WWE में समय-समय पर दिग्गज सुपरस्टार्स के बीच आइकॉनिक ड्रीम मैच लड़े जाते रहे हैं। द रॉक (The Rock) vs स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) और जॉन सीना (John Cena) vs द अंडरटेकर (The Undertaker) ड्रीम मुकाबले हो चुके हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिनका फैंस आज भी इंतज़ार ही कर रहे हैं।ShowStoppaTV@showstoppatvDo You Guys Still Wanna See Bobby lashley Face Brock Lesnar?12:49 PM · Apr 12, 202056735Do You Guys Still Wanna See Bobby lashley Face Brock Lesnar? https://t.co/quuDtUdJJiआपको याद दिला दें कि बॉबी लैश्ले ने साल 2018 में WWE में वापसी की थी और तभी से उनके ब्रॉक लैसनर के साथ ड्रीम मुकाबले की मांग उठने लगी थी। चूंकि दोनों MMA बैकग्राउंड से आते हैं, इस कारण भी दोनों के मैच की मांग समय के साथ और भी तेज होती गई है।इस समय दोनों WWE के टॉप सुपरस्टार्स में शामिल हैं और ये एक ऐसा मैच है जो कंपनी को करोड़ों का फायदा पहुंचा सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 कारणों के बारे में आपको बताएंगे कि क्यों यह WWE में लैसनर vs लैश्ले मैच को करवाने का सबसे सही समय है।बॉबी लैश्ले को WWE में अभी जबरदस्त मोमेंटम हासिल हैBobby Lashley@fightbobbyMade history last week by winning THREE matches in one night. Now, you hear what I’ve got to say. Tell ‘em, @The305MVP!! #WWERaw @WWE1:35 AM · Dec 20, 20211888176Made history last week by winning THREE matches in one night. Now, you hear what I’ve got to say. Tell ‘em, @The305MVP!! #WWERaw @WWEबॉबी लैश्ले ने साल 2005 में अपना WWE डेब्यू किया था, लेकिन 2008 में कंपनी छोड़ने से पहले तक उन्हें एक मिड-कार्ड रेसलर के रूप में दिखाया जाता था। 2018 में उन्होंने विंस मैकमैहन के प्रोमोशन में वापसी की, लेकिन अभी मेन इवेंट स्टेटस मिलने के लिए उन्हें लंबा इंतज़ार करना था।आखिरकार 2020 में द हर्ट बिजनेस के गठन के बाद लैश्ले को MVP का साथ मिला। आगे चलकर वो कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे और इसी साल अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन भी बने। कुछ समय तक चैंपियनशिप स्टोरीलाइन से दूर रहने के बाद वो एक बार फिर WWE चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल हो गए हैं।लैश्ले को अभी जबरदस्त मोमेंटम हासिल है और पिछले कुछ महीनों में उन्हें अधिकांश मैचों में जीत मिली है। WWE में कब क्या बदल जाए, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। इसलिए बेहतर होगा कि कंपनी समय रहते इस ड्रीम मुकाबले को बुक कर दे।