Roman Reigns vs Sami Zayn: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) इवेंट काफी खास रहने वाला है। इस शो में रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। इस शो में Elimination Chamber मैच देखने को मिलेंगे। हालांकि, यह चैंपियनशिप मुकाबला संभावित रूप से मेन इवेंट में हो सकता है।कुछ ऐसे कारण हैं, जिनसे लगता है कि रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के मैच को शो में मेन इवेंट करना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों रोमन रेंस और सैमी ज़ेन का चैंपियनशिप मैच Elimination Chamber 2023 के मेन इवेंट में देखने को मिलना चाहिए।4- Roman Reigns को WWE WrestleMania 39 से पहले मेगा स्टार के तौर पर दिखाने के लिए𝕭𝖑𝖆𝖈𝖐𝖒𝖆𝖘𝖘 𝕯𝖊𝖘𝖎𝖌𝖓 ⭕️@BlxckmassDesignNew poster for #EliminationChamber #RomanReigns vs #SamiZayn #WWE #SMACKDOWN6718New poster for #EliminationChamber #RomanReigns vs #SamiZayn #WWE #SMACKDOWN https://t.co/iBJAMDpaIpरोमन रेंस WrestleMania 39 में कोडी रोड्स के खिलाफ मेन इवेंट में अपने टाइटल को डिफेंड करने वाले हैं। वो शो का मुख्य आकर्षण हैं और रोमन को WWE मुख्य मैचों में दिखाना चाहेगा। ऐसे में अगर Elimination Chamber में रेंस को मेन इवेंट करने का चांस नहीं मिलेगा, तो यह खराब चीज़ होगी।वो साल के सबसे शो में मेन इवेंट करते हुए नज़र आने वाले हैं और उन्हें इसके पहले मेन इवेंट में नहीं डालना अजीब रहेगा। इसी कारण ट्राइबल चीफ को इम्पोर्टेंस देना चाहिए और उन्हें Elimination Chamber 2023 में मेन इवेंट मैच का हिस्सा बनने का मौका मिलना चाहिए।3- WWE में पिछले कुछ सालों में यह सबसे अच्छी स्टोरीलाइन हैCrispyWrestling 🎮@DakotaKaiEraROMAN REIGNS VS SAMI ZAYN IS OFFICIAL FOR ELIMINATION CHAMBER!! #SmackDown42853ROMAN REIGNS VS SAMI ZAYN IS OFFICIAL FOR ELIMINATION CHAMBER!! #SmackDown https://t.co/0OcCJRfkEHरोमन रेंस और सैमी ज़ेन के बीच कई महीनों से स्टोरीलाइन जारी है। पहले सैमी ने काफी समय तक ब्लडलाइन में आने की कोशिश की और फिर उन्हें रोमन ने बड़ा मौका दिया। उन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया और बाद में धोखा दे दिया। यह सही मायने में जबरदस्त स्टोरीलाइन है।रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के बीच इसी कारण मेन इवेंट में मैच होना चाहिए। ट्राइबल चीफ का ज़ेन के खिलाफ स्टोरीलाइन एंगल यहां नहीं खत्म होना चाहिए। हालांकि, यह मैच बिल्डअप के कारण मेन इवेंट में रहना डिजर्व करता है और फैंस को दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स को मुख्य मैच देखना अच्छा लगेगा।2- Royal Rumble में सिंगल्स मैच मेन इवेंट में उम्मीद से बेहतर थाReal-EST@WrestlinRealestMAN WHAT AN ENDING Roman Reigns vs Sami Zayn for the World Title at Elimination Chamber in Montreal, gonna be CINEMA35823MAN WHAT AN ENDING Roman Reigns vs Sami Zayn for the World Title at Elimination Chamber in Montreal, gonna be CINEMA https://t.co/SGhsQBvE21Royal Rumble 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट काफी तगड़ा साबित हुआ था और इसके मेन इवेंट को हमेशा ही याद रखा जाएगा। ट्राइबल चीफ ने ओवेंस को हरा दिया था और मैच सभी को अच्छा लगा था। बाद में सैमी का रोमन को धोखा देना काफी यादगार रहा था। कई फैंस के मन में पहले सवाल था कि इसे मेन इवेंट में क्यों बुक किया जा रहा है।बाद में जब सैमी और रोमन का स्टोरीलाइन एंगल ज्यादा रोचक दिखने लगा, तो फैंस को इसे मेन इवेंट में बुक करने का कारण पता चला। यह साफ हो गया कि सिंगल्स चैंपियनशिप मैच भी थीम वाले शोज़ के मेन इवेंट में बुक किए जा सकते हैं और इसी कारण WWE को एक बार फिर यह चीज़ जारी रखनी चाहिए।1- Elimination Chamber 2023 के मैच कार्ड में इससे बड़ा मुकाबला नहीं हैPro Wrestling Finesse@ProWFinesseI have goosebumps thinking about Sami Zayn vs. Roman Reigns in Montreal.162290I have goosebumps thinking about Sami Zayn vs. Roman Reigns in Montreal. https://t.co/UaOB5tS5JXElimination Chamber 2023 के लिए WWE ने कुछ जबरदस्त मैच तय किए हैं। एक Elimination Chamber मैच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए देखने को मिलेग। दूसरे विमेंस चैंबर मैच की विजेता को WrestleMania 39 में Raw विमेंस टाइटल के लिए मैच मिलेगा।यह दोनों ही मैच उतने ज्यादा आकर्षक नहीं है। साथ ही ब्रॉक और बॉबी के लिए रोमन और सैमी के मुकाबले जितनी हाइप नहीं है। ऐसे में रोमन रेंस और सैमी ज़ेन का मुकाबला इस समय मैच कार्ड में सबसे खास और बेहतरीन लग रहा है। इसी वजह से WWE को इसे ही Elimination Chamber 2023 के मेन इवेंट में बुक करना चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।