WWE का अगला इवेंट सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) रहने वाला है। इस इवेंट के लिए WWE ने कई अच्छे मैचों का ऐलान किया है। पीपीवी में ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैचों और चैंपियन बनाम चैंपियन मैचों का आयोजन देखने को मिलता है। 2021 का भी मैच कार्ड इसी तरह का है।Survivor Series 2021 में द रॉक की WWE में 25वीं सालगिरह मनाई जाएगी। इसी कारण सभी उम्मीद कर रहे हैं कि द रॉक एक छोटी अपीयरेंस दे सकते हैं। पीपल्स चैंपियन के आने से फैंस जरूर खुश होंगे। अभी तक द रॉक की वापसी का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन फैंस को बड़ा सरप्राइज मिल सकता है। कई रिपोर्ट्स सामने आई है कि द रॉक और रोमन रेंस की दुश्मनी की शुरुआत Survivor Series 2021 से हो सकती है। View this post on Instagram Instagram Postढेरों प्रशंसक इसी कारण पीपीवी के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं। हालांकि, कुछ ऐसे कारण हैं जिनसे लगता है कि रॉक को रोमन रेंस के साथ दुश्मनी की शुरुआत अभी नहीं करनी चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे लगता है कि द रॉक को Survivor Series में वापसी करते हुए रोमन रेंस को चैलेंज नहीं करना चाहिए।4- WWE दिग्गज द रॉक का शेड्यूल फिक्स नहीं है View this post on Instagram Instagram Postद रॉक एक हॉलीवुड एक्टर हैं। उन्होंने WWE से जाने के बाद हॉलीवुड में कदम रखा और मौजूदा समय में वो हॉलीवुड के सबसे बड़े एक्टर्स में से एक हैं। हर साल उनकी फिल्में आती हैं। रॉक फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त रहते हैं और इसी कारण वो काफी कम मौकों पर WWE में नजर आते हैं।द रॉक और रोमन रेंस का मैच WrestleMania 37 के लिए भी चर्चा का विषय था लेकिन रॉक का शेड्यूल काफी बिजी था। अगर अभी से द रॉक और रोमन रेंस के WrestleMania 38 में मैच को टीज किया गया और उस समय द रॉक को समय नहीं मिला तो फिर प्लान्स पूरी तरह खराब हो जाएंगे। इसी कारण द रॉक और रोमन रेंस के बीच दुश्मनी की शुरुआत Survivor Series 2021 से नहीं होनी चाहिए।