4 सुपरस्टार्स जिन्होंने Roman Reigns की WWE से गैरमौजूदगी में उनकी कमी महसूस नहीं होने दी है

Ujjaval
रोमन रेंस अभी एक्शन से बाहर हैं (Photo: WWE.com)
रोमन रेंस अभी एक्शन से बाहर हैं (Photo: WWE.com)

Stars Not Let Feel Roman Reigns Absence: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) के बाद से ही रोमन रेंस (Roman Reigns) एक्शन से बाहर हैं। इस इवेंट में मेंस रंबल मुकाबले के दौरान रोमन रेंस पर एलिमिनेशन के बाद सैथ रॉलिंस ने जबरदस्त तरीके से हमला किया था। इसी के चलते असली ट्राइबल चीफ चोटिल हो गए और WWE ने ऐलान किया कि रेंस अनिश्चित समय के लिए बाहर हो गए। अब तक रोमन रेंस नज़र नहीं आए हैं लेकिन उनकी कमी उतनी ज्यादा महसूस नहीं हो रही है। इसका श्रेय WWE और कुछ महत्वपूर्ण सुपरस्टार्स के प्रदर्शन को जाता है। इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने रोमन रेंस की WWE से गैरमौजूदगी में कमी महसूस नहीं होने दी है।

Ad

4- WWE में रोमन रेंस के बाहर होने पर सैथ रॉलिंस ने शानदार काम किया है

Ad

रोमन रेंस के बाहर होने से सैथ रॉलिंस को सबसे ज्यादा लाइमलाइट मिली है। वो Raw में कुछ अच्छे प्रोमो कट करते हुए नज़र आए हैं। इसी बीच उन्होंने रोमन रेंस पर भी निशाना साधा। मेंस Elimination Chamber मैच में सैथ ने हिस्सा लिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया। सैथ ने मुकाबले के अंत और जॉन सीना की जीत में अहम किरदार निभाया। इस वजह से भी वो चर्चा का विषय बने और सीएम पंक के साथ उनकी स्टोरी काफी तेजी से हाइप हो रही है। सैथ ने रोमन की कमी महसूस नहीं होने दी है और बता दिया है कि उन्हें विजनरी क्यों कहा जाता है।

3- WWE में रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में जेकब फाटू धमाल मचा रहे हैं

Ad

जेकब फाटू मौजूदा समय में WWE के SmackDown ब्रांड का अहम हिस्सा बन गए हैं। Royal Rumble मैच में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद वो ब्लू ब्रांड में भी बवाल मचा रहे हैं। भले ही उन्हें कुछ महत्वपूर्ण मैचों में हार मिली है लेकिन इन-रिंग एक्शन के मामले में वो डॉमिनेट कर रहे हैं। इसके साथ ही सोलो सिकोआ के साथ स्टोरीलाइन एंगल ने उन्हें चर्चा का विषय बनाया हुआ है। हालिया SmackDown में भी देखा गया था कि जेकब फाटू को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खतरनाक हमले से कोई असर नहीं हुआ। रोमन की गैरमौजूदगी में जेकब ने लगातार प्रभावित किया है और इसी के चलते उनकी तारीफ जरूर बनती है।

2- WWE दिग्गज सीएम पंक ने अपने काम से रोमन रेंस की कमी महसूस नहीं होने दी

Ad

सीएम पंक ने 2025 में सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। पंक फुल-टाइमर के तौर पर काम कर रहे हैं और लगातार उनकी अपीयरेंस देखने को मिल रही है। इसी बीच रोमन के एक्शन से बाहर होने के बाद से बेस्ट इन द वर्ल्ड ने अपने प्रोमो सैगमेंट द्वारा जबरदस्त हाइप बनाई है और उनकी सैथ रॉलिंस के साथ दुश्मनी चर्चा का विषय रही है। पंक ने मेंस Elimination Chamber में भी तगड़ा प्रदर्शन किया था। इसी बीच पंक की हालिया Raw में कट किए गए प्रोमो के चलते खूब तारीफ हुई थी। साफ तौर पर रोमन की गैरमौजूदगी में पंक ने प्रभावित किया है।

1- WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में अच्छा काम किया है

रोमन रेंस के बाहर होने के बाद से कोडी रोड्स पर सबसे ज्यादा भार बढ़ गया है। वो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन हैं और वो SmackDown के मुख्य फेस हैं। Royal Rumble 2025 के बाद कोडी रोड्स ने जे उसो के साथ एक जबरदस्त प्रोमो कट किया और वो नए ब्लडलाइन के खिलाफ लड़ते हुए भी दिखाई दिए। रोमन इसी बीच द रॉक के साथ हुए सैगमेंट के कारण चर्चा का विषय बने और Elimination Chamber में जॉन सीना के हील टर्न से बड़ी दुश्मनी शुरू हुई है। रोड्स ने इसी बीच अपनी स्टोरी से रोमन की कमी महसूस नहीं होने दी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications