WWE WrestleMania Backlash के लिए हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहा है। इस इवेंट में कई बड़े मैच देखने को मिलेंगे और WWE ने इस इवेंट को बढ़िया बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) के लिए अभी तक सिर्फ 6 मैच बुक किए गए हैं और यहां रोमन रेंस (Roman Reigns) अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं करने वाले हैं।रोमन रेंस और द उसोज़ का सामना ड्रू मैकइंटायर और RK-Bro से एक टैग टीम मैच में होने वाला है। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर किन कारणों से रोमन रेंस चैंपियनशिप मैच नहीं लड़ रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे क्यों रोमन रेंस WrestleMania Backlash में चैंपियनशिप डिफेंड नहीं कर रहे हैं।4- रोमन रेंस का लक्ष्य अपने भाइयों को पहले डबल चैंपियन बनाना है और बाद में खुद टाइटल डिफेंड करना है View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस WrestleMania के बाद से लगातार उसोज़ पर ध्यान दे रहे हैं। रोमन रेंस के पास इस समय दोनों वर्ल्ड टाइटल्स और उन्होंने इन्हें यूनिफाइड कर दिया है। इसी तरह से वो चाहते हैं कि उसोज़ भी डबल चैंपियन बनते हुए टाइटल्स को यूनिफाइड करें। इसी वजह अभी वो उसी चीज़ पर ध्यान दे रहे हैं।इसी बीच उनकी ड्रू मैकइंटायर के साथ दुश्मनी शुरू हुई। हालांकि, अभी भी उनका लक्ष्य और भी टाइटल्स को अपने साथ जोड़ना है। WrestleMania Backlash में अगर ब्लडलाइन की जीत होती है तो फिर उनकी स्टोरीलाइन जारी रहेगी। इससे आगे उसोज़ और RK-Bro के बीच मैच देखने को मिल जाएगा।3- चैंपियनशिप रन को लंबा करने के लिए View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस के पास काफी समय से यूनिवर्सल चैंपियनशिप है और अब वो WWE चैंपियन भी बन गए हैं। उनके पास दोनों वर्ल्ड टाइटल्स हैं और उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है। वो यूनिवर्सल टाइटल रन को लंबा कर पाए हैं और इसी तरह से वो WWE चैंपियनशिप को भी ज्यादा समय तक अपने पास रखने की कोशिश कर रहे हैं।इसी वजह से उन्होंने WrestleMania Backlash में टाइटल को डिफेंड नहीं करने का निर्णय लिया। इससे उनका चैंपियनशिप रन अपने-आप काफी लंबा हो जाएगा। रोमन एक हील सुपरस्टार हैं और वो इस तरह के दांव खेलकर चैंपियनशिप को डिफेंड करने से बच रहे हैं। रेंस अगले कुछ इवेंट्स में टाइटल मैच लड़ सकते हैं।2- काफी समय से बड़े इवेंट में टैग टीम मैच नहीं लड़ा है View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस अमूमन सिंगल्स मैच में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करते हैं और बड़े इवेंट्स में टैग टीम मैच नहीं लड़ते हैं। WWE ने इस बार उनके साथ कुछ अलग करने का निर्णय लिया है। काफी समय बाद रोमन रेंस एक प्रीमियम लाइव इवेंट में कोई टैग टीम मैच लड़ने वाले हैं और यह बड़ी चीज़ है।इसी वजह से रोमन रेंस WrestleMania Backlash में चैंपियनशिप का बचाव नहीं कर रहे हैं। WWE ने उन्हें अलग तरीके से बुक करते हुए चैंपियनशिप मैच के बजाय एक सिक्स मैन टैग टीम मैच में डाल दिया। यह ट्राइबल चीफ और उनके सभी प्रशंसकों के लिए एक फ्रेश और नई चीज़ होगी।1- चैंपियनशिप स्टोरीलाइन तैयार करने के लिए पर्याप्त समय नहीं था View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर दोनों ही WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स हैं और उनके बीच मैच के लिए एक अच्छी दुश्मनी देखने को मिलनी चाहिए। हालांकि, WWE के पास WrestleMania Backlash में सिंगल्स मैच बुक करने के लिए पर्याप्त समय नहीं था। रोमन रेंस शुरुआती हफ्तों में नजर नहीं आए थे।दूसरी ओर ड्रू मैकइंटायर की सैमी जेन के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही थी। इसी वजह से स्टोरीलाइन बुक करने के लिए पर्याप्त समय नहीं था। WWE ने इसी कारण WrestleMania Backlash में यह मैच तय नहीं किया। अगले इवेंट में रोमन चैंपियनशिप मैच लड़ सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।