WWE डे 1 (Day 1) पीपीवी काफी नजदीक आ चुका है और इस पीपीवी के आयोजन में कुछ ही दिन रह गए हैं। बता दें, इस पीपीवी का बिल्ड-अप भी समाप्त हो चुका है लेकिन Day 1 के बिल्ड-अप का उम्मीद के मुताबिक अंत नहीं हो पाया। इस पीपीवी के लिए कुल 7 मैचों का ऐलान किया गया है। Day 1 के मैच कार्ड में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), WWE चैंपियनशिप फेटल 4वे मैच जैसे कुछ बड़े मैच शामिल हैं।यह कारण है कि फैंस Day 1 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि यह शानदार पीपीवी साबित हो सकता है। हालांकि, Day 1 में कुछ बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेने जा रहे हैं लेकिन अभी भी कई ऐसे दिग्गज सुपरस्टार्स हैं जिन्हें इस पीपीवी के मैच कार्ड में जगह नहीं दी गई। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे ही बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले जिन्हें WWE Day 1 के मैच कार्ड में जगह नहीं मिली।4- WWE Day 1 के मैच कार्ड में एजे स्टाइल्स को जगह नहीं मिली View this post on Instagram Instagram PostWWE Day 1 के मैच कार्ड में एजे स्टाइल्स जैसे बड़े सुपरस्टार को जगह जगह नहीं मिली है। हालांकि, कंपनी के पास एजे स्टाइल्स को इस पीपीवी के मैच कार्ड में शामिल करने का शानदार मौका था। बता दें, हाल ही में स्टाइल्स, ओमोस से अलग हो गए थे और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान मैच होना था लेकिन यह मैच नहीं हो पाया था।खबर है कि Raw के टेपिंग्स से पहले ही ओमोस को घर भेज दिया गया था और यही वजह है कि यह मैच नहीं हो पाया था। हालांकि, अगर ओमोस पूरी तरह स्वस्थ हैं तो Day 1 में स्टाइल्स के खिलाफ उनका मैच बुक किया जाना शानदार साबित हो सकता था। ऐसा लग रहा है कि स्टाइल्स ने ओमोस से अलग होने के बाद बेबीफेस टर्न ले लिया है और ओमोस की अनुपस्थिति में वो Raw में अपोलो क्रूज का सामना करते हुए दिखाई दिए थे। इस मैच में स्टाइल्स, अपोलो क्रूज को हराने में कामयाब रहे थे।