WWE Elimination Chamber 2022 का रेसलमेनिया (WrestleMania 38) के बिल्ड-अप पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ने वाला है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), बैकी लिंच (Becky Lynch) और रोंडा राउजी (Ronda Rousey) समेत सभी सुपरस्टार्स ने इवेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की।WWE@WWESPEAR!!!@Goldberg #WWEChamber10:51 AM · Feb 19, 20222302383SPEAR!!!@Goldberg #WWEChamber https://t.co/Kg8KVnFzK4जैसा कि हमने आपको बताया कि WrestleMania की दृष्टि से Elimination Chamber बहुत महत्वपूर्ण इवेंट रहा, लेकिन लोगों से इसे मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिलना कुछ अच्छा होने के संकेत तो बिल्कुल नहीं हैं। इवेंट में ऐसी कई चीज़ें हुई, जिनसे फैंस काफी निराश हुए हैं।कोई मैच ज्यादा लंबा नहीं चल पाया, कोई मैच शुरू ही नहीं हो पाया, वहीं किसी में कंपनी की टॉप चैंपियनशिप बेल्ट की गरिमा को ठेस पहुंचाई गई। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 बड़ी बातों के बारे में, जिनसे WWE Elimination Chamber 2022 बिल्कुल भी यादगार नहीं बन पाया।#)WWE चैंपियनशिप का मज़ाक बनाया गयाWWE@WWEBROCK LESNAR IS THE NEW WWE CHAMPION!@BrockLesnar #WWEChamber1:18 AM · Feb 20, 2022187002443BROCK LESNAR IS THE NEW WWE CHAMPION!@BrockLesnar #WWEChamber https://t.co/S3ZNAIgCu6साल 2020 और 2021 की तुलना में 2022 अभी तक विंस मैकमैहन के प्रमोशन के लिए अच्छा गुजरा है, लेकिन इस बीच WWE चैंपियनशिप बेल्ट की गरिमा को निरंतर ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई है। ये बात आपको चौंका सकती है कि इस साल 4 बार चैंपियंस बदल चुके हैं।Day1 में बिग ई चैंपियन के तौर पर उतरे, जहां फैटल-5-वे मैच में ब्रॉक लैसनर जीत दर्ज कर नए टाइटल होल्डर बने। उसके बाद Royal Rumble 2022 में द बीस्ट को हराकर बॉबी लैश्ले नए चैंपियन बने और अब Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट में एक बार फिर टाइटल चेंज देखने को मिला, जिसमें लैसनर दोबारा चैंपियन बन गए हैं।अभी 2022 सीजन को शुरू हुए 2 महीने भी पूरे नहीं हुए हैं, लेकिन इतने कम समय में 3 नए WWE चैंपियंस का देखा जाना सही नहीं है। ये कहना भी गलत नहीं होगा कि इतनी जल्दी-जल्दी टाइटल चेंज होने का कंपनी के प्रोडक्ट पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।