Goldberg: WWE दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) एलिमिनिशेन चैंबर (Elimination Chamber) 2022 में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ मैच के बाद से ही एक्शन में दिखाई नहीं दिए हैं। देखा जाए तो गोल्डबर्ग की अगले इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) के जरिए टेलीविजन पर वापसी कराना शानदार साबित हो सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो गोल्डबर्ग ने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है।यही कारण है कि गोल्डबर्ग को मेंस Royal Rumble मैच 2023 के जरिए टेलीविजन पर वापसी करना चाहिए। कई वजहों से WWE दिग्गज गोल्डबर्ग के इस मैच में हिस्सा लेने का मतलब भी बनता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE दिग्गज गोल्डबर्ग को मेंस Royal Rumble 2023 मैच का हिस्सा बनाना चाहिए।4- WWE दिग्गज गोल्डबर्ग ने कई सालों से मेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा नहीं लिया हैArmando Alejandro Estrada@wrestlerushThe Undertaker and Goldberg meeting at the 2017 Royal Rumble. We can just pretend this was the only time these two met in a match. 607The Undertaker and Goldberg meeting at the 2017 Royal Rumble. We can just pretend this was the only time these two met in a match. 😂😂 https://t.co/0QOYitHiEnगोल्डबर्ग की साल 2016 में WWE में वापसी देखने को मिली थी। देखा जाए तो गोल्डबर्ग की वापसी को 6 साल से ज्यादा समय बीत चुका है। हालांकि, वापसी के बाद गोल्डबर्ग ने केवल एक मेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया है। बता दें, उन्होंने अपना आखिरी मेंस Royal Rumble मैच साल 2017 में लड़ा था।इस मैच में गोल्डबर्ग ने 28वें नंबर पर एंट्री की थी और उन्हें एलिमिनेट करने वाले सुपरस्टार का नाम द अंडरटेकर था। चूंकि, गोल्डबर्ग को मेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लिए 5 साल से ज्यादा समय बीत चुका है, यही कारण है कि उन्हें WWE द्वारा मेंस Royal Rumble 2023 मैच का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए।3- Royal Rumble मैच का स्टार पावर बढ़ाने के लिए View this post on Instagram Instagram PostRoyal Rumble मैच को WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक माना जाता है। यही कारण है कि WWE में Royal Rumble मैच के आयोजन की शुरूआत होने के बाद से ही बड़े सुपरस्टार्स का इस मैच में इस्तेमाल किया जाता रहा है। गोल्डबर्ग भी बहुत बड़े सुपरस्टार हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बड़ी है।यही कारण है कि मेंस Royal Rumble 2023 मैच का स्टार पावर बढ़ाने के लिए गोल्डबर्ग का इस मैच में इस्तेमाल करना चाहिए। अगर गोल्डबर्ग इस मैच में चौंकाने वाली एंट्री करते हैं तो यह बात तो पक्की है कि इस मैच का रोमांच काफी बढ़ जाएगा। गोल्डबर्ग के इस मैच में एंट्री करने की स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि वो इस मैच में कितने सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर पाते हैं।2- WrestleMania 39 में उनके मैच की नींव बोने के लिए View this post on Instagram Instagram PostWrestleMania 39 का आयोजन हॉलीवुड में होने जा रहा है। WrestleMania 39 में WWE के अधिकतर बड़े सुपरस्टार्स मैच लड़ने वाले हैं और गोल्डबर्ग का भी इस इवेंट में मैच जरूर बुक होना चाहिए। देखा जाए तो इस इवेंट में गोल्डबर्ग के मैच की नींव बोने के लिए मेंस Royal Rumble मैच बेहतरीन जगह हो सकती है।अगर गोल्डबर्ग मेंस Royal Rumble में हिस्सा लेते हैं तो इस मैच में बाकी सुपरस्टार्स के पास उन्हें एलिमिनेट करके लाइमलाइट में आने का मौका होगा। संभव है कि गोल्डबर्ग उन्हें एलिमिनेट करने वाले सुपरस्टार के खिलाफ फिउड की शुरूआत कर सकते हैं और गोल्डबर्ग का उस सुपरस्टार के खिलाफ WrestleMania 39 में मैच देखने को मिल सकता है।1- गोल्डबर्ग अपने WWE करियर में अभी तक Royal Rumble विजेता नहीं बन पाए हैं View this post on Instagram Instagram Postगोल्डबर्ग का रेसलिंग करियर लैजेंडरी रहा है और उन्हें WCW के साथ-साथ WWE में भी काफी सफलता मिली है। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि गोल्डबर्ग अपने करियर के दौरान अभी तक मेंस Royal Rumble मैच नहीं जीत पाए हैं। देखा जाए तो गोल्डबर्ग का करियर खत्म होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है।यही कारण है कि उन्हें मेंस Royal Rumble मैच जीतने का एक और मौका देते हुए इस साल होने वाले रंबल मैच का हिस्सा बना देना चाहिए। खुद गोल्डबर्ग भी यह मैच जीतकर अपने रेसलिंग करियर का शानदार अंत करना चाहेंगे। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि WWE उन्हें इस मैच का हिस्सा बनाएगी या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।