Superstars Who Can Fill Spot of Roman Reigns on SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में रोमन रेंस नज़र नहीं आए और उन्हें आने वाले किसी शो के लिए एडवर्टाइज नहीं किया जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि असली ट्राइबल चीफ इस समय ब्रेक पर हैं। कई लोगों को यह चीज़ शायद पसंद नहीं आएगी और SmackDown को जरूर उनकी कमी खलेगी।रोमन रेंस की जगह लेना बहुत ज्यादा मुश्किल है लेकिन थोड़े समय के लिए उनकी जगह को अन्य स्टार्स द्वारा जरूर पूरा किया जा सकता है। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जो यह काम कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 4 स्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो SmackDown में आकर रोमन रेंस की कमी पूरी कर सकते हैं।4- WWE SmackDown में रैंडी ऑर्टन वापस आकर स्टार पावर बढ़ा सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE SummerSlam 2024 के बाद रैंडी ऑर्टन ने Raw में कदम रखा और अभी वो उसी शो में नज़र आ रहे हैं। Bash in Berlin में वो गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करते हुए दिखाई देंगे। इस मैच में शर्त है कि अगर रैंडी की जीत हुई, तो वो Raw में आ जाएंगे और गुंथर को SmackDown में भेज दिया जाएगा। हालांकि, ऑर्टन अगर हार गए, तो वो SmackDown में दोबारा चले जाएंगे।Bash in Berlin में गुंथर किसी तरह से जीत दर्ज करते हुए वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रिटेन रख सकते हैं। इसके बाद WWE द्वारा रैंडी को SmackDown में दोबारा भेजा जा सकता है। वो यहां रोमन की गैरमौजूदगी में शो की स्टार पावर बढ़ा सकते हैं। इससे कंपनी को अपनी व्यूअरशिप मेंटेन रखने में बहुत हद तक मदद मिलेगी।2&3- पॉल हेमन और जिमी उसो WWE SmackDown में आकर ब्लडलाइन के साथ स्टोरीलाइन आगे बढ़ा सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस की गैरमौजूदगी में ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन का मोमेंटम जारी रखने के लिए पॉल हेमन और जिमी उसो को वापस लाना अच्छा फैसला होगा। जिमी और पॉल दोनों को सोलो सिकोआ ने हमला करके फैक्शन से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। हेमन आने वाले समय में वापसी करते हुए रोमन रेंस को लेकर अपडेट दे सकते हैं और नए ब्लडलाइन के खिलाफ जंग का ऐलान कर सकते हैं।इसी बीच वो जिमी उसो को अपने साथ ला सकते हैं। रोमन की तरह ही जिमी भी नए ब्लडलाइन के खिलाफ खड़े हो सकते हैं। जे उसो को Raw में सिंगल्स स्टार के रूप में चमकने का मौका मिल रहा है। SmackDown में जिमी, रोमन की कमी पूरी करते हुए ब्लडलाइन के खिलाफ दुश्मनी को जारी रख सकते हैं। इससे स्टोरीलाइन का मोमेंटम खत्म नहीं होगा और रोमन रेंस वापसी के बाद अपनी फ्यूड को आसानी से जारी रख पाएंगे। इसमें जिमी और हेमन से उन्हें साथ मिल सकता है।1- द रॉक WWE SmackDown में आकर ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन संभाल सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postद रॉक ने कुछ महीनों पहले बतौर हील अपने काम से यह चीज़ साबित कर दी थी कि उनके पास अभी भी फैंस को एंटरटेन करने और लॉन्ग टर्म स्टोरीटेलिंग दिखाने का दम है। कई लोगों को लगता है कि ब्लडलाइन में आए बदलाव और सोलो सिकोआ को नए ट्राइबल चीफ के रूप में आगे आने के लिए द रॉक ने प्रोत्साहित किया है। सोलो ने हालिया SmackDown में कहा था कि उन्होंने रोमन रेंस नाम की समस्या को खत्म कर दिया है।अब वो इस चीज़ का सेलिब्रेशन कर सकते हैं और उनका साथ देने के लिए द रॉक आ सकते हैं। ग्रेट वन के आने से रोमन की कमी जरूर पूरी को जाएगी। फाइनल बॉस बता सकते हैं कि उन्होंने ही सोलो सिकोआ को ब्लडलाइन पर कब्जा करने के लिए प्रेरित किया था। रॉक इसी के साथ नए ग्रुप के फाइनल बॉस की भूमिका निभा सकते हैं। रोमन की गैरमौजूदगी में रॉक को स्टोरीलाइन संभालते हुए देखना खास रहेगा।