Brock Lesnar: WWE Raw के अगले हफ्ते के एपिसोड के लिए बहुत बड़े टाइटल मैच का ऐलान किया जा चुका है। अगले हफ्ते रेड ब्रांड में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड करना है। बता दें, लैश्ले ने हाल ही में सैथ के खिलाफ टाइटल डिफेंड किया था।यही कारण है कि एक बार फिर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक होना इस बात का संकेत हो सकता है कि WWE के पास इस मैच को लेकर बड़े प्लान हैं। देखा जाए तो ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के जल्द ही वापसी की खबर है और इस मैच के दौरान उनका दखल कराना शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों अगले हफ्ते WWE Raw में बॉबी लैश्ले के यूएस चैंपियनशिप मैच में ब्रॉक लैसनर का दखल होना चाहिए।4- WWE Raw के प्रीमियर एपिसोड का रोमांच बढ़ाने के लिएWrestling Bet@wrestlingbetapp NEW MATCH ! Bobby Lashley vs. Seth Rollins - Raw ODDS : Bobby Lashley : 1.20 Seth Rollins : 1.35 No Contest : 2.98 Download the Wrestling Bet App to bet for free! #WWERaw #CatchRaw3🚨 NEW MATCH ! Bobby Lashley vs. Seth Rollins - Raw🚀 ODDS : 🔸 Bobby Lashley : 1.20🔸 Seth Rollins : 1.35🔸 No Contest : 2.98 Download the Wrestling Bet App to bet for free! #WWERaw #CatchRaw https://t.co/ygvwkQl75Zअगले हफ्ते WWE Raw का प्रीमियर एपिसोड देखने को मिलने वाला है। रेड ब्रांड के इस एपिसोड के लिए पहले ही कई बड़ी चीज़ों का ऐलान हो चुका है। अगर ब्रॉक लैसनर Raw के इस एपिसोड के दौरान नजर आकर बॉबी लैश्ले vs सैथ रॉलिंस मैच में दखल देते हैं तो ना केवल यह मैच देखने का मजा दोगुना हो जाएगा बल्कि शो का रोमांच भी काफी बढ़ जाएगा।हालांकि, अगर ब्रॉक लैसनर अगले हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले vs सैथ रॉलिंस मैच में दखल देते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि उनके दखल का मैच के नतीजे पर क्या असर पड़ता है। बता दें, सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले के बीच हुए पिछले यूएस चैंपियनशिप मैच का अंत भी दखल के जरिए हुआ था। इस मैच में मैट रिडल के दखल की वजह से सैथ रॉलिंस को हार मिली थी।3- बॉबी लैश्ले को इस तरह टाइटल हारने से ज्यादा नुकसान नहीं होगा View this post on Instagram Instagram Postबॉबी लैश्ले Money in the Bank में ऑस्टिन थ्योरी को हराकर नए यूएस चैंपियन बने थे। हालांकि, लैश्ले को यूएस चैंपियनशिप की ज्यादा जरूरत नहीं थी और उन्हें चैंपियन बनाने का बड़ा कारण इस टाइटल की वैल्यू को बढ़ाना था। बॉबी लैश्ले ने अभी तक यह काम बखूबी किया है और अब उनके टाइटल ड्रॉप करने का समय आ चुका है।हालांकि, अगर बॉबी लैश्ले क्लीन तरीके से हारते हुए अपना टाइटल गंवाते हैं तो इससे उन्हें काफी नुकसान हो सकता है। यही कारण है कि अगले हफ्ते Raw में ब्रॉक लैसनर की वापसी कराते हुए उनकी वजह से लैश्ले को यूएस चैंपियनशिप मैच में हार के लिए बुक करना चाहिए। इस तरह हार से लैश्ले को ज्यादा नुकसान भी नहीं होगा।2- बॉबी लैश्ले vs ब्रॉक लैसनर फिउड एक बार फिर शुरू करने का यह बेहतरीन तरीका होगाB/R Wrestling@BRWrestlingIt’s finally happening. Bobby Lashley vs. Brock Lesnar for the WWE Championship at Royal Rumble 🍿5827668It’s finally happening. Bobby Lashley vs. Brock Lesnar for the WWE Championship at Royal Rumble 🍿 https://t.co/HvIIBNO48EWWE Royal Rumble 2022 में ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले का ड्रीम मैच देखने को मिला था लेकिन इन दोनों सुपरस्टार्स के फिउड का सही तरह अंत नहीं हो पाया था। यही कारण है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर फिउड शुरू करने की जरूरत है। देखा जाए तो अगले हफ्ते ब्रॉक का लैश्ले के खिलाफ फिउड शुरू करने का शानदार मौका होगा।यही कारण है कि अगले हफ्ते Raw में ब्रॉक लैसनर द्वारा बॉबी लैश्ले vs सैथ रॉलिंस मैच में दखल दिलाना चाहिए। देखा जाए तो अगर ब्रॉक लैसनर अगले हफ्ते रेड ब्रांड में होने जा रहे यूएस चैंपियनशिप मैच के दौरान दखल देकर बॉबी लैश्ले पर हमला करते हुए उनके साथ फिउड आगे बढ़ाते हैं तो यह पिछले कुछ समय में WWE में हुए सबसे यादगार पलों में से एक बन जाएगा।1- WWE में सैथ रॉलिंस को एक बार फिर चैंपियन बनाने के लिए View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस लगातार ही बेहतरीन काम करते हुए आए हैं लेकिन उन्हें चैंपियन बने काफी समय बीत चुका है। देखा जाए तो कंपनी द्वारा सैथ रॉलिंस को चैंपियन बनाकर उनके बेहतरीन काम का ईनाम देना चाहिए। अगले हफ्ते सैथ रॉलिंस के पास लंबे समय बाद चैंपियन बनने का भी मौका होगा।हालांकि, अगले हफ्ते होने जा रहे यूएस चैंपियनशिप मैच में सैथ रॉलिंस का मुकाबला बॉबी लैश्ले से है जिन्हें लंबे समय से कोई हरा नहीं पाया है। इस बात की संभावना काफी कम है कि सैथ इस मैच में अपने दम पर लैश्ले को हरा पाएंगे। यही कारण है कि इस मैच में ब्रॉक लैसनर का दखल कराना चाहिए और ब्रॉक के दखल की वजह से सैथ के लिए यह मैच जीतना आसान हो जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।