Jey Uso & Roman Reigns: WWE में इस समय द ब्लडलाइन (The Bloodline) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के बीच जबरदस्त दुश्मनी देखने को मिल रही है। रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) में रोमन रेंस (Roman Reigns) को सैमी ज़ेन द्वारा धोखा मिला था और इसके बाद जे उसो (Jey Uso) ने सैमी पर हमला करने के बजाय वहां से जाने का निर्णय लिया था।सैमी और जे की दोस्ती हालिया SmackDown के एपिसोड में भी बरकरार रही। देखकर लग रहा है कि दोनों थोड़े समय तक साथ में ही काम करेंगे। Elimination Chamber 2023 में रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। हालांकि, कुछ ऐसे कारण हैं, जिनसे लगता है कि जे को जल्द ही सैमी को धोखा देना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों जे उसो को Elimination Chamber 2023 में सैमी ज़ेन को धोखा देकर रोमन रैंस के साथ वापस आना चाहिए।4- WWE सुपरस्टार Sami Zayn से ज्यादा अपने भाई Roman Reigns पर Jey Uso भरोसा कर सकते हैंP H A R A O H ★★★★★@ZackSabreSeniorSami Zayn still being the brother in arms to Jey Uso. This feud is hittin #SmackDown90494Sami Zayn still being the brother in arms to Jey Uso. This feud is hittin #SmackDown https://t.co/iG47QfcNeUसैमी ज़ेन और जे उसो के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई है और वो एक-दूसरे को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। हालांकि, वो रोमन रेंस को बचपन से जानते हैं और वो ट्राइबल चीफ के साथ बड़े हुए हैं। रेंस ने कई बार द उसोज़ की मदद भी की है। ऐसे में जे को साफ तौर पर रोमन पर ज्यादा भरोसा होगा।इसी कारण वो सैमी ज़ेन को आगे चलकर धोखा दे सकते हैं और अपने भाई रोमन रेंस का साथ दे सकते हैं। सैमी के साथ उनका खून का रिश्ता नहीं है और इसी वजह से उनपर भरोसा करके वो गलती नहीं करना चाहेंगे। ऐसे में उन्हें रोमन रेंस का ही साथ देना चाहिए।3- समोअन परिवार की लिगेसी को बनाए रखने के लिएPro Wrestling Finesse@ProWFinesseJey Uso was the first guy to pin Roman Reigns on the main roster.5050302Jey Uso was the first guy to pin Roman Reigns on the main roster. https://t.co/awpG0LeKVlजे उसे समोअन परिवार के सदस्य हैं और अभी देखकर लग रहा है कि वो अपने ही परिवार के रोमन रेंस, जिमी उसो और सोलो सिकोआ के खिलाफ जा रहे हैं। वो इस समय दोस्ती को परिवार से आगे रख रहे हैं लेकिन थोड़े समय में उन्हें यह बात समझ में आ सकती है।इस चीज़ को वो थोड़े समय में समझ सकते हैं और फिर अपने दोस्त के खिलाफ जाकर रोमन का साथ दे सकते हैं। इससे उनकी समोअन परिवार की लिगेसी बनी रहेगी और ब्लडलाइन टूटने से बच जाएगा। आगे जाकर फिर से ब्लडलाइन के सदस्य अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत सकते हैं।2- जिमी उसो का साथ देने के लिएWrestling Pics & Clips@WrestleClipsJey Uso showed up at the last second for the title match!2171211Jey Uso showed up at the last second for the title match! https://t.co/Q7i4LoPLtXजिमी उसो और सोलो सिकोआ अभी रोमन रेंस का साथ दे रहे हैं। हालांकि, जे उसो उनके खिलाफ हो गए हैं। SmackDown के हालिया एपिसोड में जिमी उसो का टैग टीम चैंपियनशिप मैच में साथ देने के लिए जे उसो आए थे और बाद में वो बैकस्टेज जिमी का साथ छोड़कर चले गए थे।जिमी साफ तौर पर सैमी ज़ेन के खिलाफ हैं। जे उसो अपने भाई जिमी का साथ देने के लिए ब्लडलाइन में आ सकते हैं। जे अपने भाई की खुशी के लिए उनका साथ दे सकते हैं और सैमी ज़ेन को धोखा दे सकते हैं। बाद में वो जिमी उसो के साथ टैग टीम डिवीजन में डॉमिनेशन दिखाने पर फोकस कर सकते हैं।1- द उसोज़ vs सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस WrestleMania 39 में बुक करने के लिएAdam Carl@AdamCarl2005Hot Take: Sami Zayn And Kevin Owens Vs The Usos Should Main Event Night 1 Of WrestleMania 39121Hot Take: Sami Zayn And Kevin Owens Vs The Usos Should Main Event Night 1 Of WrestleMania 39 https://t.co/llRhQWnNmGमौजूदा रिपोर्ट के अनुसार सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस का WrestleMania 39 में द उसोज़ के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। अभी जे उसो और सैमी साथ हैं और ऐसे में यह टाइटल मैच बुक किया जाना मुश्किल है। हालांकि, सैमी ज़ेन को जे उसो से Elimination Chamber में धोखा मिलता है, तो यह मैच हो सकता है।जे उसो अपने भाइयों का साथ दे सकते हैं और सैमी के खिलाफ जा सकते हैं। ऐसे में सैमी की मदद करने के लिए केविन ओवेंस की वापसी हो सकती है। बाद में WWE द उसोज़ का सैमी ज़ेन के खिलाफ Raw या SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच तय कर सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।