Roman Reigns: WWE का अगला इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 रहने वाला है। इस इवेंट में कुछ चैंपियनशिप और सिंगल्स मैच होंगे। हालांकि, फैंस की नज़रें मेंस और विमेंस Royal Rumble मैचों पर होंगी। हर साल फैंस बेसब्री से इस मैच का इंतजार करते हैं। 2023 में यह WWE का पहला इवेंट होगा और इसे कंपनी खास बनाना चाहेगी।Royal Rumble मैचों को जीतने वाले स्टार्स को WrestleMania में टाइटल मैच मिलता है। हालांकि, कई बार सुपरस्टार्स ने अपनी चैंपियनशिप को भी इसमें डिफेंड किया है। कुछ ऐसे कारण हैं, जिनसे लगता है रोमन रेंस को अपने वर्ल्ड टाइटल्स को इस मैच में डिफेंड करना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों को लेकर बात करेंगे क्यों रोमन रेंस को Royal Rumble 2023 मैच में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप दांव पर लगानी चाहिए।4- रोमन रेंस के आने से Royal Rumble 2023 मैच की स्टार पावर बढ़ेगीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@BaronCorbinWWE is the last person who pinned Roman Reigns, 3 years ago today.#WWE #RomanReigns703114.@BaronCorbinWWE is the last person who pinned Roman Reigns, 3 years ago today.#WWE #RomanReigns https://t.co/qUbYMwMWOkRoyal Rumble मैचों में हमेशा ही बड़े सुपरस्टार्स को देखना खास रहता है। पिछले दो सालों से फैंस को मेंस Royal Rumble मैच पसंद नहीं आए हैं। उनके विजेता जरूर अच्छे रहे थे लेकिन कुल मिलाकर मैच बोरिंग हो गया था। अगर रोमन रेंस इस मैच में आएंगे, तो सभी की इसपर नज़र होगी।वो लगातार मैच में दिखाई देंगे। इससे Royal Rumble मैच की स्टार पावर बढ़ेगी। साथ ही कंपनी को बड़ा फायदा मिलेगा। इससे मैच बहुत रोचक बनेगा। रोमन को आने वाले समय में जरूर ही Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री और टाइटल को दांव पर लगाने का ऐलान करना चाहिए।3- रोमन रेंस अपना डॉमिनेशन दिखा पाएंगे𝐇𝐚𝐧𝐝𝐲 ⸜❤︎⸝‍ ᴿᵒᵐᵃⁿ ᴿᵉⁱᵍⁿˢ@_handyred_Celebrating 837+256 days of greatness and domination at the highest level! Roman Reigns.. MaKing HiStory his way! twitter.com/i/web/status/1…15822Celebrating 837+256 days of greatness and domination at the highest level! 🔥Roman Reigns.. MaKing HiStory his way! twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/ZW2MiyiKu9रोमन रेंस ने पिछले दो सालों से लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने यूनिवर्सल टाइटल रन के दौरान कई दिग्गजों को हराया और बाद में WWE चैंपियनशिप पर भी कब्जा किया। रेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लेकर वहां पर भी अपना दबदबा जमा सकते हैं।रोमन रेंस इस मैच में अपने टाइटल को दांव पर लगा सकते हैं। बाद में मैच में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं और यहां ब्लडलाइन के अन्य सदस्य भी आकर ट्राइबल चीफ का साथ दे सकते हैं। वो एक तरह से मैच को हाईजैक कर सकते हैं और फैंस को उनका यह डॉमिनेशन देखना पसंद आएगा।2- रोमन रेंस पहले Royal Rumble में अपने टाइटल को डिफेंड करने में असफल रहे थेWWE on BT Sport@btsportwwe𝗚𝗢𝗗 𝗠𝗢𝗗𝗘It's three whole years since @WWERomanReigns last suffered a clean loss in a singles match.Who can stop The Tribal Chief?6020827𝗚𝗢𝗗 ☝️ 𝗠𝗢𝗗𝗘It's three whole years since @WWERomanReigns last suffered a clean loss in a singles match.Who can stop The Tribal Chief? https://t.co/AOu0kz5qhsरोमन रेंस Royal Rumble 2016 में WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करते हुए नज़र आए थे। रेंस ने पहले स्थान पर एंट्री की थी और वो अंत तक बने रहे थे। हालांकि, ट्रिपल एच ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया और फिर डीन एम्ब्रोज़ को बाहर निकालकर चैंपियनशिप जीत ली थी।इस बार रोमन रेंस के पास ब्लडलाइन का साथ होगा। ऐसे में वो एक बार फिर Royal Rumble मैच में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को दांव पर लगा सकते हैं। यहां वो जीत दर्ज करने के लक्ष्य से आ सकते हैं और पिछली बार हुई गलती को सुधार सकते हैं।1- रोमन रेंस Royal Rumble मैच जीतकर WrestleMania 39 को मिस करने का मन बना सकते हैंWrestle Ops@WrestleOpsRoman Reigns has now officially surpassed THREE full years without being pinned in @WWE.Another (insane) historic milestone amidst a historic run.@WWERomanReigns @HeymanHustle92991196Roman Reigns has now officially surpassed THREE full years without being pinned in @WWE.Another (insane) historic milestone amidst a historic run.@WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/thalo08xP0Royal Rumble 2023 मैच का विजेता रोमन रेंस को WrestleMania 39 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेगा। ऐसे में रोमन नहीं चाहेंगे कि कोई बड़ा स्टार उनके सामने ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल में नज़र आए। इसी वजह से वो Royal Rumble मैच में हिस्सा लेकर उसे जीतने की कोशिश कर सकते हैं।अगर वो जीत जाते हैं, तो कोई उन्हें WrestleMania में चैलेंज नहीं कर पाएगा। ऐसे में रोमन ऐलान कर सकते हैं कि रोस्टर में कोई उन्हें चुनौती देने लायक नहीं है और वो WrestleMania 39 में नहीं लड़ेंगे। बाद में द रॉक आकर अपने भाई को चैलेंज करते हुए स्टोरीलाइन शुरू कर सकते हैं। कई फैंस रॉक के Royal Rumble मैच को जीतने के खिलाफ हैं। ऐसे में यह एंगल मैच को सेटअप करने के लिए शानदार रहेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।