WWE यूनिवर्स इस समय Draft 2021 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है क्योंकि 1 से 4 अक्टूबर तक चलने वाले ड्राफ्ट में फैंस को पता चल जाएगा कि उनके पसंदीदा रेसलर्स अगले एक साल किस ब्रांड में परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और रोमन रेंस (Roman Reigns) समेत कई बड़े सुपरस्टार्स इस ड्राफ्ट में सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र होंगे।ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो अभी जिस ब्रांड में काम कर रहे हैं, उन्हें वहां शानदार मोमेंटम प्राप्त है। इसलिए उनके दूसरे ब्रांड में जाने की संभावनाएं बहुत कम हो जाती हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 बड़े सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे जिन्हें शायद WWE Draft 2021 में दूसरे ब्रांड में नहीं भेजा जाएगा।4)WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्सWWE@WWEPHENOMENAL CHAOS!@AJStylesOrg#WWERaw8:29 AM · Sep 7, 20211032214PHENOMENAL CHAOS!@AJStylesOrg#WWERaw https://t.co/NemzZB5aYtएजे स्टाइल्स साल 2016 में WWE में आने से पहले ही प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमा चुके थे। अभी विंस मैकमैहन के प्रोमोशन में काम करते हुए उन्हें 5 साल हुए हैं और इतने कम समय में वो ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। स्टाइल्स किसी भी किरदार में सफलता हासिल करने की काबिलियत रखते हैं और यहां तक कि उनका टैग टीम सुपरस्टार के तौर पर भी प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।आपको याद दिला दें कि साल 2019 में पॉल हेमन को कुछ समय के लिए Raw एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का पद सौंपा गया था, लेकिन कुछ समय बाद ही उन्हें SmackDown में भेज दिया गया था। उस समय कहा गया था कि हेमन के ब्लू ब्रांड में जाने के पीछे का एक कारण स्टाइल्स भी हैं।WWE@WWEMore PHENOMENAL than ever!@AJStylesOrg#WWERaw8:25 AM · Aug 24, 20211286233More PHENOMENAL than ever!@AJStylesOrg#WWERaw https://t.co/VW4FKEyivDहेमन अभी रेंस के एडवोकेट हैं, जो SmackDown में परफॉर्म करते हैं। उस दृष्टि से स्टाइल्स का ब्लू ब्रांड में आना तभी संभव है जब रेंस को Raw में भेजा जाता है। मगर SmackDown को WWE अपने नंबर-1 शो के रूप में देखती है और जाहिर तौर पर कंपनी अपने सबसे बड़े सुपरस्टार को नंबर-1 शो में ही रखना चाहेगी।