WWE में इस समय ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और रोमन रेंस (Roman Reigns) की स्टोरीलाइन बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई है और इनके बीच रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का ऐलान भी किया जा चुका है। मगर पिछले हफ्ते SmackDown में रेंस के एक और बड़े मैच की घोषणा की गई है।WWE@WWE2 years in the making @WWERomanReigns @Goldberg @HeymanHustle2:30 AM · Feb 7, 202263445812 years in the making 👀 @WWERomanReigns @Goldberg @HeymanHustle https://t.co/gfRhxlzRBEपिछले काफी दिनों से गोल्डबर्ग (Goldberg) अपनी वापसी को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे, लेकिन ब्लू ब्रांड के पिछले एपिसोड में उन्होंने धमाकेदार अंदाज में वापसी कर ट्राइबल चीफ को उनके टाइटल के लिए चैलेंज किया है। खास बात यह है कि चैलेंज के कुछ समय बाद ही Elimination Chamber 2022 के लिए इस मैच को ऑफिशियल कर दिया गया।आपको बता दें कि ट्राइबल चीफ को अभी जबरदस्त मोमेंटम हासिल है और अब पॉल हेमन उनके साथ वापस आ गए हैं, जिससे उनका जीत पाना काफी मुश्किल हो गया है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग मैच को बुक किए जाने के 4 बड़े कारणों के बारे में।#)WWE WrestleMania 36 में रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग मैच को कैंसिल कर दिया गया थाA.T.G. - All-Time GREAT, Your Colonel & GREAT Dane@WWETheRealATGGoldberg has wanted to face Roman Reigns for the last few years now. Both of them use one of the most devastating finishers, the Spear. They were supposed to face each other at WrestleMania 36 Night 1, but was cancelled after Reigns prioritized his health and his family.4:43 AM · Feb 6, 2022134Goldberg has wanted to face Roman Reigns for the last few years now. Both of them use one of the most devastating finishers, the Spear. They were supposed to face each other at WrestleMania 36 Night 1, but was cancelled after Reigns prioritized his health and his family.आपको याद दिला दें कि WWE ने रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के मैच को WrestleMania 36 के लिए बुक किया था, लेकिन उस साल COVID-19 नाम की महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया था। इस महामारी के कारण कंपनी ने काफी संख्या में रेसलर्स को रिलीज़ किया और इस बीच रोमन रेंस ने स्वास्थ्य बिगड़ने के डर से ब्रेक लेने का फैसला लिया।चूंकि WrestleMania 36 के लिए उनका मैच बुक हो चुका था, लेकिन रेंस द्वारा मैच से अपना नाम वापस लेने के कारण गोल्डबर्ग को नए प्रतिद्वंदी की जरूरत थी। आखिरी समय पर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रेंस को रिप्लेस किया, जो उस इवेंट में नए यूनिवर्सल चैंपियन बने। फैंस भी रेंस vs गोल्डबर्ग मैच को देखने के इच्छुक हैं, इसलिए कंपनी ने दोबारा Elimination Chamber 2022 में इस बड़े मुकाबले को बुक करने का फैसला लिया है।