Brock Lesnar: WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को लेकर पिछले कुछ समय से एक बड़ी अफवाह सामने आ रही है। अफवाहों की माने तो ब्रॉक लैसनर रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) का सामना करते हुए दिखाई दे सकते हैं। ब्रॉक लैसनर की तरह गुंथर भी खतरनाक मैच लड़ने के लिए जाने जाते हैं, इसलिए फैंस इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होते हुए जरूर देखना चाहेंगे।अगर WWE WrestleMania में ब्रॉक लैसनर और गुंथर के बीच मैच बुक करती है तो यह इस इवेंट में होने वाले सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक साबित हो सकता है। देखा जाए तो यह मैच आईसी चैंपियनशिप के लिए होना चाहिए और लैसनर द्वारा गुंथर को हराकर आईसी चैंपियन बनना काफी शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को गुंथर से आईसी चैंपियनशिप जीतनी चाहिए।4- WWE में ब्रॉक लैसनर पहली बार मिड कार्ड चैंपियन बन पाएंगेWrestle Ops@WrestleOpsGunther in a recent interview named Brock Lesnar as his current dream opponent in WWE.The spectacle awaits…3787258Gunther in a recent interview named Brock Lesnar as his current dream opponent in WWE.The spectacle awaits… https://t.co/PAp0rNnexvब्रॉक लैसनर के बारे में खास बात यह रही है कि WWE में डेब्यू के बाद से ही वो मेन इवेंट सीन में बने हुए हैं। यही कारण है कि WWE में कई साल बिताने के बावजूद भी ब्रॉक लैसनर इस रेसलिंग कंपनी में अभी तक कोई मिड कार्ड चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं। देखा जाए तो यह काफी हैरानी की बात है।अगर ब्रॉक लैसनर WWE में बिना कोई मिड कार्ड चैंपियनशिप जीते हुए अपना करियर खत्म करते हैं तो यह बिल्कुल भी सही नहीं रहेगा। यही कारण है कि ब्रॉक लैसनर को WrestleMania के ग्रैंडेस्ट स्टेज पर गुंथर को हराकर अपने करियर में पहली बार आईसी चैंपियन बनना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो यह काफी यादगार पल बन जाएगा।3- WWE सुपरस्टार गुंथर ने मौजूदा समय में आईसी टाइटल की वैल्यू काफी बढ़ा दी है View this post on Instagram Instagram Postविंस मैकमैहन के एरा में खराब बुकिंग की वजह से आईसी चैंपियनशिप की वैल्यू को काफी नुकसान पहुंचा था। इसके बाद गुंथर आईसी चैंपियन बने और उन्होंने यह चैंपियनशिप जीतने के बाद से ही अभी तक चैंपियन के रूप में शानदार काम किया है। यही कारण है कि मौजूदा समय में आईसी चैंपियनशिप की वैल्यू काफी बढ़ चुकी है।इस वजह से ब्रॉक लैसनर को ना केवल WrestleMania 39 में गुंथर का आईसी चैंपियनशिप मैच में सामना करना चाहिए बल्कि इस मैच में गुंथर को हराकर आईसी चैंपियनशिप भी जीत जाना चाहिए। देखा जाए तो ब्रॉक लैसनर बहुत बड़े स्टार हैं, इसलिए अगर वो आईसी चैंपियन बनकर WWE में परफॉर्म करते हैं तो इस टाइटल की वैल्यू और भी बढ़ जाएगी।2- आईसी चैंपियन के रूप में ब्रॉक लैसनर के कुछ फ्रेश फिउड्स देखने को मिल पाएंगेWWE News Updates@WWENewsUpdates2Brock Lesnar Then and Now.#BrockLesnar #WWE293Brock Lesnar Then and Now.#BrockLesnar #WWE https://t.co/rMMBe4DzXBब्रॉक लैसनर ने अपने WWE करियर के दौरान मेन इवेंट स्टार के रूप में काम किया है। यही कारण है कि उनके मिड कार्ड डिवीजन में मौजूद सुपरस्टार्स के खिलाफ ज्यादा फिउड्स देखने को नहीं मिल पाए। अगर ब्रॉक लैसनर WWE में गुंथर को हराकर नए आईसी चैंपियन बनते हैं तो संभव है कि इसके बाद उनके फ्रेश फिउड्स देखने को मिल सकते हैं।देखा जाए तो मौजूदा समय में मिड कार्ड डिवीजन में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो कि ब्रॉक लैसनर को टक्कर देने की क्षमता रखते हैं। अगर ब्रॉक लैसनर आईसी चैंपियन बनते हैं तो संभव है कि इन सुपरस्टार्स को लैसनर का सामना करने का मौका मिल सकता है और इस वजह से WWE के मिड कार्ड डिवीजन में नया रोमांच आ जाएगा।1- WWE सुपरस्टार गुंथर का आईसी टाइटल रन खत्म करने के लिए ब्रॉक लैसनर सही विकल्प हैंWrestling News@WrestlingNewsCoBrock Lesnar vs. Gunther is scheduled for WWE #WrestleMania 39 wrestlingnews.co/wwe-news/brock… #WWE3192249Brock Lesnar vs. Gunther is scheduled for WWE #WrestleMania 39 wrestlingnews.co/wwe-news/brock… #WWE https://t.co/Z9h2L6P3W1WWE सुपरस्टार गुंथर को आईसी चैंपियन बने हुए 194 दिन हो चुके हैं। बता दें, मेन रोस्टर में अभी तक गुंथर को कोई हरा नहीं पाया है और सभी यह जानना चाहते हैं कि उनका आईसी टाइटल रन कौन खत्म करने वाला है। अगर गुंथर अपने से कम ताकतवर सुपरस्टार के खिलाफ आईसी टाइटल हार जाते हैं तो इससे उन्हें काफी नुकसान होगा।देखा जाए तो गुंथर के मुकाबले ब्रॉक लैसनर ताकतवर सुपरस्टार हैं, इसलिए ब्रॉक जैसे बड़े सुपरस्टार के हाथों आईसी टाइटल रन खत्म होने से गुंथर को कम नुकसान होगा। ब्रॉक लैसनर के हाथों आईसी चैंपियनशिप गंवाने के बाद गुंथर के पास आखिरकार मेन इवेंट सीन में कदम रखकर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का मौका होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।