में उन्होंने लैश्ले पर केंडो स्टिक से हमला किया और फिर स्टेज एरिया से उनपर स्पीयर लगा दिया।WWE on BT Sport@btsportwweHere comes @Goldberg! 😡#WWECrownJewel11:25 AM · Oct 21, 202114230Here comes @Goldberg! 😡#WWECrownJewel https://t.co/0DypVCq7iWइसके बाद उन्होंने ऑल माइटी को पिन करते हुए जीत दर्ज की। गोल्डबर्ग का यह मैच बढ़िया था। कुछ ऐसे कारण हैं जिनसे लगता है कि गोल्डबर्ग को अब WWE से रिटायर हो जाना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से गोल्डबर्ग को Crown Jewel के बाद रिटायर हो जाना चाहिए।4- WWE Crown Jewel में गोल्डबर्ग का यह मैच बढ़िया था और उन्हें अच्छे मैच के साथ करियर का अंत करना चाहिएWWE@WWE.@Goldberg is FAR from finished with @fightbobby!#WWECrownJewel #NoHoldsBarred11:34 AM · Oct 21, 20211786326.@Goldberg is FAR from finished with @fightbobby!#WWECrownJewel #NoHoldsBarred https://t.co/PBQDEXSb4yगोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले का यह मैच रेसलिंग के हिसाब से बढ़िया रहा। अमूमन गोल्डबर्ग के मैच छोटे रहते हैं। हालांकि, उनका यह मैच लंबा चला और इसी वजह से यह खास साबित हुआ। गोल्डबर्ग ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। हमेशा फैंस दिग्गज के प्रदर्शन और छोटे मैचों की वजह से निराश रहते थे।इस मैच में गोल्डबर्ग ने सही मायने में प्रभावित किया। इसी कारण उन्हें अब रिटायर हो जाना चाहिए। हर कोई दिग्गज की तारीफ कर रहा है और रिटायरमेंट के लिए यह बढ़िया मौका रहेगा। एक खराब मैच के बाद रिटायर होने से अच्छा उन्हें अभी अपने करियर से जुड़ा बड़ा निर्णय लेना चाहिए।