WWE में इस हफ्ते हुए रॉ (Raw) के एपिसोड में फैंस को कई शानदार चीजें देखने को मिली जिसमें ऐज (Edge) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का प्रोमो भी शामिल है। इस प्रोमो के दोनों सुपरस्टार्स ने काफी बातचीत की और आखिर में रैंडी ऑर्टन ने ऐज को बैकलैश (Backlash) पीपीवी में मुकाबले के लिए चैलेंज कर दिया।ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिएहालांकि रैंडी ऑर्टन के चैलेंज का ऐज ने कोई जवाब नहीं दिया लेकिन अफवाहें इस बात की शुरू हो गई हो गई हैं कि बैकलैश पीपीवी में फैंस को एक बार फिर रैंडी ऑर्टन बनाम ऐज के बीच मुकाबला देखने को मिलने वाला है।इन सभी चीजों को देखते हुए हम एक नज़र डालेंगे उन 4 कारणों पर कि आखिर क्यों रैंडी ऑर्टन और ऐज बैकलैश पीपीवी में एक बार फिर मुकाबला करते हुए नज़र आएंगे।#4 ऐज और रैंडी ऑर्टन रेटिंग्स बढ़ा सकते हैं#WWEBacklash could just be the site of the greatest wrestling match EVER.#WWERaw @EdgeRatedR @RandyOrton pic.twitter.com/XvP1iKKnOU— WWE (@WWE) May 12, 2020इस बात से सभी फैंस सहमत होंगे कि रैंडी ऑर्टन और ऐज ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो अपने दम पर शो को हिट करा सकते हैं। रेसलमेनिया 36 में हम इनका धमाकेदार मुकाबला देख चुके हैं।ये भी पढ़ें: 11 रेसलिंग कपल्स जिनकी उम्र के बीच कई सालों का अंतर हैWWE भी इस बात को अच्छी तरह से जानती है कि अगर इन सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर मुकाबला फिर हुआ तो फैंस इसे काफी पसंद करेंगे और निश्चित रूप से इससे शो की रेटिंग्स पर काफी असर पड़ेगा।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ट्रिपल एच के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैं