Bobby Lashley: WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को मौजूदा समय में फायर किया जा चुका है। हालांकि, इस हफ्ते रॉ (Raw) में ऑफिशियल एडम पीयर्स (Adam Pearce) ने संकेत देने की कोशिश की कि जल्द ही बॉबी लैश्ले की कंपनी में वापसी देखने को मिल सकती है। गौर करने वाली बात यह है कि MVP Raw में बॉबी लैश्ले के बारे में पूछते हुए दिखाई दिए थे।बता दें, MVP एक वक्त Raw में बॉबी लैश्ले के मैनेजर हुआ करते थे और इस हफ्ते रेड ब्रांड में हुए सैगमेंट के जरिए हर्ट बिजनेस के रीयूनियन के संकेत दिए गए हैं। अगर बॉबी लैश्ले वापसी के बाद हर्ट बिजनेस का रीयूनियन करते हैं तो यह काफी शानदार चीज़ होगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले को हर्ट बिजनेस का रीयूनियन करना चाहिए।4- हर्ट बिजनेस फैक्शन WWE फैंस के बीच काफी लोकप्रिय थाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Hurt Business reunion imminent? #WWERaw #WWE22028Hurt Business reunion imminent? 👀#WWERaw #WWE https://t.co/iNjVZ85daKWWE Raw में हर्ट बिजनेस का निर्माण होने के बाद से ही यह फैक्शन फैंस के बीच तेजी से लोकप्रिय हुआ था। इस फैक्शन ने अस्तित्व में आने के बाद रेड ब्रांड पर अपना दबदबा बना लिया था। इसके बाद खुद बॉबी लैश्ले ने सेड्रिक एलेक्जेंडर & शैल्टन बेंजामिन को हर्ट बिजनेस से निकाल दिया था। WWE में आगे चलकर हर्ट बिजनेस का जरूर रीयूनियन कराया गया लेकिन जल्द ही हर्ट बिजनेस एक बार फिर टूट गया।यही नहीं, MVP अप्रैल 2022 में बॉबी लैश्ले को धोखा देते हुए ओमोस के साथ आ गए थे। फैंस काफी समय से हर्ट बिजनेस की वापसी की मांग कर रहे हैं और यह इस फैक्शन की वापसी कराने का सही समय है। यही कारण है कि बॉबी लैश्ले को वापसी के बाद हर्ट बिजनेस का रीयूनियन जरूर करना चाहिए।3- WWE में सेड्रिक एलेक्जेंडर & शैल्टन बेंजामिन का सही इस्तेमाल हो पाएगाCherubin Mukinay@cheebe_king@WWE 🏾🏾🏾🏾 THE HURT BUSINESS1104@WWE ✊🏾✊🏾✊🏾✊🏾 THE HURT BUSINESS https://t.co/8agvDguxjIजैसा कि हमने बताया कि बॉबी लैश्ले ने खुद सेड्रिक एलेक्जेंडर & शैल्टन बेंजामिन को हर्ट बिजनेस से बाहर का रास्ता दिखाया था। बता दें, हर्ट बिजनेस का हिस्सा रहते हुए सेड्रिक एलेक्जेंडर & शैल्टन बेंजामिन Raw टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रहे थे। हालांकि, हर्ट बिजनेस से बाहर होने के बाद सेड्रिक एलेक्जेंडर & शैल्टन बेंजामिन का सही इस्तेमाल नहीं किया गया।देखा जाए तो सेड्रिक एलेक्जेंडर & शैल्टन बेंजामिन टैलेंटेड इन-रिंग परफॉर्मर हैं और यही कारण है कि ये दोनों सुपरस्टार्स बेहतर बुकिंग डिजर्व करते हैं। अगर WWE में हर्ट बिजनेस का रीयूनियन होता है तो संभव है कि इस फैक्शन का हिस्सा बनने के बाद सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बेंजामिन को एक बार फिर बड़ा पुश दिया जा सकता है।2- बॉबी लैश्ले और ओमोस को साथ लाने के लिएWrestlingWorldCC@WrestlingWCCBobby Lashley enjoys working with Omos 41349Bobby Lashley enjoys working with Omos 💯 https://t.co/UYpjZldErVअगर WWE Raw में हर्ट बिजनेस का रीयूनियन होता है तो इस बात की संभावना है कि इस बार ओमोस भी इस फैक्शन का हिस्सा होंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि बॉबी लैश्ले के पूर्व मैनेजर और पूर्व हर्ट बिजनेस मेंबर MVP ने इस वक्त ओमोस के साथ टीम बना रखी है। देखा जाए तो ओमोस और बॉबी लैश्ले का साथ आना बहुत बड़ा ट्विस्ट होगा।यह कहना गलत नहीं होगा कि ओमोस के साथ आने की वजह से द हर्ट बिजनेस की टीम पहले के मुकाबले काफी ज्यादा ताकतवर बन जाएगी। यह चीज़ ओमोस के लिए भी काफी फायदेमंद साबित हो सकती है और उन्हें बॉबी लैश्ले के साथ टीम के रूप में काम करने पर काफी कुछ सीखने को मिलेगा।1- WWE में द ब्लडलाइन के दबदबे को चुनौती देने के लिएOwen O’Rourke@Owen39726290If Wwe Reunite The Hurt Business First Feud i wanna See is The Hurt Vs The Bloodline especially In The Survivor Series WarGames Next Year!5If Wwe Reunite The Hurt Business First Feud i wanna See is The Hurt Vs The Bloodline especially In The Survivor Series WarGames Next Year! https://t.co/xXXKL8Cp1wद ब्लडलाइन ने इस वक्त WWE में अपना दबदबा बना रखा है। इस वक्त WWE में कोई ऐसा फैक्शन नहीं लग रहा है जो कि द ब्लडलाइन के दबदबे को चुनौती दे सके। हालांकि, अगर Raw में हर्ट बिजनेस का रीयूनियन होता है तो द ब्लडलाइन के लिए नई चुनौती खड़ी हो सकती है।भले ही, द ब्लडलाइन इस वक्त WWE का सबसे डोमिनेंट फैक्शन है लेकिन अगर बॉबी लैश्ले, सेड्रिक एलेक्जेंडर, शैल्टन बेंजामिन और ओमोस साथ आ जाते हैं तो द ब्लडलाइन के लिए इस फैक्शन का सामना करना आसान नहीं होगा। यह कहना गलत नहीं होगा कि द ब्लडलाइन vs हर्ट बिजनेस फिउड काफी शानदार साबित हो सकता है और इस फिउड के जरिए बॉबी लैश्ले की लंबे समय बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री हो पाएगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।