First Time Ever Matches for Roman Reigns 2025: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) अगले साल (रॉ) Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में पहली बार सोलो सिकोआ से मैच लड़ने वाले हैं। ट्राइबल कॉम्बैट के तहत होने वाले इस मुकाबले के अलावा ऐसे कई रेसलर्स हैं, जिन्होंने अब तक असली ट्राइबल चीफ के साथ मैच नहीं लड़ा है। इसमें द रॉक भी शामिल हैं। इस आर्टिकल में हम आपको द रॉक के अलावा उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनसे 2025 में रोमन रेंस का WWE में पहली बार मैच हो सकता है।#4 ब्रॉन्सन रीड 2025 में WWE दिग्गज रोमन रेंस के लिए बढ़िया विरोधी हो सकते हैंब्रॉन्सन रीड ने Survivor Series 2024 में हुए मेंस WarGames मैच के दौरान रोमन रेंस का करियर खत्म करने वाली सुनामी लगाई थी। इसी प्रयास में वह खुद को चोटिल कर बैठे थे और अभी रिंग से दूर हैं। वह वापसी करने पर उसी तरह से स्टोरी शुरू कर सकते हैं, बस फर्क यह होगा कि इस बार किसी ग्रुप का हिस्सा होने की बजाय रीड इसको सिंगल्स मैच के रूप में कर सकते हैं। इस स्टोरी से ना सिर्फ ऑस्ट्रेलियन सुपरस्टार का करियर आगे बढ़ेगा, बल्कि वह बढ़िया मुकाबले करके खुद को साबित कर सकते हैं।#3 ब्रॉन ब्रेकर के लिए रोमन रेंस से 2025 में WWE में मुकाबला करना फायदेमंद हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन ब्रेकर का स्पीयर किसी भी रेसलर की हालत खराब करने के लिए काफी है। WWE के फैंस जानते हैं कि यह रोमन रेंस का भी एक खास मूव है। अगर WWE किसी तरह से मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और असली ट्राइबल चीफ को एक स्टोरी का हिस्सा बना लेती है, तो उससे 2025 में पूर्व NXT चैंपियन के करियर की गाड़ी और तेज हो जाएगी। एक तरीका तो यह है कि पॉल हेमन ही इस मुकाबले का प्रयास करें या फिर WWE कोई ऐसी स्थिति बनाए कि इन दो ताकतवर रेसलर्स का आमना-सामना हो जाए।#2 जेकब फाटू और रोमन रेंस के बीच 2025 में एक सिंगल्स WWE मैच कमाल कर सकता है16 अगस्त 2024 को जब WWE SmackDown में रोमन रेंस, सोलो सिकोआ और उनकी ब्लडलाइन की हालत खराब कर रहे थे, तो उस समय जेकब फाटू ने आकर उन्हें धूल चटाई थी। जेकब यह दिखा चुके हैं कि उनके पास ताकत और सहनशक्ति बहुत है और वह असली ट्राइबल चीफ के लिए मुश्किल का सबब बन सकते हैं। WWE अगर चाहे तो ट्राइबल कॉम्बैट मैच में सोलो सिकोआ की हार के बाद इस मुकाबले की स्टोरी शुरू कर सकती है। सोलो अपने इन्फोर्सर को कह सकते हैं, कि वह उनकी हार का बदला लें। इसके बाद रोमन रेंस vs जेकब फाटू मैच अद्भुत होगा।#1 वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के साथ 2025 में WWE दिग्गज रोमन रेंस का मुकाबला शानदार हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postगुंथर ने SummerSlam 2024 में डेमियन प्रीस्ट को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद से वह डॉमिनेट कर रहे हैं। ऑस्ट्रियन सुपरस्टार के काम ने उन्हें एक ताकतवर रेसलर दिखाया है। WWE ने अगर गुंथर को चैंपियन बनाए रखा और तब तक रोमन रेंस, द ब्लडलाइन के साथ अपनी स्टोरी को खत्म कर पाए, तो उसके बाद दोनों के बीच मैच 2025 की हाइलाइट बन सकता है। जब गुंथर के चॉप्स का सामना रोमन रेंस के स्पीयर और सुपरमैन पंच से होगा तो धमाल मचना तय है।