Roman Reigns Cody Rhodes Win Reason: WWE Bad Blood के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने टीम बनाकर सोलो सिकोआ और जेकब फाटू का सामना किया। हील स्टार्स ने मुकाबले में रोमन-कोडी को अच्छी फाइट दी और वो बाकी ब्लडलाइन मेंबर्स से मदद लेते हुए भी दिखाई दिए। इसके बाद जिमी उसो ने वापसी करके टोंगा ब्रदर्स पर अटैक किया। जल्द ही, रोमन ने सोलो को स्पीयर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रोमन रेंस-कोडी रोड्स ने WWE Bad Blood में सोलो सिकोआ-जेकब फाटू को हराया।4- यह रोमन रेंस का WWE में रिटर्न मैच था View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस WrestleMania XL नाईट 2 में कोडी रोड्स के हाथों अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हार गए थे। उन्होंने Bad Blood के जरिए आखिरकार अपना इन-रिंग रिटर्न किया। यही नहीं, रोमन नए कैरेक्टर में पहली बार मैच लड़ने वाले थे इसलिए उन्हें Bad Blood में हार देना सही नहीं रहता।रेंस मौजूदा समय में फैंस के बीच बेबीफेस के रूप में काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। कोडी रोड्स भी फैन फेवरेट सुपरस्टार हैं। दर्शकों को भी Bad Blood में कंपनी के दो बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स का हारना पसंद नहीं आता और वो इस चीज़ को लेकर कंपनी पर निशाना साध सकते थे।3- WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस और कोडी रोड्स की टीम बेहतर थीसोलो सिकोआ और जेकब फाटू खतरनाक जोड़ी है। हालांकि, रोमन रेंस और कोडी रोड्स WWE में इन दोनों से बेहतर सुपरस्टार्स हैं। यही नहीं, रोमन-कोडी रेसलिंग बिजनेस में सोलो-जेकब से ज्यादा समय से हैं और उन दोनों की तुलना में ज्यादा अनुभवी सुपरस्टार्स हैं।यही कारण है कि असली ट्राइबल चीफ और अमेरिकन नाईटमेयर Bad Blood में ब्लडलाइन मेंबर्स को हराने में कामयाब रहे। यह बात तो पक्की है कि सोलो सिकोआ अपनी इस हार का जरूर बदला लेना चाहेंगे। यही कारण है कि रोमन रेंस और कोडी रोड्स को सावधान रहना चाहिए।2- WWE Bad Blood 2024 में जिमी उसो की वापसी की बेकार चली जाती View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि जिमी उसो ने Bad Blood में टोंगा ब्रदर्स पर अटैक किया था। बता दें, सोलो सिकोआ, जिमी को वापसी करते हुए देखकर हक्के-बक्के रह गए थे। इसका फायदा उठाकर ही रोमन रेंस ने सोलो को स्पीयर देते हुए अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई थी।देखा जाए तो जिमी उसो की वापसी का काफी लंबे समय से इंतजार हो रहा था। अगर जिमी के रिटर्न के बावजूद भी रोमन की टीम हार जाती तो इससे उनकी वापसी बेकार चली जाती। देखा जाए तो यह उसो का रिटर्न कराने का काफी बेकार तरीका होता।1- WWE Bad Blood में द रॉक की वापसी का सेंस बनाने के लिए View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ की नई ब्लडलाइन के पीछे शायद द रॉक का हाथ है। Bad Blood में रॉक की वापसी के जरिए यह चीज़ काफी हद तक साफ हो गई। अगर सोलो सिकोआ-जेकब फाटू Bad Blood में रोमन रेंस और कोडी रोड्स को हरा देते तो दिग्गज को टीवी पर वापसी करने की जरूरत ही नहीं पड़ती।हालांकि, रोमन ने Bad Blood में ना केवल सोलो सिकोआ और जेकब फाटू को हराया बल्कि वो मुकाबले के बाद जिमी उसो के साथ मिलकर ब्लडलाइन की हालत खराब करते हुए दिखाई दिए। द रॉक को यह चीज़ पसंद नहीं आई है। शायद यही कारण है कि उन्होंने शो खत्म होने से पहले चौंकाने वाली वापसी की। यही नहीं, फाइनल बॉस ने रिटर्न के बाद बेबीफेस स्टार्स को इशारे से धमकी दी थी।