Roman Reigns: WWE Survivor Series WarGames प्रीमियम लाइव इवेंट में सबकी नज़रें वॉरगेम्स मैचों पर टिकी हुई थीं क्योंकि ये पहला मौका था जब किसी मेन रोस्टर के इवेंट में वॉरगेम्स मैच होने वाले थे। शो की शुरुआत धमाकेदार विमेंस वॉरगेम्स मैच से हुई, वहीं मेंस सुपरस्टार्स ने भी अपने मैच में फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।मेंस वॉरगेम्स मैच में रोमन रेंस, शेमस, केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन जैसे बड़े सुपरस्टार्स परफॉर्म करते नजर आए, जिसमें ज़ेन ने अपने दोस्त पर अटैक कर द ब्लडलाइन को जीत दिलाने में मदद की। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं द ब्लडलाइन की जीत के 4 सबसे बड़े कारणों के बारे में।#)मैच का परिणाम कहीं ना कहीं WWE Superstar सैमी ज़ेन पर निर्भर थाWrestle Ops@WrestleOpsOne of the best & most beautiful moments of the entire year of 2022 in pro-wrestling…Sami Zayn & Jey Uso finally embrace Cinema. Storytelling. Emotion. 5528984One of the best & most beautiful moments of the entire year of 2022 in pro-wrestling…Sami Zayn & Jey Uso finally embrace ❤️Cinema. Storytelling. Emotion. https://t.co/hVm4LTeuDEआपको याद दिला दें कि इस इवेंट से कुछ दिन पहले केविन ओवेंस ने द ब्रॉलिंग ब्रूट्स की टीम को जॉइन किया था, लेकिन उनके रियल लाइफ बेस्ट फ्रेंड सैमी ज़ेन उनकी विरोधी टीम में शामिल थे। इसलिए ज़ेन और ओवेंस का आमने-सामने आना तय था।इसलिए इस बात में कोई संदेह नहीं कि ये मैच उसी दिशा में आगे बढ़ने वाला था, जैसा सैमी ज़ेन चाहते थे। वो अगर ओवेंस का साथ देते तो द ब्लडलाइन को हार मिलने की संभावना बढ़ जाती, लेकिन असल में उन्होंने द ब्लडलाइन के प्रति वफादारी दिखाई और अंत में उन्होंने द ब्लडलाइन को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।#)द ब्लडलाइन ने एक टीम के तौर पर अच्छा काम कियाAlastair McKenzie🏴󠁧󠁢󠁳󠁣󠁴󠁿@mckenzieas93V2That was one of the best endings to a match in a long timeSami Zayn finally gets Jey Uso's acknowledgment #SurvivorSeries934114That was one of the best endings to a match in a long timeSami Zayn finally gets Jey Uso's acknowledgment #SurvivorSeries https://t.co/3osq9k3AVaमेंस वॉरगेम्स मैच की शुरुआत जे उसो और बुच ने की थी। चूंकि एडवांटेज बेबीफेस टीम के पास था, इसलिए बेबीफेस टीम का केज पहले खुला, जिसमें से रिज हॉलैंड बाहर आए। एक समय पर द ब्लडलाइन मेंबर्स बहुत थके हुए नज़र आने लगे थे, लेकिन एडवांटेज होते हुए भी बेबीफेस टीम अपनी बढ़त को मजबूत नहीं कर पाई।इस मैच में सैमी ज़ेन ने द ब्लडलाइन के प्रति वफादारी दिखाई और उनकी टीम के अन्य मेंबर्स ने भी शानदार टीम वर्क दिखाया, लेकिन ब्रॉलिंग ब्रूट्स के मेंबर्स रिज हॉलैंड और बुच शुरुआत से ही अपनी टीम की कमजोर कड़ी के रूप में नज़र आ रहे थे, इसलिए उनका ग्रुप एक अच्छी टीम के तौर पर काम नहीं कर पाया, जो कहीं ना कहीं उनकी हार का कारण बना।#)द ब्लडलाइन मेंबर्स पहली बार एकसाथ किसी मैच में लड़ रहे थेTyler Job 🏳️‍🌈@TylerJobNBC26The storyline of The Bloodline has gotten 10x better ever since Sami Zayn got involved. Seeing him and Jey Uso embracing after the match after all the tension between the two felt very real. This entire story keeps you guessing. The best storyline WWE has had in a long time.The storyline of The Bloodline has gotten 10x better ever since Sami Zayn got involved. Seeing him and Jey Uso embracing after the match after all the tension between the two felt very real. This entire story keeps you guessing. The best storyline WWE has had in a long time.द ब्लडलाइन ने पिछले करीब 2 सालों से WWE रोस्टर पर अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है और अब सैमी ज़ेन को भी Honorary मेंबर बने काफी समय हो गया है। इस टीम के मेंबर्स WWE Survivor Series WarGames में पहली बार एकसाथ मैच लड़ते हुए नजर आए, इसलिए ये मुकाबला उनकी लिगेसी के लिए बहुत खास रहा।अगर एकसाथ लड़ते हुए द ब्लडलाइन अपना पहला मैच हार जाते तो उनकी लिगेसी पर धब्बा लग जाता। खैर अब अच्छी बात ये है कि द ब्लडलाइन के सभी मेंबर्स एकसाथ आ गए हैं और अगले हफ्तों में उनका डॉमिनेंस और भी मजबूत हो सकता है।#)रोमन रेंस के लिए 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट सीजन का अंत जीत के साथ करनाWrestlingWorldCC@WrestlingWCCSami Zayn proved his loyalty to Roman Reigns 847139Sami Zayn proved his loyalty to Roman Reigns ☝️ https://t.co/fSJLDah85rSurvivor Series WarGames मेन रोस्टर पर WWE द्वारा आयोजित 2022 का आखिरी प्रीमियम लाइव इवेंट रहा। केवल Royal Rumble 2022 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ डिसक्वालिफिकेशन से आई हार को छोड़ दिया जाए तो रोमन रेंस ने 2022 में अपने सभी प्रीमियम लाइव इवेंट मैचों में जीत दर्ज की है।उनकी प्रीमियम लाइव इवेंट्स में शानदार विनिंग स्ट्रीक के टूटने से उनके किरदार पर बुरा असर पड़ सकता था। अब देखना दिलचस्प होगा कि ट्राइबल चीफ नए साल के शुरू होने तक अपनी लिगेसी को कायम रख पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।