Roman Reigns: WWE Royal Rumble 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट कई कारणों से यादगार बना था। इन्हीं में से एक कारण वो रहा जब सैमी ज़ेन (Sami Zayn) से केविन ओवेंस (Kevin Owens) पर अटैक करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने ओवेंस के बजाय रोमन रेंस (Roman Reigns) पर चेयर शॉट लगाकर सबको चौंका दिया था।इस हफ्ते सैमी ने ट्राइबल चीफ को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया और इस मैच को अब ऑफिशियल भी कर दिया गया है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 कारणों के बारे में जिनसे Elimination Chamber 2023 के लिए Roman Reigns vs सैमी ज़ेन मैच को बुक किया गया है।#)WWE में Roman Reigns vs Sami Zayn मैच होना तय था#TeamJD@EKCone909Long Term BookingSami Zayn saves Kevin Owens & betrays Roman Reigns, Jey Uso walks out, Fuck You Roman chants, The Bloodline destroys Sami Zayn. This was the GREATEST WWE PPV ending ever. #RoyalRumble twitter.com/i/web/status/1…4857689Long Term Booking🔥Sami Zayn saves Kevin Owens & betrays Roman Reigns, Jey Uso walks out, Fuck You Roman chants, The Bloodline destroys Sami Zayn. This was the GREATEST WWE PPV ending ever. #RoyalRumble twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/VlirKrusuvद ब्लडलाइन के गठन का आधार अनोआ'ई फैमिली रही, इसलिए जब WrestleMania 38 के बाद सैमी ज़ेन ने इस ग्रुप के साथ जुडने की कोशिश की, तभी से उम्मीद की जाने लगी थी कि आगे चलकर इस स्टोरीलाइन में बहुत बड़ा धोखा देखने को मिलेगा। चूंकि ज़ेन, अनोआ'ई फैमिली से संबंध नहीं रखते इसलिए उनपर समय-समय पर सवाल खड़े किए जाते रहे, लेकिन अंत में सभी मेंबर्स ने उन्हें अपने साथी के रूप में स्वीकार किया।मगर अभी केविन ओवेंस का एंगल, ज़ेन के सामने मुश्किल खड़ी करने वाला था। ओवेंस और ज़ेन रियल लाइफ फ्रेंड्स हैं, इसलिए ट्राइबल चीफ ने द प्राइज़फाइटर को मोहरा बनाकर ज़ेन की परीक्षा लेने की कोशिश की। इस बीच WrestleMania 39 में द उसोज़ vs सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के टैग टीम चैंपियनशिप मैच की खबरें भी सामने आती रहीं। उस दृष्टि से ज़ेन को Roman Reigns का सबसे बड़ा दुश्मन बनाना जरूरी था।#)केविन ओवेंस पर हुए अटैक का बदला लेना चाहेंगे सैमी ज़ेनPro Wrestling Finesse@ProWFinesseKevin Owens & Sami Zayn have done the most despicable things to each other. No matter what happens between them...They always end up together again.3869302Kevin Owens & Sami Zayn have done the most despicable things to each other. No matter what happens between them...They always end up together again. https://t.co/F8FBE650nCRoyal Rumble 2023 में अपने टाइटल को डिफेंड करने के बाद Roman Reigns ने सोलो सिकोआ और द उसोज़ के साथ मिलकर अपने चैलेंजर, केविन ओवेंस का पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया था, जिसे देख सैमी ज़ेन का मन मचल रहा था लेकिन वो द प्राइज़फाइटर के बचाव में आगे नहीं आ सकते थे।ज़ेन अपने रियल लाइफ फ्रेंड को अधमरी हालत में देख चिंतित थे, लेकिन जब स्थिति ज्यादा बिगड़ी तो उन्होंने ट्राइबल चीफ पर अटैक कर दिया। द परफेक्शनिस्ट जरूर चाहेंगे कि वो अपने दोस्त, केविन ओवेंस पर हुए अटैक का हिसाब बराबर करें और ये मौका उन्हें Elimination Chamber 2023 में मिल रहा होगा।#)सैमी ज़ेन से भिड़ने के बाद अपना ध्यान कोडी रोड्स पर लगा पाएंगे रोमन रेंसSamedCan☄️@SamedCanDuman#WrestleMania 39 Roman Reigns vs. Cody Rhodes408#WrestleMania 39 Roman Reigns vs. Cody Rhodes https://t.co/cYMgwqbFWwआपको बता दें कि 2023 मेंस Royal Rumble विजेता बनने के बाद कोडी रोड्स ने WrestleMania 39 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन को चैलेंज करने का फैसला लिया है। SmackDown में इस हफ्ते Roman Reigns ने रोड्स का जिक्र किया, लेकिन तभी सैमी ज़ेन के पीछे से आकर उनपर हमला कर दिया।इससे पता चलता है कि कोडी रोड्स से पूर्व रोमन को ज़ेन की चुनौती से निपटना होगा। वहीं इस बात को भी नकारा नहीं जा सका कि ज़ेन को हराने के बाद ट्राइबल चीफ इस Honorary मेंबर के एंगल से दूर होकर अपना ध्यान पूरी तरह कोडी रोड्स पर लगा पाएंगे।#)सैमी ज़ेन इस टाइटल शॉट के हकदार हैंReeves@highflyer211I hate to suck off Sami Zayn again (jk I love doing it. He’s my man.) but like COME ON! Babe he is the moment and deserves everything. That’s fucking Roman at the start was *chefs kiss* #SmackDown 2I hate to suck off Sami Zayn again (jk I love doing it. He’s my man.) but like COME ON! Babe he is the moment and deserves everything. That’s fucking Roman at the start was *chefs kiss* #SmackDown https://t.co/od21MJ64XTसैमी ज़ेन ने पिछले एक साल में साबित किया है कि वो क्यों रोस्टर के सबसे प्रतिभाशाली सुपरस्टार्स में से एक हैं। द ब्लडलाइन के साथ उनके सैगमेंट्स हफ्ते दर हफ्ते अधिक दिलचस्प बनते जा रहे थे और उनका स्टोरीलाइन को बिल्ड करने का तरीका हमेशा शानदार रहा है। इसके लिए अब तक कई दिग्गज भी उनकी तारीफ कर चुके हैं।जैसा कि ट्रायल सैगमेंट में दिखाया गया कि ज़ेन ने द ब्लडलाइन मेंबर्स को बचाने के लिए कई बार अपने शरीर को दांव पर लगाया था, इसके बावजूद उन्हें ग्रुप से बाहर निकाल दिया गया। वहीं पिछले करीब एक साल में उनके प्रदर्शन को प्रो रेसलिंग यूनिवर्स ने खूब सराहा है, इसलिए इस बात में कोई संदेह नहीं कि सब लोग उन्हें टाइटल शॉट दिए जाने के पक्ष में होंगे क्योंकि वो इसके हकदार हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।