John Cena: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा खास रहने वाला है। इस एपिसोड में जॉन सीना (John Cena) इन-रिंग एक्शन में नज़र आएंगे। सीना के रिटर्न को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। आपको बता दें कि जॉन सीना और केविन ओवेंस (Kevin Owens) टीम बनाकर रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) का सामना करेंगे।अगले महीने Royal Rumble 2023 इवेंट का आयोजन किया जाएगा। कुछ ऐसे कारण हैं, जिनसे लगता है कि जॉन सीना को इस इवेंट का भी हिस्सा बनना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों को लेकर बात करेंगे, क्यों जॉन सीना को Royal Rumble 2023 मैच का हिस्सा बनना चाहिए।4- Royal Rumble मैच यादगार बनेगाWWE@WWE"Anything I do outside of this is never JUST me. It's about US coming together. This is all about WE. You have made me who I am today."@JohnCena #WWERaw80321237"Anything I do outside of this is never JUST me. It's about US coming together. This is all about WE. You have made me who I am today."@JohnCena #WWERaw https://t.co/tbHDt67e3Sजॉन सीना WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। हमेशा ही उनकी अपीयरेंस फैंस के लिए यादगार बन जाती है। उनकी Money in the Bank 2021 में वापसी, SummerSlam में यूनिवर्सल टाइटल मैच और अपने डेब्यू की 20वीं सालगिरह पर अपीयरेंस सभी फैंस को सालों तक याद रहेगी।कुछ ऐसा ही SmackDown के अगले एपिसोड में होने वाले मैच के लिए भी कहा जा सकता है। जॉन के आने से मैच खास बन गया है। अगर WWE को Royal Rumble मैच को यादगार बनाना है, तो उन्हें जॉन सीना की एंट्री करानी चाहिए। इससे 2023 का मैच जरूर खास बनेगा।3- WWE फैंस से तगड़ा रिएक्शन मिलेगाJohn Cena@JohnCenaWTF just met John Cena!25404310947WTF just met John Cena! https://t.co/jaEfbXV0R9Royal Rumble मैच हमेशा ही अच्छे रिटर्न्स और फैंस से मिल रही प्रतिक्रिया के लिए जाना जाता है। जब भी कोई बड़ा सुपरस्टार मैच में एंट्री करता है, तो उन्हें अच्छा रिएक्शन मिलता है। जॉन सीना अगर इस मैच का हिस्सा बनेंगे, तो उन्हें फैंस से एक शानदार प्रतिक्रिया जरूर मिलेगी।जॉन सीना को फैंस बहुत पसंद करते हैं। अब वो बहुत कम नज़र आते हैं और ऐसे में जब भी उनका रिटर्न होता है, तो सभी की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिलती है। कुछ ऐसा ही Royal Rumble 2023 में होगा, अगर जॉन सीना मैच का हिस्सा बनते हैं। यह चीज़ जरूर खास मानी जाएगी।2- जॉन सीना को WWE फैंस लगातार दूसरे महीने देखकर चौंक जाएंगेWWE@WWE"We never give up. We're just getting started. And if you want some ... COME GET SOME!"@JohnCena #WWERaw188432680"We never give up. We're just getting started. And if you want some ... COME GET SOME!"@JohnCena #WWERaw https://t.co/MByiCekqUdजॉन सीना डेढ़ साल बाद रिंग में नज़र आने वाले हैं। यह सही मायने में एक बड़ी बात है। SummerSlam 2021 से पहले उनका WWE टीवी पर आखिरी मैच WrestleMania 36 में आया था। देखा जाए तो जॉन सीना बहुत लंबे समय बाद लड़ने के लिए आते हैं। SmackDown में वो डेढ़ साल बाद एक्शन में नज़र आएंगे।इसी वजह से कई फैंस को लगता है कि सीना SmackDown के बाद सीधा WrestleMania 39 के कुछ हफ्तों पहले आ सकते हैं या अगले SummerSlam इवेंट के करीब ही एक्शन में नज़र आएंगे। हालांकि, जॉन सीना 2023 के Royal Rumble मैच का हिस्सा बनकर ही सभी को चौंका सकते हैं। किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की होगी।1- WrestleMania 39 में मैच सेटअप करने के लिएWWE@WWEWho do you want to see challenge @JohnCena? #CenaMonth10294866Who do you want to see challenge @JohnCena? #CenaMonth https://t.co/A2kIjTqSkPपिछले कुछ समय से लगातार रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि जॉन सीना WrestleMania 39 में नज़र आएंगे और वो यहां इन-रिंग एक्शन में दिख सकते हैं। ऐसे में उन्हें इसके पहले आकर अपने विरोधी के साथ दुश्मनी शुरू करनी होगी। इसके लिए वो Royal Rumble 2023 में वापसी कर सकते हैं।वो आकर किसी एक सुपरस्टार को एलिमिनेट कर सकते हैं या उसे कंफ्रंट करते हुए स्टोरीलाइन की शुरुआत कर सकते हैं। कुछ हफ्तों बाद सीना और उस सुपरस्टार के बीच आधिकारिक तौर पर WrestleMania के लिए मैच तय हो सकता है। वो ऑस्टिन थ्योरी या लोगन पॉल के खिलाफ संभावित रूप से लड़ सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।