Roman Reigns: WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) ने हाल ही में इस साल सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के लिए वॉरगेम्स मैच का ऐलान करते हुए सभी को चौंका दिया था। बता दें, वॉरगेम्स मैच का आयोजन स्टील केज से घिरे दो रिंग के अंदर होता है। इस मैच में दो टीमें हिस्सा लेती हैं और दोनों टीमों के 1-1 सुपरस्टार मैच की शुरूआत करते हैं। इसके बाद समय-समय बाकी सुपरस्टार्स मैच में एंट्री करना शुरू करते हैं। इस मैच को पिनफॉल या सबमिशन के जरिए ही जीता जा सकता है। यह पहला मौका है जब Survivor Series में वॉरगेम्स मैच का आयोजन किया जाएगा और फैंस इस चीज़ के ऐलान के बाद से ही काफी ज्यादा खुश दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही यह सवाल खड़ा होता है कि WWE वॉरगेम्स मैच में किन सुपरस्टार्स को मौका देने वाली है। देखा जाए तो इस साल Survivor Series में होने जा रहे वॉरगेम्स मैच में रोमन रेंस (Roman Reigns) के फैक्शन को शामिल करना शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के फैक्शन को वॉरगेम्स मैच का हिस्सा बनाना चाहिए।4- द ब्लडलाइन की पूरी टीम ने अभी तक साथ मिलकर एक भी मैच नहीं लड़ा है View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस WWE में द उसोज के साथ मिलकर मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं और यह मैच WrestleMania Backlash में देखने को मिला था। हालांकि, मौजूदा समय में रोमन रेंस के द ब्लडलाइन फैक्शन में सैमी जेन और सोलो सिकोआ भी शामिल हो गए हैं। देखा जाए तो अभी तक द ब्लडलाइन की पूरी टीम किसी मैच में एक साथ लड़ती हुई दिखाई नहीं दी है।यही कारण है कि रोमन रेंस के द ब्लडलाइन फैक्शन को इस साल Survivor Series में होने जा रहे वॉर गेम्स मैच का हिस्सा बनाना चाहिए। देखा जाए तो द ब्लडलाइन की पूरी टीम को एक साथ मैच लड़ते हुए देखना काफी शानदार पल होगा। अगर द ब्लडलाइन को वॉरगेम्स का हिस्सा बनाया जाता है तो यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में किन सुपरस्टार्स को उनके प्रतिद्वंदी के रूप में चुना जाता है।3- द ब्लडलाइन के पास WWE Survivor Series जैसे बड़े स्टेज पर अपना डोमिनेंस साबित करने का मौका होगा View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस के द ब्लडलाइन फैक्शन ने काफी समय से रोस्टर पर अपना दबदबा बना रखा है। बता दें, वॉरगेम्स मैचों के दौरान काफी खतरनाक एक्शन देखने को मिलता है और इस मैच में हिस्सा लेने वाले किसी भी टीम के लिए यह मैच जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। यही कारण है कि द ब्लडलाइन को वॉरगेम्स मैच में शामिल करने की जरूरत है।अगर द ब्लडलाइन को वॉरगेम्स मैच में शामिल किया जाता है तो उनके पास यह मैच जीतकर Survivor Series जैसे बड़े स्टेज पर अपना डोमिनेंस साबित करने का शानदार मौका होगा। हालांकि, फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि WWE द ब्लडलाइन को इस साल Survivor Series में होने जा रहे वॉरगेम्स मैच का हिस्सा बनाना चाहती है या नहीं।2- सैमी जेन को लंबे समय बाद किसी बड़े मैच का हिस्सा बनाने के लिए View this post on Instagram Instagram Postसैमी जेन को द ब्लडलाइन का हिस्सा बने काफी समय बीत चुका है और अब तक उन्होंने द ब्लडलाइन मेंबर के रूप में शानदार परफॉर्मेंस दी है। हालांकि, सैमी जेन को किसी बड़े मैच का हिस्सा बने काफी समय बीत चुका है। द ब्लडलाइन को इस साल Survivor Series में वॉरगेम्स मैच का हिस्सा बनाना सैमी जेन के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।देखा जाए तो इस मैच के Survivor Series के मेन इवेंट में होने की उम्मीद है। यही कारण है कि द ब्लडलाइन को इस मैच का हिस्सा बनाने पर सैमी जेन को मेन इवेंट में परफॉर्म करने का मौका मिलेगा। यही नहीं, सैमी जेन के पास इस मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर रोमन रेंस की नजरों में खुद की वैल्यू बढ़ाने का मौका होगा।1- इस मैच के जरिए द ब्लडलाइन के सभी दुश्मनों को साथ लाने के लिए View this post on Instagram Instagram PostWWE में इस वक्त ड्रू मैकइंटायर, मैट रिडल, केविन ओवेंस जैसे कई सुपरस्टार्स द ब्लडलाइन के दुश्मन बने हुए हैं। अगर रोमन रेंस के द ब्लडलाइन फैक्शन को इस साल Survivor Series में होने जा रहे मैच का हिस्सा बनाया जाता है तो इस मैच के जरिए द ब्लडलाइन के सभी दुश्मनों को एक साथ लाने का मौका होगा।देखा जाए तो वॉरगेम्स मैच के लिए द ब्लडलाइन के सभी दुश्मनों को एक साथ आते हुए देखना काफी शानदार पल होगा। अगर द ब्लडलाइन का वॉरगेम्स में उनके दुश्मनों के खिलाफ मैच बुक होता है तो इस मैच में दोनों टीम्स के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही फैंस को भी यह मैच काफी पसंद आ सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।