Braun Strowman: WWE SmackDown में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरूआत हो चुकी है। ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और सैंटोस इस्कोबार (Santos Escobar) इस टूर्नामेंट के अगले राउंड में जगह बना चुके हैं। इसके अलावा मुस्तफा अली (Mustafa Ali) vs रिकोशे (Ricochet), सैमी ज़ेन (Sami Zayn) vs बुच (Butch) मैच के विजेता भी टूर्नामेंट के अगले राउंड में जगह बना लेंगे।इस टूर्नामेंट के विजेता को आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। देखा जाए तो इस वक्त ब्रॉन स्ट्रोमैन वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जीतने के सबसे बड़े दावेदार लग रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन SmackDown World Cup टूर्नामेंट जीत सकते हैं।4- WWE SmackDown World Cup टूर्नामेंट में मौजूद कोई भी सुपरस्टार ताकत के मामले में ब्रॉन स्ट्रोमैन के करीब भी नहीं है View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE में वापसी के बाद से ही अपना दबदबा बनाया है और वो हाल ही में जायंट सुपरस्टार ओमोस को भी हराने में कामयाब रहे थे। वहीं, अगर वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की बात की जाए तो इस टूर्नामेंट में मौजूद कोई भी सुपरस्टार साइज और ताकत के मामले में ब्रॉन स्ट्रोमैन के आस-पास भी नहीं है।यही कारण है कि इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन यह टूर्नामेंट जीत सकते हैं। देखा जाए तो यह बड़ा टूर्नामेंट जीतने से ब्रॉन स्ट्रोमैन को काफी मोमेंटम मिलेगा। इसके साथ ही यह देखना रोचक होगा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन का टूर्नामेंट के फाइनल में किस सुपरस्टार से सामना होता है।3- ब्रॉन स्ट्रोमैन को इस वक्त हार से काफी नुकसान हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन स्ट्रोमैन को वापसी किए हुए काफी समय हो चुका है। हालांकि, ओमोस के खिलाफ मैच को छोड़ दिया जाए तो स्ट्रोमैन को अभी तक ज्यादा बड़े मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है। ब्रॉन स्ट्रोमैन धीरे-धीरे मेन इवेंट स्टार बनने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं और इस वक्त हार मिलने से उन्हें काफी नुकसान हो सकता है।यही कारण है कि संभव है कि WWE उन्हें SmackDown वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जीतने के लिए बुक कर सकती है। बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में अपने पिछले रन के दौरान मेन इवेंट स्टार हुआ करते थे। हालांकि, पिछले रन के दौरान कंपनी में अंतिम समय में मिली खराब बुकिंग की वजह से उनके मेन इवेंट स्टार की छवि को काफी नुकसान पहुंचा था।2- ब्रॉन स्ट्रोमैन को वापसी के बाद अभी तक चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल नहीं किया गया हैWWE@WWEBraun Strowman advances to the semi finals of the #SmackDownWorldCup!#SmackDown5688432Braun Strowman advances to the semi finals of the #SmackDownWorldCup!#SmackDown https://t.co/ozEflE4G1Aब्रॉन स्ट्रोमैन ने 6 सिंतबर 2022 को Raw के एक एपिसोड के जरिए WWE में अपनी वापसी की थी। देखा जाए तो ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE में वापसी किए हुए दो महीने से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन अभी तक उन्हें चैंपियनशिप पिक्चर में नहीं शामिल किया गया है। ब्रॉन स्ट्रोमैन को SmackDown वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में शामिल करने के पीछे यही मकसद हो सकता है।यह टूर्नामेंट जीतकर ब्रॉन स्ट्रोमैन लंबे समय बाद चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री कर पाएंगे। बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने करियर के दौरान पहले भी आईसी चैंपियन रह चुके हैं और वो एक बार फिर यह चैंपियनशिप जरूर जीतना चाहेंगे। हालांकि, उनके लिए इस बार आईसी चैंपियन बनना इतना भी आसान नहीं होगा।1- गुंथर के खिलाफ उनका ड्रीम मैच कराने के लिए View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि SmackDown वर्ल्ड कप जीतने वाले सुपरस्टार को गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच मिलेगा। देखा जाए तो अधिकतर फैंस के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन vs गुंथर किसी ड्रीम मैच से कम नहीं है। यही कारण है कि WWE इस टूर्नामेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन को जीत के लिए बुक करके उनके गुंथर के खिलाफ ड्रीम फिउड की शुरूआत कर सकती है।ब्रॉन स्ट्रोमैन और गुंथर दोनों ही ताकतवर सुपरस्टार हैं और ये दोनों ही खतरनाक मैच लड़ने के लिए जाने जाते हैं। बता दें, गुंथर अभी तक मेन रोस्टर में अनडिफिटेड हैं जबकि ब्रॉन स्ट्रोमैन एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो कि उन्हें हराने की क्षमता रखते हैं। यही कारण है कि इन दोनों सुपरस्टार्स का फिउड काफी शानदार साबित हो सकता है और यह देखना रोचक होगा कि स्ट्रोमैन आईसी चैंपियनशिप मैच में गुंथर को हराकर उनकी बादशाहत खत्म कर पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।