WWE: WWE में कुछ महीनों पहले ही ट्रिपल एच (Triple H) क्रिएटिव हेड बने हैं और उन्होंने लगातार सुधार दिखाया है। पहले से फैंस को शोज़ और इवेंट्स ज्यादा पसंद आ रहे हैं। साथ ही कई सारे पूर्व WWE सुपरस्टार्स ने वापसी की है। पिछले कुछ सालों में WWE ने ढेरों रेसलर्स को रिलीज किया है और ट्रिपल एच ने उनमें से कुछ को अपने साथ जोड़ा है। फैंस को इन स्टार्स की वापसी पसंद आई है और लगातार वापसी का सिलसिला जारी है। ऐसे में अभी भी कई ऐसे स्टार्स हैं जिनकी वापसी की उम्मीदें नज़र आ रही है। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE द्वारा रिलीज किए गए 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो 2022 के अंत से पहले वापसी कर सकते हैं। 4- पूर्व WWE सुपरस्टार चेल्सी ग्रीन CHELSEA GREEN@ImChelseaGreenHear me out… Megan Miller as the 5th member of the RAW survivor series team.3566202Hear me out… Megan Miller as the 5th member of the RAW survivor series team. https://t.co/LBY0yI9qCkचेल्सी ग्रीन को WWE ने अपने दूसरे बजट कट्स के दौरान रिलीज किया था। इस सुपरस्टार ने NXT में ज्यादा समय काम किया। उनके मेन रोस्टर करियर की शुरुआत ही हुई थी और उन्हें निकाल दिया गया। ग्रीन ने दूसरे प्रमोशन्स में जाकर शानदार काम किया और साबित किया कि वो विमेंस रेसलिंग की सबसे अच्छी स्टार्स में से एक हैं। हाल ही में बताया गया है कि ट्रिपल एच ने ग्रीन को एक बार फिर वापस लाने का निर्णय लिया है। अगर उनकी डील पूरी तरह से तय हो जाती है तो फिर आने वाले कुछ समय में पूर्व NXT सुपरस्टार का रिटर्न फैंस को देखने को मिल सकता है। वो किसी एपिसोड के दौरान ही सरप्राइज दे सकती हैं। 3- बो डैलस 𝐊𝐚𝐭𝐢𝐞@BeckySethCody4LBray Wyatt vs Uncle Howdy (Bo Dallas)1Bray Wyatt vs Uncle Howdy (Bo Dallas) https://t.co/Z1OX0a051cबो डैलस के रिटर्न को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है। ब्रे वायट की Extreme Rules 2022 में वापसी देखने को मिली थी और इसके बाद से फैंस का मानना है कि बो भी कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं। अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है लेकिन साल के अंत तक उनका रिटर्न देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि ब्रे वायट को इस समय अंकल हाउडी हैंडल कर रहे हैं। कई रिपोर्ट्स के अनुसार बो डैलस WWE में जल्द ही वापस आने वाले हैं और ऐसे में शायद वो मास्क के पीछे छुपे हुए सुपरस्टार हो सकते हैं। इसका खुलासा आने वाले कुछ हफ्तों में देखने को मिल सकता है। 2- मैट कार्डोना Matt Cardona@TheMattCardonaYou’re right. I’m #13 on the #PWI500. I should be #1!!! twitter.com/wrestlereview4…WrestleReview4U@WrestleReview4U@thetribalgeek @TheMattCardona Absolutely, Underrated as Hell!944@thetribalgeek @TheMattCardona Absolutely, Underrated as Hell! https://t.co/uFot4VgYuRYou’re right. I’m #13 on the #PWI500. I should be #1!!! twitter.com/wrestlereview4…मैट कार्डोना को WWE में ज़ैक रायडर के नाम से जाना जाता है। आपको बता दें कि मैट ने WWE से जाने के बाद मुख्य रूप से ज्यादा सफलता हासिल की है और साबित कर दिया है कि वो टॉप पर रहना डिजर्व करते हैं। यह चीज़ शायद ट्रिपल एच ने भी नोटिस की है। वो चेल्सी ग्रीन के साथ रिलेशनशिप में हैं। ग्रीन की वापसी की खबरों के दौरान बताया जा रहा था कि मैट भी रिटर्न कर सकते हैं। इस दौरान कार्डोना ने लगातार कई ट्वीट्स करते हुए संकेत दिए थे। ऐसे में चांस हैं कि साल के अंत से पहले वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ WWE में रिटर्न करें। WWE उन्हें मेन रोस्टर पर बतौर कपल लाकर इस्तेमाल कर सकता है। 1- ब्रोंसन रिड Roman Reigns SZN 💥@reigns_eraPer Wrestling Observer, WWE has reportedly offered a new contract to Jonah (Bronson Reed)2128128Per Wrestling Observer, WWE has reportedly offered a new contract to Jonah (Bronson Reed) https://t.co/3mfPERSwFFब्रोंसन रिड को ट्रिपल एच के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार्स में गिना जाता है। जब द गेम हेल्थ कंडीशन की वजह से WWE से पूरी तरह दूर थे और इसी दौरान रिड को रिलीज कर दिया गया था। WWE से अचानक रिलीज के बाद ब्रोंसन निराश थे और उन्होंने फिर इंडिपेंडेंट सर्किट पर अपने असली नाम जोनाह से काम करना शुरू किया। कुछ हफ्तों पहले खबरें सामने आई थी और इस दौरान बताया गया था कि ट्रिपल एच ने खुद ब्रोंसन के सामने वापसी का ऑफर रख दिया है। अगर पूर्व NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन को द गेम का कॉन्ट्रैक्ट पसंद आता है, तो फिर जल्द ही उनकी वापसी हो सकती है। देखकर लग रहा है कि रिड इस ऑफर को स्वीकार कर लेंगे और आने वाले कुछ हफ्तों में उनका रिटर्न हो सकता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।