Roman Reigns & Sami Zayn: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) में रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के बीच एक बड़ा मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। फैंस के बीच इस मैच को लेकर काफी उत्साह है क्योंकि सैमी ज़ेन अपने होमटाउन में ट्राइबल चीफ का सामना करने वाले हैं।द उसोज़ इस शो में नहीं होने वाले हैं लेकिन पॉल हेमन और सोलो सिकोआ यहां साफ तौर पर दखल दे सकते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे कारण हैं, जिनसे लगता है कि रोमन रेंस को बिना चीटिंग से जीत हासिल करनी चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों रोमन रेंस को Elimination Chamber 2023 में सैमी ज़ेन पर बिना चीटिंग के जीत दर्ज करनी चाहिए।4- WWE WrestleMania 39 से पहले Roman Reigns को ताकतवर दिखाने के लिए View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस का WrestleMania 39 में कोडी रोड्स के खिलाफ मेन इवेंट में मैच देखने को मिलेगा। रोमन रेंस ने अभी तक अपना डॉमिनेशन दिखाया है लेकिन अब इवेंट करीब आते जा रहा है। ऐसे में ट्राइबल चीफ को खुद को ताकतवर दिखाने की जरूरत है। इसी वजह से उन्हें चीटिंग नहीं करनी चाहिए।इससे वो WrestleMania 39 से पहले कमजोर नज़र आएंगे और ऐसा लगेगा कि उन्हें जीतने के लिए अपने साथियों की जरूरत होती है। अगर वो खुद के दम पर जीतेंगे, तो बतौर हील वो खुद को ताकतवर दिखा पाएंगे। यह स्टोरीलाइन एंगल के हिसाब से सही निर्णय रहेगा।3- स्टोरीलाइन को पूरी तरह खत्म करने के लिए View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स को अपने करियर का सबसे बड़े मैच WrestleMania 39 में रोमन रेंस के खिलाफ मिल रहा है। हालांकि, फैंस इस समय लगातार सैमी ज़ेन को चीयर कर रहे हैं और ऐसे में कई फैंस को लगता है कि उन्हें WrestleMania में होने वाले मैच में भी जोड़ा जाना चाहिए।काफी लोग सिर्फ कोडी और रोमन का ड्रीम मैच भी WrestleMania में देखना चाहते हैं। अगर रोमन चीटिंग से जीत दर्ज करते हैं, तो यह दुश्मनी खत्म नहीं होगी और ज़ेन रीमैच की मांग कर सकते हैं। ऐसे में अगर WrestleMania से पहले रेंस को सैमी के साथ दुश्मनी को एंड करना है, तो फिर उन्हें बिना चीटिंग से मैच जीतना होगा।2- जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गजों को बिना चीटिंग के हराया हुआ है, ऐसे में सैमी ज़ेन के खिलाफ जरूरत नहीं पड़नी चाहिए View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने अपने डॉमिनेंट हील रन के दौरान कई दिग्गजों को हराया है। उन्होंने कुछ सुपरस्टार्स को चीटिंग से हराया है और कुछ पर उन्होंने बिना इंटरफेरेंस की जीत हासिल की हुई है। आपको बता दें कि जॉन सीना को SummerSlam 2021 में रोमन ने क्लीन तरीके से पराजित किया था।पिछले साल WrestleMania में रोमन ने ब्रॉक को अपने साथियों की मदद के बिना ही हरा दिया था और बड़ी जीत दर्ज की थी। रोमन ने इन दोनों दिग्गजों को आसानी से हराया हुआ है और ऐसे में उन्हें सैमी ज़ेन के खिलाफ अपने पार्टनर्स की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए।1- रोमन रेंस ने सैमी ज़ेन को पहले हराया हुआ है View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस का रिकॉर्ड सैमी ज़ेन के खिलाफ काफी अच्छा रहा है। रोमन ने अपने हील रन के दौरान ही 3 दिसंबर 2021 को सैमी ज़ेन के खिलाफ काफी आसानी से जीत दर्ज की थी। उन्होंने सैमी को सिर्फ 18 सेकंड्स में हरा दिया था और यूनिवर्सल टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया था।ट्राइबल चीफ अपने इस शानदार रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेंगे। रोमन का पलड़ा पहले ही सैमी पर भारी है और ऐसे में ट्राइबल चीफ को शायद ही चीटिंग करने की जरूरत पड़े। वो अपने टैलेंट के दम पर ही होमटाउन सुपरस्टार को धराशाई करते हुए यूनिफाइड वर्ल्ड टाइटल्स को रिटेन कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।