WWE के साल के 4 सबसे बड़े इवेंट्स में समरस्लैम (SummerSlam) भी शामिल है और चंद दिनों बाद इस पीपीवी के 34वें संस्करण का आयोजन होने वाला है। SummerSlam 2021 के मैच कार्ड में अभी तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप, WWE चैंपियनशिप से लेकर रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस टाइटल मैचों को जोड़ा गया है।कार्ड लगभग पूरा हो चुका है, जिसमें रोमन रेंस (Roman Reigns), जॉन सीना (John Cena), ऐज (Edge) और गोल्डबर्ग (Goldberg) जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स रिंग में परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। मैचों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे इस साल का SummerSlam एक ऐतिहासिक इवेंट बनने वाला है।ये बात आपको चौंका सकती है कि SummerSlam 2021 में कई सुपरस्टार्स WWE में पहली बार आमने-सामने आ रहे होंगे, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो इससे पहले कई बार रिंग में मैच लड़ चुके हैं। इसलिए आइए जानते हैं उन WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो इस साल SummerSlam में पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ मैच लड़ेंगे, वहीं कुछ ऐसे जो पहले भी मैच लड़ चुके हैं।WWE में रोमन रेंस vs जॉन सीना - पहले भी हो चुका है#WWE #Summerslam 2021 Roman Reigns vs John Cena Moving Match Card! pic.twitter.com/rSKfM8ehiK— Abdul Wahab Khan (@wahabspeak) August 18, 2021जॉन सीना और रोमन रेंस अपने-अपने दौर में WWE के मुख्य सुपरस्टार रहे हैं। दोनों पहली बार Elimination Chamber 2013 के 6-मैन टैग टीम मैच में आमने-सामने आए थे, जिसमें द शील्ड ने जॉन सीना, रायबैक और शेमस की टीम को हराया था। वहीं उनका पहला सिंगल्स मैच WWE No Mercy 2017 में हुआ, जिसमें रेंस ने जीत हासिल की थी।Roman reigns vs john Cena at no mercy 2017 pic.twitter.com/HADfB4CjfU— Dontay26 (@lray1678) August 26, 2020No Mercy 2017 से पूर्व दोनों के बीच कई शानदार प्रोमो बैटल हुए थे, जिसमें द चैंप ने रेंस की प्रोमो स्किल्स का खूब मजाक बनाया था। मगर अब स्थिति बदल चुकी है क्योंकि हील टर्न लेने के बाद ट्राइबल चीफ की प्रोमो स्किल्स में अविश्वसनीय सुधार देखा गया है। इसके अलावा दोनों 2017 में एक MSG शो में भी आमने-सामने आए थे, जिसमें रेंस ने सीना को हराकर अपने WWE आईसी टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।