Roman Reigns: WWE में इस समय रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, जिसके लिए कई बड़े मैच सामने आ चुके हैं। मेंस और विमेंस रंबल मैचों के लिए भी बड़े नामों की घोषणा हो चुकी है और आने वाले हफ्तों में कई नई घोषणाएं होने की उम्मीद है।मगर इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस को Royal Rumble के लिए अपना चैलेंजर मिल गया है, जहां उनकी भिड़ंत अपने पुराने दुश्मन केविन ओवेंस से होगी। इसलिए इस आर्टिकल में हम रोमन रेंस vs केविन ओवेंस मैच बुक होने के 4 कारणों से आपको अवगत कराएंगे।#)WWE WrestleMania के लिए Roman Reigns का बिल्ड-अप शुरू करने के लिएRoman Reigns@WWERomanReignsLevels above. 🏽🩸 #Bloodline #SurvivorSeries @WWEUsos @HeymanHustle @WWESoloSikoa @SamiZayn195382579Levels above. ☝🏽🩸 #Bloodline #SurvivorSeries @WWEUsos @HeymanHustle @WWESoloSikoa @SamiZayn https://t.co/JQQrQou9tlRoman Reigns इस समय WWE के टॉप सुपरस्टार हैं और सबकी नज़रें उन्हीं पर टिकी हुई हैं क्योंकि उनके अगले कुछ मैच प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में तहलका मचाते हुए दिखाई दे सकते हैं। आपको बता दें कि आमतौर पर Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट से WrestleMania का बिल्ड-अप शुरू हो जाता है।अब उनका सामना केविन ओवेंस से होगा और इस मैच का परिणाम ही तय करेगा कि ट्राइबल चीफ के लिए आगे क्या प्लान बनाए गए होंगे। क्या ओवेंस के साथ उनकी दुश्मनी जारी रहेगी, कोई धोखा देखने को मिलेगा या फिर कोई दिग्गज वापसी करते हुए ट्राइबल चीफ के WrestleMania बिल्ड-अप को एक नई दिशा में मोड़ देगा।#)केविन ओवेंस के पास पुराना बदला पूरा करने का मौका होगाMR.Moné 💰❤️‍🔥@MRMercedesMoneRoman Reigns (Def) Kevin owens At TLC (December 20,2020)1Roman Reigns (Def) Kevin owens At TLC (December 20,2020) https://t.co/UqruLRzahNआपको याद दिला दें कि Roman Reigns के ऐतिहासिक WWE यूनिवर्सल टाइटल रन की शुरुआत Payback 2020 की जीत के साथ हुई थी। उसी साल कुछ महीनों बाद उनकी स्टोरीलाइन केविन ओवेंस से शुरू हुई। उस दौरान TLC 2020, Royal Rumble 2021 और एक SmackDown एपिसोड में रोमन ने ओवेंस को लगातार 3 बार हराया था।चूंकि द उसोज़ ने ज़्यादातर मौकों पर रोमन को जीत दर्ज करने में मदद की थी, इसलिए ओवेंस उन मैचों की हार को भूले नहीं होंगे। इसलिए इस बार वो बदला लेने के इरादे से रिंग में उतरेंगे और खास बात ये है कि खतरा बढ़ने पर ड्रू मैकइंटायर और शेमस भी उनका साथ देने के लिए आगे आ सकते हैं।#)सैमी ज़ेन को केविन ओवेंस के जरिए द ब्लडलाइन से अलग करना सबसे सही होगाTheWrestlingArts@thewrestlingar8#RomanReigns vs #KevinOwens At #RoyalRumble it's Official and Roman is So Angry on #SamiZayn 🤣 #SmackDown #TheBloodLine41#RomanReigns vs #KevinOwens At #RoyalRumble it's Official and Roman is So Angry 😡 on #SamiZayn 🤣 #SmackDown #TheBloodLine https://t.co/CjxWv8VBuUसैमी ज़ेन और केविन ओवेंस की रियल लाइफ फ्रेंडशिप के एंगल ने द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन को करीब एक साल से दिलचस्प बनाया हुआ है। जब ज़ेन ने ब्लडलाइन से जुड़ने की कोशिशें शुरू की थीं, तभी उम्मीद की जाने लगी थी कि एक ना एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब रोमन और उनके साथी उन्हें इस ग्रुप से बाहर कर देंगे।SmackDown के हालिया एपिसोड में भी Roman Reigns को सैमी ज़ेन पर गुस्सा होते देखा गया, जिससे संकेत मिले हैं कि ट्राइबल चीफ को अपनी जीत से ज्यादा किसी चीज़ से प्यार नहीं है। संभव है कि Royal Rumble 2023 में ज़ेन, द ब्लडलाइन से तंग आकर अपने दोस्त का साथ दे सकते हैं और स्टोरीलाइन के मुताबिक ऐसा करना ही सबसे सही फैसला नज़र आता है।#)Royal Rumble में Roman Reigns और Kevin Owens एक-दूसरे को 1-1 बार हरा चुके हैं🔥 ❌  GOAT GOD  🔥 ❌ #MoneSZN #HayterSZN (-_•)@GOATGOD_1000Looks like we Officially have a Trilogy of matches between Roman Reigns and Kevin Owens!397Looks like we Officially have a Trilogy of matches between Roman Reigns and Kevin Owens!🔥😤 https://t.co/QGL6lrHXmZकेविन ओवेंस और Roman Reigns WWE में कई बार वन-ऑन-वन मैचों में भिड़ चुके हैं। आपको याद दिला दें कि केविन ओवेंस अगस्त 2016 में यूनिवर्सल चैंपियन बने थे और इस दौरान Royal Rumble 2017 में उन्हें रोमन के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना था। वो मैच धमाकेदार रहा, लेकिन अंत में ओवेंस विजयी रहे थे।इस प्रीमियम लाइव इवेंट में उनकी दूसरी भिड़ंत 2021 में हुई और इस बार जीत ट्राइबल चीफ के खाते में गई थी। अब इस इवेंट में उनका तीसरी बार आमना-सामना होगा और इसका परिणाम ही बता पाएगा कि इस प्रतिद्वंदिता में आखिर किसे बढ़त मिलेगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।