WWE Royal Rumble इवेंट की शुरूआत 1988 में हुई थी और इस इवेंट को रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच के इर्द-गिर्द बिल्ड किया जाता है। शुरूआत में केवल मेंस सुपरस्टार्स के लिए इस मैच का आयोजन कराया जाता था लेकिन साल 2018 से विमेंस सुपरस्टार्स के लिए भी इस मैच का आयोजन किया जाने लगा है। देखा जाए तो Royal Rumble मैच काफी खास होते हैं और यह मैच जीतने वाले अधिकतर सुपरस्टार्स WWE में टॉप स्टार बनने में कामयाब रहते हैं।बता दें, Royal Rumble मैच में इस बात का काफी महत्व होता है कि कोई सुपरस्टार किस नंबर पर मैच में एंट्री करने वाला है। देखा जाए तो इस मैच में आखिरी स्पॉट्स पर एंट्री करने वाले सुपरस्टार्स के मैच जीतने के ज्यादा चांस होते हैं। हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि इस मैच में शुरूआत में एंट्री करने वाले सुपरस्टार्स यह मैच नहीं जीत पाएंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 स्पॉट का जिक्र करने वाले हैं जिनपर एंट्री करते हुए WWE सुपरस्टार्स ने सबसे ज्यादा बार Royal Rumble मैच जीता है।4- WWE Royal Rumble मैच में 27वें नंबर पर एंट्री करके 4 बार सुपरस्टार्स जीत चुके हैंPsycho Candy Wrestling@CntrCultureWWEWho do you want to win the Rumble this year? #WWE #RoyalRumble #prowrestling #stonecold4:23 AM · Jan 22, 20183Who do you want to win the Rumble this year? #WWE #RoyalRumble #prowrestling #stonecold https://t.co/1b9PvOZkqdWWE Royal Rumble मैच में 27वें नंबर पर एंट्री करके सुपरस्टार्स सबसे ज्यादा 4 बार विजेता बने हैं। सबसे पहले बिग जॉन स्टड ने 1989 में 27वें एंट्री करते हुए इस मैच को जीता था। उन्होंने यह मैच जीतने के लिए टेड डिबियस को एलिमिनेट किया था और इस मैच में उनके द्वारा एलिमिनेट किये गए सुपरस्टार्स की संख्या 2 थी। इसके बाद 1993 में योकोजुना ने 27वें नंबर पर एंट्री करने के बाद कुल 7 एलिमिनेशन करते हुए यह मैच जीता था और यह मैच जीतने के लिए उन्होंने आखिर में रैंडी सैवेज को एलिमिनेट किया था।वहीं, 1994 में Royal Rumble मैच को दो सुपरस्टार्स ने जीता था। बता दें, इस मैच में लेक्स लूगर और ब्रेट हार्ट ने एक साथ एक-दूसरे को एलिमिनेट कर दिया था और इस वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स को इस मैच का संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया था। इस मैच में लेक्स लूगर ने 23वें नंबर जबकि ब्रेट हार्ट ने 27वें नंबर पर एंट्री की थी। आखिरी बार साल 2001 में 27 वें नंबर पर एंट्री करके किसी ने यह मैच जीता था। बता दें, स्टोन कोल्ड ने 27वें नंबर पर एंट्री करने के बाद केन को एलिमिनेट करते हुए मैच जीत लिया था और इस मैच में उन्होंने 3 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था।