WWE का अगला पीपीवी सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) रहने वाला है। इस इवेंट का आयोजन WWE कई सालों से कर रहा है और इस इवेंट में चैंपियंस के बीच मैच होते हैं। रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के टॉप वर्ल्ड चैंपियंस आपस में एक सिंगल्स मैच में आमने-सामने आते हैं। इस समय रोमन रेंस (Roman Reigns) के पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप है जबकि बिग ई (Big E) WWE चैंपियन बने हुए हैं।अभी देखकर लग रहा है कि रोमन रेंस और बिग ई के बीच Survivor Series 2021 में चैंपियन बनाम चैंपियन मैच होगा। हालांकि, Raw के अंतिम एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने एक लैडर मैच जीता है और अब उनके पास बिग ई के खिलाफ WWE टाइटल मैच पाने का मौका है। बिग ई और सैथ रॉलिंस का मैच जरूर Survivor Series के पहले होगा।Wrestling Positivity.@wrestling_pos@WrestlingTravel Roman Reigns vs Seth Rollins5:23 AM · Oct 26, 202111@WrestlingTravel Roman Reigns vs Seth Rollins https://t.co/qdNadbW4uxइस मैच में काफी चांस रहेंगे कि बिग ई की जीत होगी। हालांकि, सैथ रॉलिंस जीत दर्ज करते हुए सभी को चौंका सकते हैं। कुछ कारण हैं जिनसे लगता है कि रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच Survivor Series में मैच होना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से Survivor Series 2021 में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच चैंपियन vs चैंपियन मैच होना चाहिए।4- WWE Survivor Series 2021 के मेन इवेंट के लिए रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस बेहतर विकल्प हैAlayna’s Dad@Mr_wRight1986Aye AYE. Give Seth the strap and GIVE ME ROLLINS VS REIGNS AT SURVIVOR SERIES.8:32 AM · Oct 26, 2021Aye AYE. Give Seth the strap and GIVE ME ROLLINS VS REIGNS AT SURVIVOR SERIES. https://t.co/E2pWWX23aXरोमन रेंस और बिग ई के बीच हर एक कोई मैच जरूर देखना पसंद करेगा। WWE अमूमन मुख्य चैंपियन vs चैंपियन मैच को मेन इवेंट में बुक करता है। यह मैच भी संभावित रूप से मेन इवेंट में होगा। इसमें रोमन रेंस बनाम सैथ रॉलिंस अच्छा विकल्प रहेगा। मेन इवेंट के हिसाब से यह ज्यादा लोगों का ध्यान खींच पाएगा।सैथ रॉलिंस को बिग ई से ज्यादा फेमस माना जा सकता है। इसी वजह से रोमन रेंस का सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच बुक किया जाना बेहतर विकल्प रहेगा। सैथ और रोमन के बीच पहले भी मैच हो चुके हैं और उन्हें साथ लड़ने का बेहतर अनुभव है। इसी वजह से उनका यह मैच रोचक साबित हो सकता है।